WhatsApp Par Style Me Kaise Likhe | WhatsApp Stylish Font
WhatsApp Par Style Me Kaise Likhe हेलो दोस्तों हम आप काफी सालों से Whatsapp का Use कर रहे हैं ! इतने सालों से Whatsapp का प्रयोग करते करते ! एक बात यह जरूर समझ में आई है ! कि आप व्हाट्सएप के जरिये किसी से भी अपने संबंध को अच्छा बना सकते हैं ! अच्छे Font में Message करने से आपके संबंध में मिठास आने के Chances काफी ज्यादा हो जाते हैं ! ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लाए हैं ! जिसकी मदद से आप आपने whatsapp से ! कई सारे Font में और Style में लिख कर Send कर सकते हैं !
एप्लीकेशन में ऐसे कई सारे Font मिल जाएंगे ! जिसकी मदद से आप सामने वाले को अपनी तरफ Attract कर सकेंगे ! आज मैं बताऊंगा ! किस तरीके से आप WhatsApp पर अच्छे-अच्छे फोन में Message Type करके सेंड कर सकते हैं !
WhatsApp Par Style Me Kaise Likhe
दोस्तों अगर आप WhatsApp Par Style Me Kaise Likhe ये जान कर लोगों को Impress करना चाहते हैं ! तो उसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक पर दबा देना है !
जिसके बाद आप Stylish Font App को Install कर पाएंगे ! जिसकी मदद से आप WhatsApp पर Style से लिख सकेंगे ! App को फोन में लोड कर लेने के बाद ! Stylish Font App को अपने फोन में Open कर लेना है ! अब इसके बाद मैं आगे आपको बताऊंगा ! कि किस तरीके से आप स्टाइलिश फोंट ऐप की मदद से ! बिल्कुल आसानी के साथ बहुत सारे Font में अपने दोस्तों को मैसेज कर पाएंगे ! और उन्हें Impress कर पाएंगे ! इस App में कई सारे Font दिए हुए हैं ! जिसमें आपको कई सारे विकल्प मिल जाएंगे !

WhatsApp Par Style Me Kaise Likhe उपाय
Stylish Font App खोलते ही ! पहले आप से Permission मांगा जाएगा ! जिसको आपको Allow कर देना है !
आपके सामने 6 Options देखने को मिलेंगे ! जिसमें से आपको Stylish Keyboard के विकल्प पर Click करना है ! जैसे ही आप Stylish Keyboard के Option पर Click करेंगे ! आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएंगे ! इसमें से आप को तीसरे ऑप्शन पर DIY Keyboard पर Click करना है ! Option पर क्लिक करते ही आपके सामने Keyboard खुल हो जाएगा ! इस Keyboard के ओपन होने के बाद ! आपको नीचे कई सारे Colours के ऑप्शन दिख रहे होंगे ! यह सारे Colour के ऑप्शन आपके कीबोर्ड के बैकग्राउंड कलर का ऑप्शन है ! इसमें से आपको जो भी बैकग्राउंड अच्छा लगे उस Colour को आप चुन सकते हैं ! Colour को चुन लीजिए !

इसके बाद आपको नीचे बाए तरफ Swipe करना है ! बाये तरफ Swipe करते ही ! एक बार फिर आपके सामने कलर का ऑप्शन आएगा ! लेकिन इस बार यह आपके कीबोर्ड के बैकग्राउंड के लिए नहीं है ! बल्कि यह आपकी Font के बैकग्राउंड के लिए है ! आपका जो फोन का बैकग्राउंड होगा ! उसके Colour को आप अपने पसंद से चुन सकते हैं ! अब जैसे ही आप फिर एक बार बाएं तरफ Swipe करेंगे ! तो आपके सामने Font कलर का विकल्प आएगा ! जी अभी तक आपने Keyboard बैकग्राउंड कलर Font बैकग्राउंड कलर कैसे लगाएं सीख लिया है ! अब आपको Font Colour कैसे बदलना है ! इस बारे में मैं बता रहा हूं ! आप जैसे ही बाएं तरफ Swipe करेंगे ! आपके सामने फिर से वही सब Colour के Option आ जाएंगे ! अब इसमें से आपको अपने मन से किसी भी Colour को चुन लेना है ! जो आपकी आपके Font का Colour होगा !
WhatsApp पर keyboard लगाने का तरीका
यह सारे Background Colour लगाने के बाद ! अब जब आप एक बार फिर बाएं तरफ Swipe करेंगे ! तो आपको Translation का भी विकल्प मिल जाएगा ! जिसमें आपको कई सारी भाषाएं मिल जाएंगी ! इसमें आप किसी भी भाषा में Translet भी कर सकेंगे ! अब आपको ऊपर दाईं तरफ Save का ऑप्शन दिख रहा होगा ! अब आपको इस Save के ऑप्शन को Touch कर देना है ! जिसके बाद आपका यह Keyboard Save हो जाएगा ! अब यहां से आपको अपना WhatsApp ओपन कर लेना है ! जब आप Whatsapp ओपन करेंगे ! अब Keyboard खोलेंगे ! तो आपका फोन का Inbuilt Keyboard ही ओपन होगा !
Keyboard कैसे बदले
Keyboard बदलने के लिए आपको Settings में जाना होगा ! और Default Kayboard Search करना होगा ! Default Keyboard पर क्लिक करके ! आपको डिफॉल्ट कीबोर्ड में Stylish Font Keyboard चुन लेना है ! Stylish Font Keyboard Select करते ही ! आपके WharsApp पर जो Keyboard है ! वहां आपके द्वारा बनाया गया Keyboard आ जायेगा ! अब जब आप अपना WhatsApp फिर से खोलेंगे ! Keyboard Open करेंगे तो आपको कीबोर्ड में फर्क दिखाई देगा ! इसके ऊपर आपको कई सारे Font के ऑप्शन भी दिख रहे होंगे ! जिसे आप बाई तरफ Swipe कर कर देख सकते हैं !
इसमें से आपको जो भी Font पसंद आए ! उस Font को Select कर लीजिए ! अब आप जिस Font को सिलेक्ट करेंगे ! उसी Font में आपके मैसेज Type होंगे ! अब इस Stylish Font Keyboard की मदद से ! आप आसानी से किसी को भी Unique Font में मैसेज Send कर पाएंगे !
इसे भी पढ़े :- Aadhar Card Photo Change Kaise Kare
मुझे यकीन है ! WhatsApp Par Style Me Kaise Likhe आपको आज के Article में समझ मे आ गया होगा !
धन्यवाद !