Truecaller Account Permanently Delete Kaise Kare | Delete Truecaller
Truecaller Account Permanently Delete Kaise Kare ! हेलो दोस्तों आपने True Caller Application के बारे में तो सुना ही होगा ! True Caller Application भी आजकल लोगों के लिए काफी जरूरी हो गया है ! क्योंकि आजकल इतना ज्यादा Fraud बढ़ गया है ! कि कुछ लोग Call कर कर के Fraud भी करने लगे हैं ! ऐसे में आपको जरूरी होता है ! कि आप जान सके कि आपको किसके द्वारा Call आ रहा है ! इसके लिए आप Unknown नंबर को जानने के लिए आपको True Caller का Use करते हैं ! True Caller पर आप ने अपनी Id ब inनाई होगी !
अब इस Id को आप चाहे तो Delete कर दें ! या आप अपने True Caller Application को Uninstall कर दे ! लेकिन किसी और के मोबाइल पर आपका नाम True Caller द्वारा हमेशा दिखाया जाएगा ! आज मैं आपको बताऊंगा ! कि किस तरीके से Truecaller Account Permanently Delete Kaise Kare जान सकते है !
Truecaller Account Permanently Delete Kaise Kare
True Caller से आप किस तरीके से अपने Id को Permanent Delete कर सकते हैं ! मेरा कहने का मतलब यह है ! आपके नंबर से आप किसी को फोन करेंगे ! और यदि उस सामने वाले के फोन में आपका नंबर Save नहीं होगा ! तो ऐसे में वह आदमी आपका नाम आसानी से देख सकता है ! यदि उसके पास True Caller होगा ! मेरे बताये Trick से ऐसा कर देंगे ! कि सामने वाले को आपका नाम नहीं Show करेगा !
दोस्तों True Caller की काफी सारी उपयोगिता भी है ! पर इसके कुछ नुकसान भी होते है ! कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इसकी मदद से आपका कॉल नहीं उठाते हैं ! आपका नाम देख लेते हैं और आपके Call को Recieve नहीं करते हैं ! जबकि आप चाहते हैं कि वह आपका Call Recieve करें ! आपकी उनसे बात हो ऐसे में आपको जरूरी हो जाता है ! कि आप ऐसा कुछ करें ! जिसकी मदद से True Caller से आपका नाम बिल्कुल हट जाए ! और सामने वाले को आपका नाम दिखाई ना दे ! इस आर्टिकल में मैं आपको पूरा Process बताऊंगा ! कि किस तरीके से आप ऐसा कर सकेंगे !
अपने Mobile में Truecaller Account Permanently Delete Kaise Kare
दोस्तों True Caller पर अपनी Id को हमेशा के लिए मिटाने के लिए ! सबसे पहले आपको True Caller ऐप को Open कर लेना ! अगर आपके पास True Caller ऐप नहीं है ! तो नीचे Link पर Click करके ऐप Download कर सकते हैं !
अब आपको True Caller App को Open कर लेना है ! यहां पर आप अपनी Id को Log In कर लीजिए ! Log In करने के लिए अब सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर इसमें डाल देना होगा ! आपके Mobile Number पर OTP आएगा ! जिसकी मदद से आप अब आसानी से True Caller पर Log In कर सकते हैं ! True Caller पर Log In होते ही ! आपके सामने जो Page आएगा ! उस पर आपको ऊपर बाई तरफ Three Line का Option दिखेगा ! आपको उस 3 Line पर Touch कर देना है ! जैस ही आप 3 Line पर Click करेंगे !
तो आपको यहां Settings दिखेगा !

इस पर Touch करेंगे तब सबसे नीचे से दूसरे Number पर आपको Privacy देखने को मिल जाएगा ! आप अब Privacy पर Click करेंगे !

आपके सामने काफी सारे Options आ जाएंगे ! जिसमें एक Options आपको नीचे की तरफ Deactivate का देखने को मिल जाएगा !

जैसे ही आप Deactivate पर टच करेंगे ! तो आपसे एक बार पूछा जाएगा ! क्या आप सच में अपने Truecaller अकाउंट को Deactivate करना चाहते हैं ! तो आपको Yes कर देना है ! इसके बाद यहां से आपका Truecaller Account Deactivate हो जाएगा !
Truecaller Account Delete करने का उपाय
इतना सब कुछ हो जाने के बाद अब आपको Truecaller को बंद करना है ! और अब आपको Chrome Browser को Open कर लेना है ! आपको उस पर Search करना है ! Truecaller.com/Unlisting आप यदि यह नहीं करना चाहते हैं ! तो नीचे मैं आपको लिंक भी दे दे रहा हूं ! इस लिंक पर क्लिक करके आप Direct Access पा सकते हैं !
आपको मोबाइल नंबर डालने को दिख जाएगा ! आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए ! एक बात का ध्यान दीजिएगा ! यहां पर आपको अपना Country Code भी डालना है ! +91 लगाकर आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे ! नीचे आपको Verify करना पड़ेगा ! कि आप एक Robot नहीं है ! यहां पर लिखा होगा ! I am not a robot ! इसके ठीक बगल में एक बॉक्स दिया है ! उस पर Touch करते ही वेरीफाई हो जाएगा ! उसके नीचे Unlist Number आप को दिख रहा होगा ! जैसे ही आप Unlist Number को टच करेंगे वैसे ही आपका Truecaller Account हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा ! और आप का नाम किसी के भी Truecaller पर नहीं दिखाई देगा !
इसे भी पढ़े :- Playstore Id Delete Kaise Kare
आज बताई गयी ! सारी Information आपको काफी Help करने वाली होगी ! उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह सारी बातें समझ में आ गई होंगी !
धन्यवाद !