WhatsApp Video Call Face Beauty Kaise Kare | How to on face beauty
WhatsApp Video Call Face Beauty Kaise Kare ! हेलो दोस्तों अगर हम बात करें ! आज से 20 साल पहले की ! तो आज से 20 साल पहले तक Call पर भी बात करना मुश्किल हुआ करता था ! लेकिन Technology इतनी ज्यादा Developed हो गई है ! जिसके कारण अब हम आप एक दूसरे को देखते हुए बात करते हैं ! इसे Video Call कहा जाता है ! वैसे Video Call करने के लिए कई सारे Play Store पर मौजूद है ! लेकिन आज भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय WhatsApp है !
क्योंकि WhatsApp के जरिए Video Call के साथ-साथ आप काफी कुछ कर सकते हैं ! Video Call के लिए आपको एक Seperate अलग से App जरूरत नहीं पड़ती है ! दोस्तों Video Call पर बात करते हो ! तो आप चाहते हैं कि जिस से भी आप बात करें ! उसको आपका चेहरा सुंदर दिखे ! ऐसे में आपको Face Beauty की जरूरत होती है ! क्या आप को पता है WhatsApp Video Call Face Beauty Kaise Kare !
WhatsApp Video Call Face Beauty Kaise Kare
दोस्तों आप अपने WhatsApp एप्लीकेशन को Open कर लीजिए ! इसके Open होने के बाद आपके सामने जितने भी Chats है ! वह खुल जाएंगे ! इसमें आपको जिस Chat को Video Call करना है ! उस पर क्लिक कर दीजिए ! जैसे उस Chat पर क्लिक करेंगे ! आपको ऊपर की तरफ वीडियो का Icon देखने को मिल जाएगा ! वीडियो के Icon पर क्लिक करते ही ! आप उस व्यक्ति को Video Call कर पाएंगे !

Video Call लगने के बाद आप को दिख रहा होगा ! नीचे की तरफ बीच में रेड मार्क जिसकी मदद से आप इस Video Call को कट कर सकते हैं ! उसके बगल में म्यूट और उसके ठीक बाई तरफ आपको स्पीकर का Logo दिख रहा होगा ! जिसकी वजह से आप स्पीकर On कर सकते हैं ! और दूसरे की मदद से आप Mute कर देंगे ! तो आपकी आवाज सामने वाले तक नहीं पहुंचेगी ! लेकिन यहां पर आपको कहीं भी ऐसा कोई Option नहीं दिख रहा होगा ! जिसकी वजह से आप Face Beauty On कर सके ! और आपका चेहरा सामने वाले को अलग ही दिखाई देने लगे ! दोस्तों एक बहुत ही आसान तरीके की मदद से आप ऐसा कर पाएंगे ! इसके लिए आपको किसी भी External Application की जरूरत नहीं पड़ने वाली है ! आसानी से आप अपने फोन के Setting के द्वारा ही कर सकते हैं !
तो आप किस तरीके से अपने फोन की Setting में क्या क्या बदलाव करेंगे ! जिससे कि आप Face Beauty Enable कर पाएंगे ! इस बारे में मैं आगे आपको बताने वाला हूं ! तो अंत तक इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे ! ताकि आपको पता चल सके की WhatsApp Video Call Face Beauty Kaise Kare !
Phone में WhatsApp Video Call Face Beauty Kaise Kare
दोस्तों सबसे पहले आपको WhatsApp एप्लीकेशन को Close कर देना है ! WhatsApp एप्लीकेशन को Close कर के अब आपको होम पेज पर आ जाना है ! अब आप अपने फोन के Setting को खोल लीजिये ! अब आप फोन के Setting में पहुंच गए होंगे ! फोन की Setting में आपको Shortcuts And Accessibility का Option देखने को मिल जाएगा ! जैसे ही आप Shortcuts And Accessibility पर Toch करेंगे ! कई सारे Option खुल जाएंगे ! यहां पर आपको फेस ब्यूटी Video Call देखने को मिलेगा !

अब आप जैसे ही फेस ब्यूटी वीडियो कॉल पर टच करेंगे ! दो Optionआ जाएंगे ! अगर आपके फोन में मैसेंजर है ! अगर आप के फोन में मैसेंजर नहीं है ! तो एक ही ऑप्शन आने वाला है ! WhatsApp पर आपको Click कर देना है ! जैसे व्हाट्सएप पर आप Click कर देंगे आपका WhatsApp पर Video Call पर फेस ब्यूटी On हो जाएगा ! अब आप अपना WhatsApp फिर से Open करिए ! जिस तरीके से मैं बताया ! उसी तरीके से आप किसी को भी वीडियो कॉल करके देखिए ! अब आपके फोन में फेस ब्यूटी का भी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा ! यहां से आप फेस ब्यूटी को WhatsApp Video Call के दौरान चालू या बंद कर सकते हैं !
इसे भी पढ़े :- Instagram Story Full Setting
निष्कर्ष
दोस्तों फेस ब्यूटी Video Call के जरिये ! आप आसानी से WhatsApp Video Call Face Beauty Enable कर पाएंगे ! वह भी WhatsApp पर या मैसेंजर पर कहीं पर भी ! अपना Video Call फेस ब्यूटी Enable कर पाएंगे ! इसके अलावा आपके मोबाइल में कोई और भी Video Call वाला ऐप है ! तो उसमें भी आप Face Beauty Enable कर पाएंगे !