WhatsApp 2 Dp Kaise Lagaye ! WhatsApp Par Do Dp Kaise Lagaye
WhatsApp 2 Dp कैसे लगाएं ! दोस्तों आप लोग भी WhatsApp पर 2 DP लगाना चाहते हैं ! लेकिन नहीं लगा पा ! सिर्फ 1 डीपी लगा पाते हैं ! जो ट्रिक मैं आपको बताऊंगा उससे आप भी WhatsApp पर 2 या उससे ज्यादा भी Dp लगा सकते हैं !
WhatsApp Dp क्या है
आज के समय में ज्यादातर लोग WhatsApp का यूज करते हैं ! WhatsApp की तरफ से यह फीचर दिया गया है ! जिससे आप WhatsApp पर अपनी फोटो या फैमिली फोटो यह किसी की फोटो लगा सकते हैं !
लेकिन जो डिफॉल्ट ऑप्शन आता है ! वहां पर फोटो नहीं शो करता है ! जैसे आप भी WhatsApp पर फोटो लगाते हैं ! वह फोटो को आप चाहे सभी के लिए पब्लिक कर सकते हैं ! अगर आप चाहते हैं सभी लोग ना देख सके ! जिसको मैं चाहूं बस वही लोग देख सके ! तो इस सेटिंग को भी एक्टिवेट कर सकते हैं !
यही प्रोफाइल फोटो को काफी लोग तो Profile फोटो बोलते हैं ! और आज के टाइम में ज्यादातर लोग WhatsApp DP बोलते हैं !
WhatsApp पर 2 DP कैसे लगाएं
WhatsApp की तरफ से जो फीचर दिया जाता है ! वहां पर सिर्फ आप 1 फोटो लगा सकते हैं ! अगर आप अपने WhatsApp 2 Dp यह उससे ज्यादा फोटो लगाना चाहते हैं ! तो कैसे लगा सकते हैं चलिए बता देता देता हूं !
जिस Application के बारे में आपको बताने जा रहा हूं ! Play Store पर भी डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा ! और यहां से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं ! जैसे आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं फिर Open कर लेना है !
स्क्रीन शॉट के माध्यम से आप लोग देख सकते हैं क्या-क्या Show करेगा !
Collage वाले ऑप्शन पर Click करना है ! यह पर काफी सारे Template देखने को मिल जाएगा ! जो आप Template को सिलेक्ट करना चाहते हैं उस परClick करना है ! जितने भी आप WhatsApp पर फोटो लगाना चाहते हैं ! वह Template आपको सिलेक्ट करना है !
आपके मोबाइल का एल्बम ओपन हो जाएगा ! जो भी फोटो WhatsApp पर लगाना चाहते हैं ! उसको सेट कर लेना है !
Save पर क्लिक करना है ! यह फोटो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगा ! फिर जैसे आप लोग WhatsApp पर फोटो लगाते हैं उसी तरह लगा सकते हैं !
WhatsApp DP डिलीट कैसे करें
दोस्तों आप लोग WhatsApp 2 Dp लगा लिए ! बाद में आप यह फोटो को डिलीट करना चाहते हैं ! आप दूसरी फोटो लगाना चाहते हैं ! तो आपको WhatsApp ओपन कर लेना है !
सेटिंग्स में जाना है ! और जहां पर आपका प्रोफाइल फोटो शो करता है वहां पर Click करना है ! फिर फोटो पर Click करना है यहां पर गैलरी कैमरा Show करेगा ! आप फोटो तुरंत खींचकर लगाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं !
अगर आपके मोबाइल में पहले से कोई फोटो है उसको लगाना चाहते हैं ! तो गैलरी पर Click करके दूसरी फोटो लगा सकते हैं ! अगर आप चाहते हैं मेरे WhatsApp पर कोई फोटो ना रहे ! तो यहीं पर आपको एक Remove ऑप्शन मिल जाएगा !
वहां पर क्लिक कर देंगे आपके WhatsApp से प्रोफाइल फोटो डिलीट हो जाएगा !
इसके माध्यम से आप लोग भी अपने WhatsApp पर 2 या उससे भी अधिक DP लगा सकते हैं ! और जब आप चाहे इसी तरह डिलीट भी कर सकते हैं !
धन्यवाद