WhatsApp App Lock Kaise Kare ! WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye
WhatsApp App Lock कैसे करें ! आप लोग भी अगर WhatsApp Use करते हैं ! आप चाहते हैं मेरा WhatsApp को कोई Open न कर पाए ! WhatsApp पर Lock लगा दे ! तो आप whatsApp पर Lock कैसे लगा सकते हैं ! आज की इस Post के माध्यम से बताऊंगा !
WhatsApp Lock क्या है
आज के Time पर ज्यादातर सभी Smartphone यूजरWhatsApp का Useकरते हैं ! और WhatsApp App Lock का फीचर नहीं दिया गया ! जिससे यह रहता है कोई भी आपका Mobile लेता है ! तो वह आपका WhatsApp को Open करके देख सकता है !
आपने किस से किस से बात किए क्या क्या बात हुई ! या Call पर किस से बात हुई यह सब कुछ कोई भी देख सकता है ! और अगर वह चाहे तो किसी पर Message , Call भी कर सकता है !
और WhatsApp से किसी का Mobile नंबर भी निकाल सकता है ! यह सभी परेशानी से आप बचना चाहते हैं ! तो आपको WhatsApp पर Lock लगा के रखना चाहिए ! जिससे यह होगा आप का Mobile कोई भी लेता है ! तो बिना की मर्जी के वह आपके WhatsApp को Open नहीं कर सकता है !
WhatsApp Lock कैसे करें
आप लोग WhatsApp User हैं ! और आप चाहते हैं ! WhatsApp App Lock लगा रहे ! बिना मेरी मर्जी के कोई WhatsApp ओपन न कर पाए ! तो आप लोग इस Application पर कैसे Lock लगा सकते हैं चलिए बताता हूं !
जो Application को आज मैं Use करूंगा ! वह Application Play Store पर भी उपलब्ध है ! और इस Post में भी आपको Download Link मिल जाएगा ! Download कर लीजिएगा ! Download करने के बाद Application को Open कर लेना !
फिर पैटर्न को Draw करना है ! एक बार फिर Confirm करना है फिर Continue पर Click करना है ! आप लोग Photo के माध्यम से देख सकते हैं !
आप इसमें रिकवरी Email भी Add कर सकते हैं ! इससे यह होगा कभी आप Password भूल जाते हैं ! तो Email के माध्यम सेPassword को Recover कर पाएंगे ! Email Add करने के बाद Continue पर Click करना है ! फिर यहां पर आपके Mobile के सभी Application यह पर सों करेंगे Photo के माध्यम से देख सकते हैं !
जैसे मुझे WhatsApp पर Lock लगाना है WhatsApp के साइड में Lock का Icon शो करेगा ! Lock पर Click करना है और अपनी Mobile की सभी परमिशन को Allow करना है ! आपके WhatsApp पर Lock लग जाएगा ! फिर भी ना आपकी मर्जी के कोई भी आपका WhatsApp वह पर नहीं कर सकता है !
WhatsApp से Lock कैसे हटाए
WhatsApp AppLock लगा दिए हैं ! अब आपका WhatsApp बिना Password के कोई Open नहीं कर पाएगा ! नाही वह आपके Msg को देख पाएगा ! अब आपका WhatsApp सेफ रहेगा ! जैसे कभी आप चाहते हैं मेरे WhatsApp परLock ना रहे !
क्योंकि जैसे आप अपने फैमिली मेंबर या दोस्तों को Mobile देना चाहते हैं ! और आप चाहते हैं वहां पर लॉक Lock ऑप्शन ना Show करें ! आप अपने WhatsApp से Lock को हटाना चाहते हैं !
आप नहीं हटा पा रहे हैं ! क्योंकि जब तक Lock रहेगा ! बिना Password के WhatsApp Open नहीं होगा !
आप अपने WhatsApp से Lock को Remove करना है ! तो आपको वही Lock वाली Application को Open कर लेना है ! फिर Password को ऐड करना है वह Application ओपन हो जाएगा !
फिर जिस Application पर Lock लगा है ! Application के साइड में Lock पर Click करना है ! आपके WhatsApp Application से Lock हट जाएगा ! आप कभी भी WhatsApp को Open करेंगे तोPassword ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! WhatsApp एप्लीकेशन बिना Password के Open हो जाएगा !
दोस्तों जो तरीका मैं आपको बताया हूं ! उस Trick से WhatsApp एप्लीकेशन पर Lock को लगा सकते हैं ! और जरूरत पड़ने पर जब भी WhatsApp से Lock को हटाना हो हटा भी सकते हैं !
धन्यवाद