WhatsApp Chat Backup Delete Kaise Kare ! Delete WhatsApp Chat
WhatsApp Chat Backup Delete कैसे करें ! दोस्तों आप लोग भी अपने WhatsApp का Backup Permanently डिलीट करना चाहते हैं नहीं हो रहा ! जो Trick मैं बताऊंगा उस के माध्यम से WhatsApp Backup को बहुत आसानी से Delete कर पाएंगे !
WhatsApp Backup क्या है
ज्यादातर तो सभी Smartphone यूजर WhatsApp यूज करते हैं ! आप भी WhatsApp Use करते हैं किसी से बात करते हैं ! या किसी का Message आपके पास आता है वह पूरी Chat बनती जाती है ! अगर आप लोग Backup नहीं लेते हैं ! आप कोई भी Chat को Delete कर देते हैं ! वह कोई भी Recover नहीं कर सकता !
WhatsApp की तरफ से यह Feature दिया जाता है ! WhatsApp Backup वहां पर आपको अपने Google Drive का Gmail id ऐड करना होता है ! आप देख सकते हैं !
जैसे आपने यहां पर अपनी Gmail id ऐड कर दिए हैं ! और वहीं पर आपको Backup सिलेक्ट का Option मिल जाता है ! आपको Select कर लेना है आप Backup ,Daily, Weekly, Monthly जो भी लेना चाहते हैं ! वह Select कर देना !
यह सब सेटिंग को Activate कर देते हैं ! आपका WhatsApp का Backup Autometic लेता रहता है ! फिर आप किसी से बात भी कर लेते हैं उस Chat को आप Delete कर देते हैं ! बाद में WhatsApp Chat को Recover किया जा सकता है !
WhatsApp Backup Delete कैसे करें
आपके WhatsApp पर Autometic चैट Backup चालू रहता है ! आप किसी से पर्सनल बात किए बाद में आप उसे Delete कर देते हैं ! आप चाहते हैं यह मेरा Backup कोई दोबारा Recover न कर पाए ! तो आज जो Trick मैं बताऊंगा ! उससे बहुत आसानी से WhatsApp Chat Backup Delete किया जा सकता है !
WhatsApp ओपन कर लेना फिर सेटिंग वाले Option पर जाना है ! और Chat पर Click करना है यहां पर काफी सारे ऑप्शन Show करेंगे !
- Display
- Chat Settings
- App Lannguage
- Chat Backup
Opyion मिलेगा Chat Backup पर Click करना है ! दोस्तों यहां कहीं भी Chat Backup Delete का Option नहीं मिलेगा ! आपको बस यहां यह देख लेना है आपका Gmail id कौन सा Add है !
फिर Gmail ओपन कर लेना है ! और अपने Profile पर जाना है ! Manage Your Google Account पर Click करना है ! यहां पर आपकी Gmail की सभी डिटेल Show करेंगी ! Security पर जाना है यहां पर आप की Mobile की सभी Third-Party एप्लीकेशन Show करेंगी ! क्लिक कर देना है और WhatsApp Messanger पर Click करना है ! फिर ऐसा Option शो करेगा देख सकते हैं !
Remove Access पर Click कर देना है ! आपके WhatsApp से यह Gmail id डिस्कनेक्ट हो जाएगा ! फिर और आपको क्या करना है चलिए बताता हूं !
Google Drive से Backup Delete कैसे करें
आपके WhatsApp पर जो Gmail id ऐड होती है ! आप जो Backup लेते हैं वह आपके Google Drive पर ऐड होता रहता है ! आप gmail id से जाकर WhatsApp को Disconnect कर दिए ! फिर आपको WhatsApp Chat Backup Delete करना है !
आपको अपने Mobile में Google Drive ओपन कर लेना है ! और आपको वही Gmail यहां पर Login करना है ! जो Gmail आपके WhatsApp Chat Backup पर Add हो ! Photo के माध्यम से देख सकते हैं काफी सारे Option शो करेंगे !
Backup पर Click करना है ! यहां पर आपके Mobile के Backup, WhatsApp backup जितने भी आप WhatsApp इस Gmail से यूज कर रहे होंगे ! सभी Backup यहां पर Show करेंगे ! आपको यहां पर या देखना है आपके Mobile Number के कुछ नंबर यहां पर Show करेंगे ! मोबाइल मॉडल Show करेगा ! जो Mobile यूज कर रहे हैं उस पर 3 डॉट पर Click करना है !
Delete Backup ऑप्शन आ जाएगा ! फिर आपको यहां पर Click कर देना यहां से आपका WhatsApp Chat Backup Delete हो जाएगा ! फिर आप WhatsApp पर किसी पर बात करते हैं ! वहां से कोई Chat Delete कर देते हैं ! कोई बाद में उसे Recover करना चाहता है तो Recover नहीं कर पाएगा !
इसे भी पढ़िए – Instagram से पैसे कैसे कमाएं
इसी तरह आप लोग बहुत आसानी से ! अपने Mobile में WhatsApp Chat Backup को Permanently Delete कर सकते हैं !