Voice Lock App ! Voice Screen Lock For Android
आपका स्वागत है ! दोस्तों आज की हमारी एक और नई पोस्ट में जिसमें हम देखने वाले हैं ! कि वॉइस स्क्रीन लॉक Download कैसे कर सकते हैं। और इसके साथ मैं आपको Voice Screen Lock का इस्तेमाल कैसे करें ! यह भी बताने वाली हु। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में Pin Screen Lock, Pattern Screen Lock और Time Screen Lock लगा सकते हो। तो चलो Voice Screen Lock App की अधिक जानकारी इस आर्टिकल में देखते हैं।
Voice Screen Lock:
दोस्तों आप अपने फोन को Security के लिए लॉक लगाते हो। आप अपने फोन के Settings में जो Security के Options है ! उसमें से कोई एक लॉक आप सेट करते हो। यदि आप वह पुराने लॉक सेट करके बोर हो गए ! हो तो आप इस Voice Screen Lock App की मदद से Voice Screen Lock अपने फोन में लगा सकते हो। यह एक नया Security Option है, जिससे आप आपका फोन लॉक कर सकते हो
दोस्तों मैं आज आपको Voice Screen Lock App के बारे में बताने वाली हु। और इसके Features भी आपको समझाने वाली हु। सबसे पहले आपको Voice Screen Lock App आपके मोबाइल फोन में Download करना पड़ेगा। Voice Screen Lock App को आप Google Play Store से Download कर सकते हो। यह App Google Play Store से कैसे Download करना है ! इसके Steps मैंने आपको नीचे समझाए है। आप उन्हें पढ़ कर आप Voice Screen Lock App आसानी से Download कर सकते हो।
Voice Screen Lock App Download Steps:
1- आपको सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में Google Play Store ओपन करना होगा।
2- आपको Search बॉक्स में Voice Screen Lock टाइप करके Search करना है।
3- आपको सबसे पहले Voice Screen Lock App दिख जाएगा। उसके बाद आपको Voice Screen Lock App को ओपन करना है ! और Download कर लेना है।
4- यह Step समाप्त होते ही आपने सफलतापूर्वक Voice Screen Lock App Download कर लिया है।
दोस्तों इस Voice Screen Lock App में बहुत सारे Features है। एक-एक करके हम Voice Screen Lock App के सभी Features को समझ लेते हैं। तो दोस्तों शुरू करते हैं Voice Screen Lock App के Features.
Voice Screen Lock App Features:
जब आप Voice Screen Lock App को ओपन करोगे ! तो आपको परमिशन पूछे जाएंगे तो आपको उन परमिशन को Allow करना है। Voice Screen Lock App ओपन होते ही आपको आपकी Screen पर 6 Options दिखाई देंगे ! जैसे कि Lock Status, Lock Type, Button Style, Customization, Social Downloader And Settings.
Lock Status-Lock Status
सेट करने के लिए ! आपको Lock Status पर क्लिक करना होगा। Lock Status पर क्लिक करने के बाद आपको दो Options दिखाई देंगे ! जैसे की Lock Screen Status और Change Security Type. आपको Lock Screen Status को Allow करना है। जैसे ही आप Lock Screen Status को Allow करते हैं ! तो आपको एक परमिशन पूछा जाएगा जिसको आपको Ok करना है ! और Allow Permission पर क्लिक करना है। परमिशन देते ही आप सफलतापूर्वक Lock Screen Status सेट कर सकते हो। जब आप Change Security Type पर क्लिक करते हो ! तो आपके सामने दो Options आएंगे ! जैसे की Pin और Change Time. आपको जो चाहिए ! उसे आप Select करो और Ok बटन पर क्लिक करो। इस तरह आप सफलता पूर्वक Lock Screen Status ऑन कर सकते हो।
Lock Type –
Lock Type सेट करने के लिए ! आपको Lock Type पर क्लिक करना होगा। Lock Type पर क्लिक करने के बाद आपको तीन Options दिखाई देंगे ! जैसे की Voice Lock, Pin Lock और Pattern Lock.
Voice Lock- Voice Lock सेट करने के लिए ! आपको Voice Lock पर क्लिक करना होगा। Voice Lock पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Mic का Logo आएगा। आपको उस Mic के Logo पर Tap करना है। जैसे ही आप उस पर Tap करते हो ! तो आपको Record Audio का परमिशन पूछा जाएगा जिसे आपको अलाव करना है।
और फिर आपका माइक रिकॉर्डिंग के लिए Start हो जाएगा। जैसे ही आप रिकॉर्ड करते हो तो आपके Screen पर Voice Password के नाम से एक Text दिखाई देगा। जो आपका Voice Password होगा। फिर आपको Forward Arrow पर क्लिक करना है। जब आप Forward Arrow पर क्लिक करते हो तो आपको Set Pin का बटन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है ! और पिन सेट करना है। और Next Button पर क्लिक करना है। वापस आपको सेट किया हुआ ! पिन Confirm करने के लिए टाइप करना होगा ! उसे टाइप करते ही आपका Pin सेट हो जाएगा। और आप सफलतापूर्वक Voice Lock लगा सकते हो।
Pin Lock –
Pin Lock सेट करने के लिए ! आपको Pin Lock पर क्लिक करना होगा। Lock Type पर क्लिक करने के बाद आपको पिन एंटर करना पडेगा ! और Next बटन पर क्लिक करना है। वापस आपको पिन Confirm करने के लिए ! पिन को Re-Enter करना होगा। और Ok बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पिन लॉक सेट कर सकते हो।
Pattern Lock –
Pattern Lock सेट करने के लिए ! आपको Pattern Lock पर क्लिक करना होगा। Pattern Lockपर क्लिक करने के बाद आपको Pattern Create करना पडेगा ! और Next बटन पर क्लिक करना है। वापस आपको Pattern Confirm करने के लिए ! Pattern को Re-Create करना होगा। और Ok बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Pattern Lock सेट कर सकते हो।
Button Style –
आप Voice Screen Lock App से Button Style भी सेट कर सकते हो। Button Style सेट करने के लिए ! आपको Button Style पर क्लिक करना होगा। Button Style पर क्लिक करते ही ! आपके सामने बहुत सारे बटन के Styles दिखाई देंगे। आपको उनमें से जो Style पसंद है ! उसको आपको Select करना होगा ! और Tick पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Button Style सेट कर सकते हो।
Customization –
Customization सेट करने के लिए ! आपको Customization पर क्लिक करना होगा। Customization पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन Option देखाइ देंगे ! जैसे की Lock Screen Wallpaper, Fake Icon और Preview.
Lock Screen Wallpaper- Lock Screen Wallpaper सेट करने के लिए ! आपको Lock Screen Wallpaper पर क्लिक करना होगा। Lock Screen Wallpaper पर क्लिक करते ही ! आपके सामने बहुत सारे वॉलपेपर ओपन हो जाएंगे। उनमें से आपको जो पसंद आता है ! आप उसे Download कर सकते हो। यदि आप चाहे तो आपके गैलरी का फोटो भी वॉलपेपर पर सेट कर सकते हो। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Lock Screen Wallpaper सेट कर सकते हो !
Fake Icon –
आप Voice Screen Lock App का Fake Icon बना सकता है। Fake Icon सेट करने के लिए ! आपको Fake Icon पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप Fake Icon पर क्लिक करते हो ! तो आपके स्क्रीन पर बहुत सारे Fake Icon दिखाई देंगे। आप जो चाहे वह Fake Icon सेट कर सकते हो। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Fake Icon सेट कर सकते हो।
Preview- अगर आप Previewदेखना चाहते हो ! तो आप वह भी देख सकते हो उसके लिए आपको Preview पर क्लिक करना होगा।
Social Downloader –
Social Downloader की साह्यता से आप Whatsapp, Facebook और Instagram लोगों के जो Status है ! उसे आप Share और Save कर सकते हो।
Setting- जब आप Setting पर क्लिक करते हो ! तो आपके सामने बहुत सारे Options ओपन हो जाएंगे। आप उनमें से जो चाहे उसे ऑन कर सकते हो।
उम्मीद करती हू ! कि यह पढ़कर आपको वॉइस स्क्रीन लॉक App के फीचर्स समझ आ गए होंगे।
Conclusion :
दोस्तों हमें आशा है ! कि आपको Screen Lock App इस्तेमाल करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी। दोस्तों आपको हमने वॉइस स्क्रीन लॉक App आर्टिकल में सब कुछ एकदम आसानी से समझा दिया है। जैसे कि Voice Lock, Pin Lock और Pattern Lock कैसे Set करना है।
इसके साथ वॉइस स्क्रीन लॉक App के क्या Features हैं ! यह भी बताया है। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे ! तो अपने दोस्तों को भी Screen Lock App के बारे में अवश्य बताइए। आप चाहे तो इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।