Youtube live mobile se kaise kare ! Youtube live Dashboard

Youtube Live मोबाइल से कैसे करें दोस्तों जैसे आपका Youtube पर Channel है ! और वीडियो बनाकर Upload करते है अगर आप Youtube Live करना चाहते है ! और आप Youtube Live नही कर पा रहे है क्योंकि Youtube पर Rule है  ! अगर आपके Subscriber 1k नही है तो आप Youtube पर Live नही कर सकते !

Youtube Live Mobile/Pc से कैसे करें 

अगर आपके 1k Subscriber हो गए है और आप Youtube Face Live नही करना चाहते ! आप Screen Live Chat के साथ करना चाहते है ! तो यह सब कैसे कर सकते है आज की इस Post में आपको बताऊंगा।

दोस्तों सबसे पहले हमें Chrome Browser ओपेन करना है ! चलिए Chrome Browser को Open कर लेते हैं,
हमे यहाँ पे Search करना होगा Youtube.com मैं Search कर लेता हूँ ! दोस्तों फिर देखिए Youtube Open हो गया है दोस्तों अगर आप Youtube पर Log in नही है तो पहले Log in कर लेते है !
अपनी Profile या Logo जो भी हो वहाँ पे Click करना है ! यहां पे आपको Channel का नाम Show होगा और आपके Subscriber Show करेंगे !

Live Streaming कैसे करते हैं 

एक और Option Show होगा Creater Studio यहां पे Click करके इसे Open कर लेना है ! फिर यहाँ पे Dashboard , Video Manger , Live Streaming इसी तरह बहुत सारे Option शो करँगे ! हमे Live Streaming पे Click करना है ! दोस्तों open होने के बाद आपको यहां पे Titel डालने का Option शो करेगा आपको सबसे पहले अपना Titel लिखना है ! और नीचे आपको Description का Option Show होगा अपना Description लिख लेना है !

नीचे Category का Option होगा अपनी Category Select कर लेना है !
और दोस्तों ऊपर की तरफ Thumbnail का Option शो होगा ! अपना Thumbnail यहां से Select कर लीजिए अगर पहले से Thumbnail Select है तो आपको यहां से Thumbnail चेंज भी कर सकते हो ! उसको बाद नीचे तरफ Save को Option होगा इसे सेव कर लेना है !

अब आपको बताता हूँ Youtube Live कैसे कर सकते हैं

 

है दोस्तों फिर हमें Browser ओपेन करना है आप लोग कोई भी Browser Open कर सकते है ! हमे यहाँ पे Du Recorder सर्च कर लेना है ! दोस्तों जो फिर Website Show होगी Apk Pure वही वाली Website पर Click करके Open कर लेना है ! और दोस्तों हमे यहां से Du Recoder Apk File को Download कर लेना , दोस्तों यह सिर्फ 17Mb की Application है !

दोस्तों यह Application आपको Play store पे नही मिलेगा ! आप लोग इसी तरह Download कर पायँगे ! दोस्तों पहले इसे आप Download कर लीजिए फिर Install कर लीजिए ! दोस्तों चलिये आपको बताता हूँ  ! Live कैसे कर सकते है !

Du Recorder की सभी जानकारी 

हमें फिर Du Recorder Application को Open कर लेना है ! और फिर Settings वाले Option पे चलते है ! आप यहाँ से अपनी सेटिंग्स को change कर सकते है ! और यहां से आप Du Recorder Watermark को हटा दीजिये Watermark को Disable कर दीजिए।
फिर यहां से Back आना है Application से बाहर नही जाना है और जो Live का Option है ! उस पर Click करके Open करना और सबसे नीचे Option है Live का वहाँ पर Click कर देना है ! दोस्तों यहां पर काफी सारे Option Show हो रहे है ! जैसे Youtube, Facebook, Twitter यह सभी से आप Live कर सकते दोस्तों जैसे हमे Youtube से Live करना है तो Youtube पर Click करना है।

और फिर Options Show हो रहा है Choose an account जिस भी Id से आप Live करना चाहते है ! पहले उसे यहां पर Login कर लीजिए,दोस्तों फिर जो भी Option ओपेन होगा Ok कर देना है ! फिर Du Recorder कुछ परमिशन मांगेगा सभी को Allow कर देना है ! दोस्तों फिर Option ओपेन होगा आप यहाँ से जो भी Title डालना चाहते है ! उसे भी डाल सकते है और Description में जो भी लिखना चाहते है उसे भी लिख सकते है ! और Public वाले option को Public ही रहने दीजिए !

Youtube Live Start कैसे करें 

यहाँ से जो भी Category रखना चाहते है उसे भी Change कर सकते है ! और सबसे नीचे Option है Start का Start पे Click कर देना है ! और जो भी Option Show होगा उसे Confirm कर देना है ! दोस्तों फिर देखिए आपकी Youtube Live Start हो जायेगी फिर यहाँ से back जाना है Youtube Application को Open करना है !

Youtube पर अपना Profile पर click करिये फिर Your Channel option पर Click करिये ! दोस्तों यहां पर देखिये जो आपकी Live चल रही है यहां पे Show करेगी ! Live वाले पर Click करके Open कर लेना है और जो Live चल रही है उसे Pause कर देना है ! और नीचे देखिये जो जो Comment आ रहे है सभी Comment शो हो रहे है आप इन्हें पढ़ पढ़कर Reply दे सकते है ! इसी तरह आप लोग Screen Live कर सकते हो ! दोस्तों जैसे आप इसी से Face Live करना चाहते है तो कैसे कर सकते है चलिये आपको बताता हूँ।

दोस्तों जो Side में Option शो हो रहा होगा Du Recorder का वहां Settings पर Click करना है ! जो Camera का Option Show हो रहा है ! यह अभी देखिये Off है जैसे ही आप इसे On कर देंगे Face Live Start हो जायेगी ! दोस्तों इसी तरह आप लोग बिना 1k Subscriber के Live कर सकते है ! दोस्तों यह मेरी जानकारी आपको कैसी लगी Comment करके बता सकते हो ! और इस Post को ज्यादा से ज्यादा लोंगो तक Share भी करिये।

Leave a Reply

%d bloggers like this: