Whatsapp chat lock कैसे करे ! How to lock whatsapp chat
Hello दोस्तो आप सभी एक बार फिर से स्वागत है। आज मै आप सब के लिए एक बार फिर जानकारी से भरपूर और काफी मजेदार आर्टिकल लेकर आया हूं। तो आपको बता दू कि इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूं। कि किस तरह आप अपने Whatsapp chat lock कर सकते है । आप इसे बिल्कुल ही आसान तरीके से कर पाओगे । लेकिन उसके लिए सबसे पहले आप को मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए शुरू करते है। अब मै आपको Step By Step बताऊंगा। कि किस तरीके से आप अपने whatsapp में किसी भी चैट को लॉक कर सकते है।
Whatspp chat lock क्या है?
दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है। कि आज जमाना कितना डिजिटल हो गया है। ऐसे में whatsapp instagram Facebook जैसे सोशल वेबसाइट्स पर प्राइवेट बातों कि सुरक्षा भी काफी जरूरी हो जाती है। आप अपनी हर बात को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहते होंगे। इसलिए ऐसी डिजिटल दुनिया में इसके लिए भी उपाय निकाला गया है। जिसकी मदद से आप अपनी पर्सनल बातो को छिपा कर रख सकते है। जी हा मै बात कर रहा हूं चैट लॉक कि। चैट लॉक हर प्रकार के सोशल नेटवर्किंग साइट पर नहीं मिल पाता।
इसी प्रकार whatsapp पर भी इसका कोई उपलब्धता नहीं है। अरे आप बिल्कुल फिक्र ना करे वॉट्सएप पर ना होने के बावजूद हम आप दोस्तो के लिए लेकर आए है। एक शानदार और आसान तरीका जिससे आप chat lock कर पाओगे। दोस्तो मै आपको आगे बताता हूं कि किस तरीके से आप Whatsapp chat lock कर पाएंगे। जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढे।
Whatsapp चैट लॉक कैसे करे?
जैसा कि आप सभी जानते है । कि कोई भी अपनी पर्सनल बात हर किसी से साझा नहीं करना चाहता है। कभी कभी लोगो k आस पास कोई ऐसा बैठा होता है। जिसके फोन मांगने पर आप उसे मना नहीं कर स कते है। ऐसे में अगर आप ने अपने बॉय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड से बात किए हुए है। और आप के मम्मी या पापा ने आप से फोन मांग लिया तो मना करना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आपको जरूरत पड़ेगी मेरे इस कारगर तरीके कि। जी इसके लिए आपको सबसे पहले तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा
या playstore पर जाकर आप सर्च कर सकते है। वॉट्सएप चैट लॉक जिससे आपको ये एप्लिकेशन मिल जाएगा। इसके बाद आपको इस application को इंस्टाल करना होगा। इंस्टाल करने के बाद कुछ फॉर्मेलिटी करने के बाद आप अपने whatsapp चैट को लॉक कर सकते है।
इस ऐप को इंस्टाल के लेने के बाद आपको इसको खोलना है। इसको खोलते ही सबसे पहले आपको परमिशन allow करना होगा। जो आप सेटिंग में जाकर करेगे। जी हा आप अपने फोन कि सेटिंग्स में जायेगे । जहा आपको ऐप permission का ऑप्शन मिलेगा। जिसपर क्लिक करने के बाद ऐप इस ऐप को आगे use कर पाएंगे। आगे आपको बताने वाला हूं । किस तरीके से आपको अपने वॉट्सएप चैट को लॉक करना है। इस बारे में जानने के लिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।
whatsapp chat lock app क्या है?
दोस्तो आप सभी जान चुके है। कि इस ऐप की मदद से मै आपको बताने वाला हूं। कि किस तरीके से आप अपने whatsapp पर अपने किसी निजी चैट को अपने मम्मी पापा रिश्तेदारों दोस्तो भाई बहन आदि से छिपा सकते हो। लेकिन ये जानने से पहले ये जानना भी जरूरी है । कि हम जिस आप का इस्तेमाल करने जा रहे है। क्या वो ऐप सही है। इस ऐप में कोई कमी है या नहीं। या इस ऐप से फायदा है या नुकसान।
तो दोस्तो आप सभी को बता दू। कि इस ऐप का इस्तेमाल अब तक 1 मिलियन से भी अधिक लोग कर रहे है। 1 million का अर्थ है 10 लाख लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। जो कि एक बहुत ही सकारात्मक बात है इस ऐप को इस्तेमाल करने के पक्ष में। इस ऐप का playstore पर काफी सकारात्मक कॉमेंट भी आए है। इस ऐप को इस्तेमाल करने में आपको किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी।
साथ ही ये playstore प्रोटेक्टेड होने के कारण आपके फोन को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुचायेगा। दोस्तो आपको खुशी के साथ बताना चाहूंगा की ये ऐप आपकी सभी सीक्रेट बातो को पूरे विश्वास के साथ छिपा के रखेगा। इस ऐप के इस्तेमाल करने वाले लोगो के काफी review काफ़ी सकारात्मक और इसके इतने ज्यादा यूजर होने से। मै आप सब को है सलाह दूंगा कि आप बिल्कुल बेफिक्र इस ऐप को इंस्टाल कर सकते है।
वॉट्सएप चैट लॉक करने का ट्रिक।
whatsapp आज हर कोई उपयोग के रहा है। ऐसे में इसकी सुरक्षा काफी जरूरी हो गई। कि इसमें आपके चैट सुरक्षित रहे और हर कोई इसे ना पढ़ सके। तो हम अभी बात कर रहे उस ऐप कि जिसकी मदद से आप अपने वॉट्सएप पर चैट लॉक कर सकते है।
दोस्तो अब आगे आप लोगो को कई बताने वाला हूं कि किस तरीके से आपको वॉट्सएप चैट लॉक करना होगा।
दोस्तो इस application को खोल ने के बाद सबसे पहले आपको पास कॉड डालने के लिए आएगा। तो आप लोग ऐसा पास कोड डाल दे जिसे याद रख सके। पास कोड डालने के बाद आगे बढ़ते है। अब जब आप आगे बढ़ेंगे तो देखेंगे। कि आप के वॉट्सएप में जितने भी कॉन्टैक्ट है सब आप के स्क्रीन पर दिखेगा।
लेकिन उसी वक्त आप से एक बार फिर कॉन्टैक्ट के लिए परिमिशन मांगेगा। तो आप को permission दे देना होगा। परमिशन दे देने के बाद अब आपको उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करना है। जिस चैट को आप लॉक करना चाहते है। उस चैट पर लॉक लगाने के लिए आप उसपर क्लिक करेगे। क्लिक करने के बाद जब आप बाहर आयेगे। तो आपको इसके बाद अपने वॉट्सएप मैसेंजर को खोल लेना है। अब आप जब वॉट्सएप मैसेंजर को खोल लेंगे। तो जाकर जिस कॉन्टैक्ट को आपने लॉक किया है। उस कॉन्टैक्ट को खोलिए ।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेगे आप से तुरंत पासकोड मांगेगा । जो आप ने ऐप के शुरुवात में डाला था। अब आप उस पास कोड को डालिए। पास कोड को डालते है आपका चैट तुरंत ओपन हो जाएगा। इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने पर्सनल बातो को आसानी से छिपा सकेंगे। तो आप सब कि परेशानी का हाल निकल गया होगा।
whatsapp chat lock का पासकोड भूल जाने पर क्या करे?
दोस्तो आप सब को उपर बताई हुई सभी बाते जरूर ही समझ आती होगी। लेकिन क्या होगा अगर आप passcode भूल गए तो। देखिए दोस्तो अगर आप पासकोड भूल जाते है। तो ऐसे में आप जिस चैट को लॉक किए होंगे उसे खोलना नामुमकिन हो जाएगा। दोस्तो घबराइए मत इस प्रोबलम से बाहर निकले के लिए। मै आपको एक नहीं दो आसान रास्ते बताने वाला हूं। दोस्तो आप की ईमेल आईडी तो जरूर होगी। जब आप इस ऐप में प्रवेश करेंगे। तो passcode पूछने के बाद आपसे बैकअप के लिए ईमेल आईडी भी पूछेगा। वह आप अपनी ईमेल आईडी डाल दीजिए। बैकअप कं मतलब है कि अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए। तो ऐसे समय में आप forgot passcode पर क्लिक करेगे।
जिसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी को डालना होगा। जिसके बाद आप के ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा। जिसमें आपको passcode बदलने के लिए लिंक भी दिया होगा। अब आपको अपने फोन में उस मेल में दिए उस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप जिस पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको पासकोड reset करने का तरीका भी मिल जाएगा। जहा से आप आसानी से अपने पास कोड को बदल सकेंगे। और वॉट्सएप चैट लॉक को फिर से खोल पाएंगे। ये तो हो गई बात पहले तरीके कि ।
अब हम बात करेगे दूसरे तरीके कि। जिस दूसरा तरीके इससे भी आसान है। दूसरे तरीके में आपको इस ऐप को अन इंस्टाल कर देना है। इसके बाद आप इसे फिर से इंस्टाल कर सकते है। फिर से इंस्टॉल करने के बाद फिर से उपर दिए हुए तरीके के अनुसार आप सब कर सकते हो। जिसके बाद आप फिर whatsapp chat lock का लाभ उठा सकते हो।
निष्कर्ष(Conclusion):-
इसे भी पढ़िए – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं
प्यारे दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आज ये आर्टिकल आप सब के काफी काम आने वाला है। क्यू कि इस आर्टिकल के जरिए अब आप आसानी के साथ अपने whatsapp पर अपने इच्छा अनुसार लॉक लगा पाएंगे। आप सब के लिए ये आर्टिकल कितना फायदेमंद साबित होगा। ये जरुर बताए।