WhatsApp Hide Kaise Kare | How To Hide WhatsApp App

WhatsApp Hide Kaise Kare !आप लोग अच्छी तरीके से परिचित ही होंगे ! WhatsApp की वजह से आज के जमाने में ! हम एक दूसरे से Typing के जरिए बात कर पा रहे हैं ! इसके अलावा काफी कुछ हम एक दूसरे के साथ Share भी कर पा रहे हैं ! जिससे कि हम एक दूसरे को अपनी बाते बता सकते हैं ! जैसे की Photos Videos यह सभी WhatsApp के जरिए Share की जा सकती हैं ! WhatsApp पर आपकी कुछ Personal बातें Personal Photos होते हैं ! जो आपने किसी को Send की होती है ! आप दूसरों को नहीं दिखाना चाहते हैं ! तो WhatsApp Hide Kaise Kare ! इसके बारे में बताने वाला हूं !

 

 

WhatsApp Hide Kaise Kare

 

 

जैसा कि मैंने अभी आपको बताया ! कि WhatsApp में आपकी काफी सारी Personal Chatting हो सकती है ! Personal बातें हो सकती हैं जो आप दूसरों को नहीं दिखाना चाहते ! अगर आप किसी को यह नहीं दिखाना चाहते है ! WhatsApp Hide Kaise Kare ! कैसे आप आसानी से WhatsApp को Hide कर सकते हैं ! दोस्तों WhatsApp को Hide करना काफी आसान है ! और जिस तरीके से मैं बताने वाला हूं !

उस तरीके से आप पक्का WhatsApp Hide कर लेंगे ! दोस्तों आपको WhatsApp Hide करना मैं बताऊंगा ! लेकिन उससे पहले आपको यह भी बता दु ! कि WhatsApp Hide करने के अलावा कुछ लोग क्या करते हैं ! WhatsApp पर Lock लगा देते हैं ! Lock लगाने से लोगों को यह पता चल जाता है ! कि आप उनसे कोई बात छुपाना चाहते हैं ! तो Lock लगाने का कोई खास फायदा हो नहीं पाता ! ऐसे में WhatsApp Hide करना ज्यादा फायदेमंद होगा !

 

 

Mobile में WhatsApp Hide Kaise Kare

 

 

दोस्तों WhatsApp को Hide करने के लिए ! नीचे दिए गए Link पर Click कर देना है !

इस Link पर Click करके आपको App को Download कर लेना है ! App को Download करने के बाद अब आप जैसे ही इस App को Open करेंगे ! तो आपके मोबाइल फोन में मौजूद जितने भी एप्लीकेशन है ! वह सब आपके सामने आ जाएंगे ! कि आप उन सभी Application के Clone App बना सकते हैं ! Clone App बिल्कुल Same WhatsAop की तरह होगा ! WhatsApp का अगर आप Clone App बनाते हैं वह WhatsApp ही होगा ! आपको WhatsApp Clone App बनाने के लिए WhatsApp पर Click कर देना है !

WhatsApp Hide Kaise Kare

यहां पर WhatsApp का Clone App बन के तैयार हो जाएगा ! इसके बाद आपक इस App से बाहर आना है ! और जो आपके फोन में WhatsApp है ! उसे Uninstall कर देना है ! और Uninstall करने से पहले आप एक बात का ध्यान रखिएगा ! कि आप के जितने भी Messages हैं ! उनको आप Backup कर लीजिएगा ! ताकि आप Clone वाले WhatsApp में फिर से ही से Restore कर सकें !

 

WhatsApp Hide करने के बाद का Process

 

अब यहां पर आपको फिर से उस Application को Open कर लेना है ! अब इस Application को Open करने के बाद ! यहां पर आपको Settings का Option में चले जाना है ! यहां आपको Password डालने के लिए आएगा ! जिसकी मदद से आप इस Application को Lock कर सकेंगे ! यहां पर आप Password डाल दीजिए ! Password डालने के बाद अब आपके Application में पूरा बदलाव आ जाएगा ! अभी Application बाहर से देखने में बिल्कुल Calculator की तरह हो जाएगा ! यहां पर आप इस Application का Calculator की तरह Use कर सकते हैं !

WhatsApp Hide Kaise Kare

बस आपको यह याद रखना कि आप अपना Password ना भूले ! जैसे ही आप इसमें अपना Password डालकर = पर क्लिक करेंगे ! आपका जो Hide WhatsApp है ! वह आपके सामने आ जाएगा आपको बस Password याद रखने की जरूरत है ! इस तरीके से जब यह Application Calculator की तरह दिखने लगे ! और Calculator की तरह पूरी तरीके से Work होने लगेगा ! तो कोई भी यह भनक भी नहीं लगा पाएगा ! इस Application के अंदर Hide WharsApp भी है !

इसे पढ़िए- Vodafone Callertune कैसे लगाएँ

दोस्तों Hope करता हूं ! आज की सारी जानकारी आप लोगों को बहुत ही अच्छे से समझ में आ गई होगी ! धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: