U Dictionary App Download Kaise Kare | U Dictionary App
U Dictionary App ! Hello दोस्तों अगर आपको कई सारी भाषाओं का ज्ञान नहीं है ! अब बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है ! क्योंकि ऐसा भी कोई Application है ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी ही भाषा में किसी बात को बोल कर ! दूसरे को दूसरे की भाषा में Messages के रूप में भेज सकते हैं ! मैं u-dictionary Application की बात कर रहा हु ! लेकिन U-Dictionary Application को Download करना ! अब इतना आसान रह नहीं गया है ! जितना कि पहले था !
किस तरीके से आप U-Dictionary को Download कर सकते हैं ! ना केवल Download कर सकते हैं ! पर आपको U-Dictionary Applicaton का प्रयोग किस तरीके से करना है ! इस बारे में भी बताने वाला हूं !
U-Dictionary Download Kaise Kare
दोस्तों U-Dictionary Application से किसी भी भाषा को Translet कर सकते हैं ! मान लीजिए यदि आप हिंदी भाषी है ! और आपको उसे इंग्लिश में Translate करना है ! तो आप U-Dictionary से की मदद से आसानी से उसे इंग्लिश में Translate कर पाएंगे ! इसके अलावा मैं आपको कई सारी नई बातें भी बताऊंगा ! जिसकी मदद से आप बिना Application को खोले ! किसी भी जगह पर हिंदी को English में इंग्लिश को हिंदी में ! किसी भी Language को किसी Other Language में Translate कर पाएंगे !
तो यह सब कुछ जानने से पहले यह जरूरी है ! कि आप इस U Dictionary Application Download भी कर ले ! आगे बहुत आसान तरीके से बताया है ! हमने आपके लिए इस Application को Download करना काफी ज्यादा आसान बना दिया है ! इस Application को नीचे दिए गए Link पर Click करके Download कर सकते हैं ! आप नीचे दिए हुए Link पर Touch करेंगे ! और आप इस Application को Download कर पाएंगे ! जैसे नीचे दिए Link पर Click करेंगे !
तो आपके सामने Chrome ब्राउजर पर जो Page ओपन होगा ! वह ड्राइव का होगा यहां पर आपको Download दिख रहा होगा ! आप इसे यहां से Download कर लीजिए !
Chrome से U-Dictionary Download Kaise Kare
अब हम जानते हैं ! कि इस App को Use केसे करना है ! आपको U-Dictionary Application को Open कर लेना है ! Application को Open करने के बाद आपसे जो भी Permission मांगे जाएंगे ! उनको आपको Allow कर देना है ! जब यह Application Open हो जाएगा ! तो सबसे पहले आपको जो Page दिखेगा ! उसमें आपको नीचे की तरफ तीन चीजें दिख रही होंगी ! जिसमें सबसे दाएं तरफ नीचे आपको प्रोफाइल का Logo दिख रहा होगा !
इस प्रोफाइल के Logo पर Touch कर देना है ! इस प्रोफाइल के Logo पर जब आप Touch कर देंगे ! इसमें आपको कई सारे Options दिख रहे होंगे ! जिसमें आपको सबसे पहले दिख रहा होगा ! Offline Service पर Click कर दीजिए ! यहां पर आपको Two Boxes आए होंगे ! जिसके बीच में Arrow लगा होगा ! जैसा कि मैंने आपको नीचे फोटो में भी दिखाया हुआ है ! वहां पर आप अपना Language और आपको जिस Language में Translate करना है ! बाये तरफ आपको अपना Language डालना है ! और दाएं तरफ आपको जिस Language में Translate करना है ! वह Language डाल देना है !
मान लीजिए यदि आप हिंदी को English में Translate करना चाहते हैं ! तो एक तरफ आपको हिंदी डाल देना है ! दूसरी तरफ English ! इसमें सभी Language आपको डाउनलोड करने होते हैं ! तो आपको Language को डाउनलोड कर लेना है ! ताकि वह Offline Save हो जाए ! यदि आपका Internet बंद है ! तो भी वह काम कर सके !
U-Dictionary App कैसे Use करे
इतना सब करने के बाद अब मैं आपको बताऊंगा ! कि किस तरीके से आप इस Application को बिना Open किए ! किसी भी Application में किसी भी Language को किसी भी Language में Translate कर पाएंगे ! यहां पर यदि आपने हिंदी को इंग्लिश में Translate करने के लिए Select किया है ! तो आप कहीं पर भी हिंदी लिख कर उसे 1 सेकंड में इंग्लिश में Translate कर पाएंगे ! बिना u-Dictionary Application को Open किए ! इसके लिए अब आपको Back पर आ जाना है ! Back आने के बाद आपको नीचे Setting का Option दिख रहा होगा ! आप यहां सेटिंग के Option पर Touch कर दीजिए !
उसमें आपको Copy to translate दिख जाएगा ! जैसे ही आप Copy to translate पर Touch करेंगे ! तो आपके सामने आ जाएगा ! Try magic translate ! यहां पर आप Try magic translate पर Touch कर दीजिए ! Try magic translate पर Touch करने के बाद ! यह आपसे आपके फोन में Accessibility में जायेगा ! यहां से आपका फोन सीधा Settings में आप को ले जाएगा ! और वहां पर Accessibility में आपको u-dictionary के लिए Accessibility को On कर देना है ! अब आप फिर से u-dictionary App में वापस आ जाइए !
Enable Magic Translate इसे Touch कर दीजिए ! यहां से अब आप बाहर आ जाइए ! आपको आपकी Screen पर Side में छोटे से I-con में U लिखा हुआ दिख रहा होगा ! अगर आप हिंदी में किसी Text को लिखते हैं ! उसके ऊपर उस I-con को घुमा देते ही ! वह हिंदी से इंग्लिश में Translate होकर आपको दिखने लगेगा ! इस तरीके से आप आसानी से किसी भी Sentence या Word को हिंदी से इंग्लिश में पल भर में Translate कर पाएंगे ! I Hope कि आपको सारी बातें समझ में आ गई होगी !
धन्यवाद !