WhatsApp Status Par Full Video Kaise lagaye | Full Video On Status

WhatsApp Status Par Full Video Kaise lagaye ! हेलो दोस्तों WhatsApp का प्रयोग तो आप करते ही हैं !  कोई भी बात अपनों को बताने के लोग स्टेटस का प्रयोग करते हैं ! ऐसे में कुछ Videos ऐसे होते हैं ! जो 30 सेकंड से ज्यादा होते हैं ! ऐसे स्टेटस को एक बार में लगाना WhatsApp पर Possible नहीं है ! लेकिन Article के जरिये मैं आपको वो सिखाऊंगा! जिसकी मदद से आप 30 सेकंड से ज्यादा के स्टेटस भी लगा पाएंगे ! मैं  Apps के बारे में बताने वाला हूं ! जिसकी मदद से आप 30 Sec से ज्यादा के Videos व्हाट्सएप पर लगा पाएंगे !

 

WhatsApp Status Par Full Video Kaise lagaye

 

दोस्तों आज के समय में WhatsApp ने पूरी Generation को बदल कर रख दिया है ! इसकी वजह से आज के समय में आप स्टेटस भी Update कर पा रहे हैं ! स्टेटस से लोग आपके बारे में जान पाते हैं ! कि इस वक्त आप किस मूड में है ! या आप इस वक्त किस जगह पर है ! ऐसे में आप Videos का भी प्रयोग जरूर करते हैं ! स्टेटस लगाने के लिए इसमें कुछ Videos काफी बड़े होते हैं ! जिन्हें एक बार में स्टेटस लगाने के लिए हमें उसे बार-बार Cut करना पड़ता है ! जरूरी नहीं कि वह Videos बार-बार सही तरीके से Trim हो ! जिसकी वजह से हो सकता है ! कि कुछ Lines Video की छूट जाए !

WhatsApp Par Full Video Status Kaise Lagaye

एक बात मैं आपको Confirm कर देना चाहता हूं ! कि WharsApp में किसी भी तरीके से 30 सेकंड से ज्यादा का Video ! एक बार में लगाना Possible नहीं है ! लेकिन आप उस Video को Trim कर करके बार बार लगा सकते हैं ! लेकिन हर बार जरूरी नहीं ! कि आपके द्वारा लगाया गया Video पूरा आ रहा हो ! देखिए यदि कोई App यह दावा करता है ! कि वह WhatsApp पर 30 सेकंड से ज्यादा का वीडियो एक बार में लगा सकता है ! यह बिल्कुल झूठ है ! यह तभी संभव है ! जब WhatsApp एप्लीकेशन में कोई ऐसा Update आए ! जिसके जरिए Status का Time बढ़ाकर 30 सेकंड से कुछ और कर दिया जाए ! तब यह Possible हो पाएगा !

किस तरीके से आप Status को बिना काटे लगा सकते हैं ! आपको इस Status को काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! यह अपने आप Trim हो जाएगा ! WhatsApp Status Par Full Video Kaise Lagaye ! यह जानने के लिए आप इस Article में अंत तक बने रहे !

 

WhatsApp Status Par Full Video Kaise Lagaye करने का तरीका

 

WhatsApp Status Par Full Video लगाने के लिए ! सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक को Touch कर देना है !

इसके बाद आपके मोबाइल फोन में यह App आ जाएगा ! एक बात ध्यान देना है ! फिर से मैं आपको बताना चाहूंगा ! कि इस Application की मदद से आपका जो WhatsApp Status है ! ऐसा नहीं है कि वह 30 Sec से बढ़कर कुछ और हो जाएगा ! वह Time 30 Sec का ही रहेगा ! लेकिन आपको इसे बार-बार Cut करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! Application Videos को 30 सेकंड में Divide कर देगा ! और आप यहां से आसानी से उसे WhatsApp पर Send सकते हैं ! यह सब आपको कैसे करना है ! इस पूरे Process को मैं आगे आपको विस्तार में समझाने वाला हूं !

 

Process

इस Application को खोल लेना है ! Application को खोलने के बाद में आपको जो Mobile Screen दिख रहा होगा ! उसको Allow करना होगा ! जो भी Permission इसमें मांगी जाए ! उसे आपको Allow कर देना है ! जैसे आप Allow करेंगे ! आपके सामने चार Options दिख रहे होंगे ! जिस में सबसे पहला Upload Status का होगा ! इस पर जैसे ही Touch करेंगे ! आपके सामने वह सारी Videos आ जाएंगे ! जो आपके फोन में मौजूद है !

WhatsApp Par Full Video Status Kaise Lagaye

अब आपको किसी भी वीडियो को चुन लेना है ! मान लीजिए अगर आपने 2 मिनट का कोई एक वीडियो चुन लिया ! अब आपको इस वीडियो पर क्लिक करना है ! तो ठीक दाएं तरफ ऊपर Share का ऑप्शन आ जाएगा ! यहां से आप को WhatsApp पर Share कर कर देना है ! आप इसे WhatsApp पर Share करेंगे ! अब वीडियो 30 30 सेकंड में बट जाएगा ! यह चार स्टेटस आपके फोन में Upload हो जाएगा !

 

अन्य उपयोग

 

इस Option के ठीक नीचे आपको तीन और Option मिल जाएंगे ! जिसमें दूसरा Option है ! Download Status का इसके अलावा MP3 Converter और अंत में Settings का Option है ! आप Download Status पर Touch करके यहां से आपके फोन में जिन्होंने भी Status लगाया है ! आपको उनमें से कोई भी Status पसंद आता है ! तो उसे Download कर सकते हैं !

 

इसे भी पढ़े :- WhatsApp Par Style Me Kaise Likhe

इसके अलावा MP3 Converter में जैसे आप चाहेंगे ! तो यहां पर आपको वीडियो का Option देखने को मिल जाएगा ! जैसे इसको क्लिक करेंगे तो आपके सामने सारी Videos आ जाएंगे ! उनमें से किसी भी वीडियो को MP3 में Convert कर सकते हैं ! केवल आपको उस वीडियो को क्लिक करना है ! और Convert To MP3 पर क्लिक कर देना है ! जैसे आप Click करेंगे वह वीडियो MP3 में Convert हो जाएगा ! उम्मीद है ऊपर बताइ जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी !
धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: