WhatsApp Par Poll Kaise Banaye | How To Create Poll On WhatsApp

WhatsApp Par Poll Kaise Banaye ! सोशल मीडिया पर आजकल रोज कोई न कोई नया Feature Add होता रहता है ! ऐसा ही एक Feature है ! जिसका नाम है WhatsApp Poll ! Poll की मदद से आप किसी भी प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं ! आप जान सकते हैं कि लोगों के मन में क्या चल रहा है ! इसमें आप चुनाव संबंधित , पढ़ाई संबंधी किसी भी प्रश्न को पूछ सकते हैं ! जिसके आप Option भी Create कर सकते हैं ! ऐसा करने से आप आसानी से इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं ! आप यह भी जान सकेंगे कि लोगों के दिमाग में आखिर क्या चल रहा है ! यह Poll आप WhatsApp पर भी Create कर सकते हैं !

 

WhatsApp Par Poll Kaise Banaye

 

ऊपर मैंने आपको बता दिया है ! कि WhatsApp पर Poll Create करके आपको इतने सारे फायदे होने वाली है ! WhatsApp Par Poll Kaise Banaye यह जाने के लिए Article में अंत तक जुड़े रहे ! दोस्तों आप WhatsApp के जरिए WhatsApp पर Poll Create नहीं कर सकते हैं ! इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ने वाली है ! App का लिंक मैंने नीचे दे दिया है ! इस पर दबाते ही आपके मोबाइल फोन में यह ऐप लोड हो जाएगा !

 

बॉयस कैप ऐप की मदद से अब आप WhatsApp ! या किसी अन्य सोशल मीडिया Platform के लिए अपना पोल बना सकते हैं ! यहां पर आप अपने मन का प्रश्न लिख सकते हैं !
तथा उसके लिए Options भी बना सकते हैं ! अब आपको यह भी पता चलेगा ! कि कितने लोगों ने आप के पोल पर उत्तर दिया है ! इसमें से कितने प्रतिशत लोग ने किस उत्तर को चुना है !

 

WhatsApp Par Poll Kaise Banaye तरीका

 

Pollscape एप्लीकेशन तो डाउनलोड हो गया होगा ! लेकिन अब इसके बाद आपको किस तरीके से इस एप्लीकेशन का प्रयोग करना है !  एप्लीकेशन को On कर लेना है ! इसके पश्चात अब आपको सामने देखने को मिलेगा ! नीचे की तरफ बिल्कुल दाएं तरफ एरो का निशान ! जिसे आपको लगातार क्लिक करना है ! उसको चार बार दबाने के बाद अब आपको ऊपर Sign In का ऑप्शन दिख रहा होगा !

WhatsApp Poll Kaise Banaye

जिसमें आपको Sign In करने के लिए दो तरीके दिए गए हैं ! जिसमें से एक है गूगल का ऑप्शन ! और दूसरा है फेसबुक का ऑप्शन ! अब आप इसमें से जो भी सही लगे उस पर क्लिक कर सकते हैं ! मान लीजिए आप ने गूगल पर क्लिक कर दिया ! Google के Option पर Click करते ही ! आपके मोबाइल फोन में जितने भी Gmail Account Add होंगे ! वह सब आपके सामने आ जाएंगे ! उसमें से आपको जो भी Gmail Account चुनना हो चुन लीजिये ! अब आप अपने Gmail Id पर क्लिक करेंगे ! इसके बाद यह Automatic Sign In हो जाएगा !

Sign In होने के बाद अब आपको किस तरीके से Poll को Create करना है ! और Question को लिखना है ! इस बारे में आपको मैं आगे इस आर्टिकल में बताऊंगा  ! कि WhatsApp Par Poll Kaise Banaye ! उस Poll की मदद से आप किस तरीके से आसानी से ! किसी भी प्रश्न का उत्तर अपने दोस्तों और अपने संबंधियों की मदद से प्राप्त कर सकते हैं !

 

Question लिखने का तरीका

 

दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि किस तरीके से आप WhatsApp पर Poll बना सकते हैं ! अब आपके सामने यह Application खुल गया होगा ! इसमें आपको जो भी Permission मांगा जाएगा ! उस Permission को Allow कर देना होगा ! इसके बाद सबसे पहले आपको यहां पर नीचे Create Poll का ऑप्शन दिख रहा होगा ! Create Poll के ऑप्शन पर दबाते ही ! आप के सामने अब क्वेश्चन के लिए एक बॉक्स दिख रहा होगा ! जिसमें आप कोई भी क्वेश्चन लिख सकते हैं ! जैसे कि मान लीजिये आपने लिखा आपका फेवरेट एक्टर कौन है ! अब इस प्रश्न के उत्तर के लिए आप ऑप्शन भी दे सकते हैं ! आप इस पेज पर बिल्कुल नीचे की तरफ आएंगे ! तो आपको Option Choices ऐसा लिखा हुआ दिख जाएगा ! इसमें आप अपना ऑप्शन लिख सकते हैं !

WhatsApp Poll Kaise Banaye

अब इसमें आप देख रहे होंगे कि आप दो ऑप्शन लिख सकते हैं ! लेकिन इसके बाद भी आपको नीचे Add Option देखने को मिल जाएगा ! इस पर दबाते ही आप और भी अन्य ऑप्शंस लिख सकते हैं ! यहां पर आपको क्वेश्चन के ठीक नीचे दो और ऑप्शन देखने को मिल रहे होंगे ! जिसमें एक है Single Choice और दूसरा है Multiple Choice ! इसका मतलब यह है कि आपका उत्तर देने वाले जो भी लोग हैं ! क्या वह केवल एक ही उत्तर दे सकते हैं ! या उन्हें दो उत्तर देने का अवसर मिलेगा ! तो इसमें आप अगर Single Choice चुनते हैं ! तो उत्तर केवल एक ही दिया जा सकता है ! यदि मल्टीपल चॉइस चुनते हैं ! तो उत्तर दो भी दिया जा सकता है !

 

Allowed For Option

 

अभी उसके ठीक नीचे आपको Allowed For का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है ! इसमें आपको Everyone ही करना है ! इसके ठीक नीचे आपको Poll Time का ऑप्शन दिख रहा होगा ! इसका मतलब यह है कि आप जो क्वेश्चन डाल रहे हैं ! आप उस क्वेश्चन को कितने समय तक Valid रखना चाहते हैं ! आपके ऊपर Depend करता है ! कि आप उस क्वेश्चन को कितने समय तक Valid रखना चाहते हैं ! इसमें आपको समय और तारीख देखने को मिल जाएगा ! जैसे ही आप उस पर दबाएंगे ! तो यहां पर आप अगले दिन या उसके अगले दिन तक का तारीख डाल सकते हैं ! और अपने हिसाब से समय भी तय कर सकते हैं ! कि आपको यह Poll Question कितने समय तक रखना है !

WhatsApp Poll Kaise Banaye

निष्कर्ष

 

अब इसके ठीक नीचे आपको एक और ऑप्शन देखने को मिल जाएगा ! जिसमें आप को यह तय करना है ! कि क्या जो भी उत्तर आएगा वह आपके Viewers देख सकते हैं ! या नहीं अगर आप इस पर Yes करते हैं ! तो आपके Viewers वह सभी उत्तर देख पाएंगे ! यदि आप No करते है! तो आपके Viewers वह सभी उत्तर नहीं देख पाएंगे ! इतना करने के बाद आपका क्वेश्चन बन के तैयार हो जाएगा ! और आप का Poll बिल्कुल तैयार हो जाएगा ! अब आपको इसे Share के Icon पर क्लिक करना है ! और WhatsApp पर शेयर कर देना है! आप WhatsApp पर यह किसी को भी Personally Share कर सकते हैं !

 

इसके अलावा आप Status पर भी इसे Share कर सकते हैं ! जिसके द्वारा आपका Poll हर एक व्यक्ति के पास पहुंच सकता है ! जिसे भी आप चाहते हैं ! अब आप Back दबएंगे तो यहां पर आप पहले पेज पर वापस पहुच जाएंगे ! जहां पर आपने Poll Create किया था ! इससे आप जब बाएं तरफ Swipe करेंगे ! तो आपको Result भी देखने को मिलेगा ! यहां पर आप अपने पोल का Result भी देख सकते हैं ! दोस्तों उम्मीद करता हूं ! ऊपर बताया गया तरीका आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा ! अब आप इसकी मदद से आसानी से WhatsApp पर Poll बना सकते हैं !

Leave a Reply

%d bloggers like this: