WhatsApp Meaning in Hindi ! WhatsApp कब शुरू हुआ

Whatsapp meaning in hindi, आज के समय मे WhatsApp एक popular instant messaging app है ! और इसके करोड़ो users है। whatsapp app आपको लगभग सभी के phone में देखने को मिल जाएगा। क्योंकि आज के समय मे सभी के परिवार के लोग इस पर मौजूद है। और whatsapp में जरिये ही सभी एक दूसरे से बात भी करते है। यह app बिल्कुल free है ! और यदि आप का कोई अपना विदेश में रहता है ! तो आप उनसे भी whatsapp के जरिए कभी भी बिना ISD call charges जी परवाह किये free में बात कर सकते है।

WhatsApp Meaning in Hindi ! WhatsApp कब शुरू हुआ

आज के समय मे हम सभी को यह बात मालूम है ! कि whatsapp को facebook own करता है ! लेकिन यह app facebook के द्वारा develop किया गया नही है। बल्कि इसको yahoo के दो ex employees ने मिलकर बनाया था ! और मजे की बात ये है ! कि उन दोनों ने ही facebook में job के लिए interview दिया था। लेकिन उनको reject कर दिया गया था। जिसके बाद दोनों ने मिलकर whatsapp को बनाया।
तो चलिए थोड़ा विस्तार से अब whatsapp meaning in hindi जान लेते है। whatsapp कब launch किया गया था। इसको किसने बनाया था। और whatsapp में कैसे features आपको मिलते है।

Whatsapp meaning in hindi जानकारी।

Whatsapp एक instant messaging app है। जिसके द्वारा आप कभी भी कही से भी अपने phone में मौजूद whatsapp से अपने किसी भी दोस्त या रिस्तेदार से बात कर सकते है। बस शर्त है कि वो भी whatsapp पर registered होने चाहिए। और उनके phone में whatsapp मौजूद होना चाहिए। आप whatsapp के जरिये text message के साथ साथ voice message और video call भी कर सकते है। यहाँ तक कि आपको message delete for everyone का भी option मिलता है। जिससे कि आप recent send किया हुआ ! message को receiver और sender दोनों तरफ से delete कर सकते है। इसके साथ ही यह बिल्कुल free है।

कुछ महत्वपूर्ण features WhatsApp के

1- Doc file- आप whatsapp के द्वारा केवल text messages ही नही ! बल्कि आप अनेको प्रकार की docs files को भी send कर सकते है। जैसे कि doc file हो गया, pdf file हो गया, या फिर zip file हो गया।

2- Status- आज के समय मे whatsapp में आप status भी लगा सकते है ! जैसे कि कोई image या text लिख कर। और यह 24 hours के बाद खुद ही delete हो जाता है।

3- Voice messages- अगर आप का मन message लिखने का नही है ! तो आप चाहे तो message को बोल कर भी send कर सकते है। आपको सिर्फ message type box के आगे दिए गए mic पर click करके रखना है ! और आप message बोल कर recode कर सकते है ! और जैसे ही आप अपना finger हटाएंगे वैसे ही voice message send हो जाएगा।

4- End to end encryption- whatsapp में users की security के लिए end-to-end encryption का feature मौजूद है। इसकी मदद से आप जिस भी व्यक्ति से whatsapp के माध्यम से बात करेंगे ! वो पूरी बात-चीत आपके और उस व्यक्ति के बीच मे रहेगी। और तीसरा कोई भी व्यक्ति इसको पढ़ नही सकता है।

5- View once यह feature  कुछ समय पहले ही whatsapp ने introduce किया है। और इसके द्वारा आप message पर timing set कर सकते है ! तथा आपके message तुरंत reader side को एक बार दिखने के बाद खुद बा खुद delete हो जाएगा।

6- Message delete – आपको whatsapp में सबसे unique feature message delete for everyone का मिलता है। जिसके जरिये आप अपने recent send किये हुए message को delete कर सकते है ! वो भी receiver side से भी। इस feature की वजह से बहुत से लोगो को फायदा हुआ है ! और कभी गलती से आपसे गलत message send हो जाता है ! तो आप उस message को कुछ देर तक delete कर सकते है वो भी दोनों sides है।

7- Group calling- group calling का feature भी अभी कुछ समय पहले ही launch किया गया है ! जब signal app का काफी प्रचार हुआ था। आज के समय मे आप एक बार मे whatsapp के जरिए एक साथ 6 लोगो के साथ group video या voice call कर सकते है।

8- Groups- आपको whatsapp पर आज के वक़्त में group बनाने की शुभिधा भी मिलती है ! जिसमे आप एक group में 256 व्यक्तियों तक को add कर सकते है। और admin के पास कई अधिकार भी होते है। जैसे कि किसी को group से निकालना , group में किसी को भी moderator बनाना या किसी को group के अधिकतर से हटाना। ऐसे कई group admin के पास अधिकार होते है।

9- Upi- आज के समय मे भारत मे upi payment system काफी popular है ! और हर जगह उपलब्ध भी है। इसी लिए whatsapp ने भी india में अपने app में upi payment system का feature दिया है। आप इसके जरिये किसी भी व्यक्ति को india में bank to bank money transfer कर सकते है।

WhatsApp को कैसे download करे

अगर आप whatsapp को अपने android phone या ios में या फिर windows में download करना चाहते है ! तो आप आज के समय मे आसानी से कर सकते है।

Android- अगर आप whatsapp को android में download करना चाहते है ! तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने phone में play store को open करना होगा ! और search box में whatsapp लिखना है। इसके बाद जब आपको whatsapp मिल जाये ! तो आप को whatsapp के नीचे मौजूद install वाले button पर click करना है। और whatsapp आपके android phone में install हो जाएगा।

Ios – यदि आप ios के user है ! तो आपको अपने phone में app store पर visit करना है ! और whatsapp search box में लिख कर search करने है। इसके बाद जब आपके सामने app आ जाये ! तो आप उसे install कर ले।

Windows- अगर आप windows में whatsapp को install करना चाहते है ! तो आप उसके लिए whatsapp की official website से इसको download कर सकते है ! या फिर windows store में जाकर भी direct whatsapp को install कर सकते है।

Whatsapp में अपना account कैसे बनायें।

आज के समय में WhatsApp पर account बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप ने whatsapp को अपने phone में download कर लिया है ! तो आप नीचे बताये गए process को follow करके account बना सकते है।
सबसे पहले आपको सभी terms and conditions को accept करके continue पर click करना है।
अब आपको अपना phone number डालना है। और send otp पर click करना है।

OTP को verify करने के बाद आपका account बन जायेगा।
अब आपको अपना नाम लिख लेना है।
और आप इसके बाद chat dashboard में enter कर जायेगे और आपके सभी contacts जो भी whatsapp पर मौजूद है ! वो भी whatsapp में आ जायेंगे। और आप किसी से भी chat कर सकते है।

क्या whatsapp safe है

आज के समय मे बहुत से लोगो के मन मे यह question जरूर उठता है ! कि क्या whatsapp safe है क्या उनका data safe है। तो हम आपको बता दे ! कि whatsapp आपको end-to-end encryption का option देता है। जिससे कि आप जिस भी व्यक्ति से बात करते है ! उसके और आपके बीच में जो भी बातचीत होती है वो encrypted होता है ! और कोई तीसरा बीच मे उसको पढ़ नही सकता है। ना ही कोई hack कर सकता है। लेकिन whatsapp पूरा data आपके mobile में store करता है ! तो ऐसे में यदि आपका phone किसी के हाथ लग जाता है ! तो वो व्यक्ति आपके whatsapp messages को restore करके देख सकता है।

Conclusion

दोस्तो आप ने इस पोस्ट में whatsapp meaning in hindi के बारे में जाना ! और जाना कि whatsapp में आपको कितने features मिलते है ! और आप कैसे whatsapp को download कर सकते है और खुद का account बना सकते है।
Whatsapp आज एक popular messaging app है ! और हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। लेकिन जब से इसको facebook ने खरीदा है ! तब से ही users की security को लेकर बहुत से सवाल उठते रहे है। लेकिन अभी तक कुछ major whatsapp data leak की खबर नही आई है। तो ऐसे में ये पूरी तरह से safe कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ

आप को हमारी whatsapp meaning in hindi के बारे में जानकारी कैसी लगी ! आप हमें अपनी राय जरूर दे। और इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: