WhatsApp Ringtone Change Kaise Kare ! Change Ringtone on WhatsApp

WhatsApp Ringtone Change कैसे करें ! आपके पास WhatsApp पर कोई कॉल करता है ! तो Music सुनाई देता है ! उसमें आप Music को चेंज करना चाहते हैं ! तो कैसे कर सकते हैं चलिए बता देता हूं !

 

WhatsApp Ringtone क्या है

 

जो लोग स्मार्ट फोन यूज करते हैं उसमें ज्यादातर लोग WhatsApp यूज करते हैं ! 90 से 95 परसेंट स्मार्टफोन यूजर WhatsApp यूज करते हैं ! जैसे आप WhatsApp यूज करते हैं ! तो उसमें ऑडियो कॉल वीडियो कॉल यह सभी Option रहते हैं !

 

जैसे आप पास कोई कॉल करता है यह मैसेज करता है ! तो आपके पास एक Sound बजता है ! उसी को हम लोग Ringtone बोलते हैं ! Ringtone में Music भी लगा सकते हैं ! अगर आप कोई Songs लगाना चाहते हैं ! तो उसे भी लगा सकते हैं !

 

क्योंकि बार-बार एक Music सुन के सभी लोग बोर होने लगते हैं ! इसलिए लोग चाहते हैं काश मेरे WhatsApp Ringtone Change हो जाए ! लेकिन बहुत लोग Change नहीं कर पाते हैं ! आज मैं आप लोगों को WhatsApp पर रिंगटोन को Change करके दिखाऊंगा !

 

WhatsApp Ringtone कैसे Change करें

 

आप लोग अपने WhatsApp Ringtone Change करना चाहते हैं ! एक Music सुन सुन के बोर हो गए हैं ! तो आपको WhatsApp को Open कर लेना है !

 

स्क्रीन शॉट के माध्यम से आप देख सकते हैं ! यह सभी ऑप्शन Show करेगा ! आपको 3 डॉट पर Click करना है ! और यहां पर सेटिंग्स पर Click करना है !

WhatsApp Ringtone Change Kaise Kare ! Change Ringtone on WhatsApp

आपका प्रोफाइल फोटो Show करेगा ! और नाम भी Show करेगा और फोटो के माध्यम से आप देख सकते हैं !

नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है ! यहां पर कन्वर्जन टोन और मैसेज के टोन वाइब्रेशन यह सभी कुछ देखे सकते हैं ! ग्रुप के Tone चेंज कर सकते हैं ! वाइब्रेट भी लगा सकते हैं ! और नीचे आएंगे Calls को Option शो करेगा रिंगटोन वाइब्रेट शो करेगा !

WhatsApp Ringtone Change Kaise Kare ! Change Ringtone on WhatsApp

जैसे आप WhatsApp पर रिंगटोन को चेंज करना चाहते हैं ! तो आपको रिंगटोन पर क्लिक करना ! डिफॉल्ट रिंगटोन ऑटोमेटिक एक्टिवेट रहता है ! और यहां पर काफी सारे Ringtone आपको देखने को मिल जाएंगे !

 

 एक एक Ringtone को  सुनते जाइए जो आपको पसंद हो उस पर क्लिक करना है ! आपके WhatsApp में Ringtone चेंज हो जाएगा ! जैसे आप ग्रुप के रिंगटोन को चेंज करना चाहते हैं ! तो इसी तरह उसमें भी चेंज कर सकते हैं !

 

लेकिन दोस्तों आप लोग यहां पर सिर्फ Music ही लगा सकते हैं ! अगर आप कोई गाना लगाना चाहते हैं तो वह  ऑप्शन आपको यहां पर नहीं ! मिलेगा सिर्फ आप यहां Music ही लगा सकते हैं !

 

आशा करता हूं यह मेरी छोटी सी जानकारी जरूर पसंद आई होगी ! अब आप लोग भी अपने WhatsApp पर Ringtone को चेंज कर पाएंगे !

धन्यवाद 

Leave a Reply

%d bloggers like this: