Tik Tok App Download Kaise Kare ! How To Download Tik Tok App

Tik Tok App Download हम आपको बताने वाले हैं कि आप Tik Tok कैसे चला सकते हैं ! जैसा की आप लोगों को पता ही है कि टिक टॉक भारत में बैन कर दिया गया है ! लेकिन फिर भी कई लोगों से चला रहे हैं !

Tik Tok App क्या है 

तो अगर आप भी चलाना चाहते हैं ! तो बने रहिए हमारे साथ हम आपको पूरी तरीके से बताएंगे कि कैसे कैसे और क्या क्या आपको करना है ! ताकि आप Tik Tok चला सके बिना किसी परेशानी के। Tik Tok App Download

लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी बातें जैसे कि टिक टॉक हमारे देश में बैन है ! हमारी आईटी मिनिस्ट्री इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है ! सिर्फ इसी पर नहीं बल्कि और कई पॉपुलर ऐप जैसे shareit, MI store, WeChat जैसी और कई पॉपुलर एप्स पर प्रतिबंध है ! और इन सब की वजह है कि हमारी आईटी मिनिस्ट्री का यह दावा है ! कि यह कंपनियां चाइना की सरकार को हमारी निजी जानकारियां !

जैसे पासवर्ड तस्वीरें वीडियो पता हमारी हर एक गतिविधि की जानकारियां साझा कर रहे थे उन्हें बेच रहे थे ! और इसी को देखते हुए सरकार ने कई सारी applications पर प्रतिबंध लगा दिया है ! लगाने की तैयारी में भी है !

Tik Tok App बैन क्यों हुवा  

अगर आप यहां पहली बार आ रहे हो, या फिर आपने हमारे इस Website को अभी तक subscribe नहीं किया है ! तो बिना समय गवाएं जल्दी से नीचे की ओर दाहिनी तरफ जो लाल रंग का Bell icon दिख रहा है ! उसे जल्दी से दबा दो ताकि आप हमारे पेज पर आने वाली सभी अपडेट को पा सके ! क्योंकि हम हमेशा आपकी जरूरत के हिसाब से नई-नई और रोचक जानकारियों वाली post लेकर आते रहते हैं। तो जल्दी से दबा दो Bell icon को फिर आगे चलते हैं….. दबा दिया बहुत बढ़िया चलिए चलते हैं।

तो पहले तो हम जानते हैं ! की इस ऐप पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया ! तो दरअसल Tik Tok चाइना की एक कंपनी bytedance का बनाया हुआ एक application है ! जोकि पूरी तरह से चाइनीस है ! क्योंकि यह कंपनी चाइना की ही है ! और इसका हेड क्वार्टर भी वहीं पर मौजूद है ! हालांकि यह ऐप दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है ! और चाइना में होने के कारण इस पर कई बार कई देशों के द्वारा यह आरोप लगाया गया है !

कि यह application उनके नागरिकों की निजी जानकारियां चाइना की सरकार से साझा कर रही है ! अगर सरल शब्दों में बताएं तो यह आपकी सारी information Chinese government को दे रही है। अरे यही इल्जाम और सभी applications पर भी है। Tik Tok App Download

Tik Tok कैसे यूज़ करते है 

यह बात तो रही कि यह प्रतिबंधित कैसे हुआ अब बात करते हैं ! कि अगर आप इसे चलाना चाहते हो तो आपको क्या करना होगा तो सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहूंगा ! कि आप बिल्कुल गलत होगा कि अगर आप इसे चलाते हो ! भारत में रहकर हमारी सरकार जो कुछ भी करती है ! हम वह हमारे अच्छे के लिए ही करती है ! हमें भले ही ना पता हो हमें भले ही लगता हो कि कोई क्या ही कर लेगा ! हमारी कुछ तस्वीरें और सोशल मीडिया के पासवर्ड जानकर लेकिन आपको नहीं पता ! की यही छोटी-छोटी जानकारियां आगे चलकर कितना बड़ा काम कर सकते हैं !

ये जानकारियां एक देश युद्ध के समय दूसरे देश के खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है ! और भीतर की सारी जानकारी निकाल सकता है ! जिससे किसी भी देश को आंतरिक रुप से आसानी से तोड़ा जा सकता है ! क्योंकि जो चीज अंदर से टूट जाती है वह बाहर से कितनी भी मजबूत क्यों ना हो ! बिखर ही जाएगी तो इसीलिए सबसे पहला मेरा सुझाव तो यही होगा की आप इस एप्लीकेशन को ना इस्तेमाल करें। Tik Tok App Download

लेकिन फिर भी अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करना ही चाहते हैं ! तो फिर आप अपने खुद के रिस्क पर करिएगा क्योंकि हो सकता है ! इसके लिए आप के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है ! तो अगर आप इसे करते हैं ! और फिर किसी मुसीबत में आते हैं ! तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे आर्टिकल सिर्फ जानकारी और शिक्षा के लिए है ! तो अगर आप इस जानकारी का गलत उपयोग करते हो तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं हो।

अगर आप टिक टॉक एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं !

तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक VPN जरूरत होगी।
VPN आप कोई सा भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! अगर आपको नहीं पता आपको कौनसा वीपीएन इस्तेमाल करना चाहिए तो आपको Google play store पर जाकर खोजना है ! और फिर 3.8 के ऊपर के rating वाले कोई भी VPN आप download कर सकते हैं ! जिनमें से कुछ popular VPN के नाम नीचे दिए गए हैं !….👇

Turbo VPN
Thunder VPN
Melon VPN
UFO VPN
Tunnelbear VPN
Panda VPN

इनमें कुछ मुफ्त है तो कुछ के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे ! तो आप इनमें से कोई भी जो भी आपको अच्छा लगे ! या फिर कोई और आप इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आपको कोई भी एक download कर लेना है ! फिर उसके बाद आपको किसी ऐसे देश के सर्वर से कनेक्ट करना है ! जहां पर टिक टॉक प्रतिबंधित ना हो ! फिर उसके बाद आपको क्रोम ब्राउज़र या फिर कोई और आपकी फोन का डिफॉल्ट ब्राउजर उसे खोल लेना है ! उसके बाद आपको टिक टॉक का APK खोज कर download कर लेना है !

अब जब आपने डाउनलोड कर लिया फिर अभी आपको VPN कनेक्ट करके ही रखना है ! और फिर टिक टॉक Install कर लेना है फिर उसे खोलना है उसके बाद Profile Section में जाते हुए ! जो कि आपको नीचे की तरफ दाहिनी और कोने में दिख जाएगा उस Option पर जाना है ! और Sign Up करने की बटन पर Tap करना है ! जैसे ही आप Tap करेंगे Sign Up के कुछ Options आपके सामने आ जाएंगे ! और वहीं पर नीचे एक Option दिया होगा already have a account? Login उस पर tap करना है ! उस पर जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे जिनसे आप login कर सकते हैं ! फिर उनमें से कोई भी एक विकल्प चुनकर आप login कर सकते हैं ! लॉग इन करने के बाद ज्यादातर लोगों को Error लिखा हुआ आएगा !

क्योंकि भारत में प्रतिबंधित होने के कारण आपके accounts को suspend कर दिया गया है ! क्योंकि आप जिस किसी भी विकल्प के साथ login कर रहे हैं ! उस अकाउंट को बनाने में जो जानकारियां दी गई हैं ! उसमें आपका region India selected होगा तो इसीलिए आपको error लिख आएगा ! लेकिन कुछ लोगों का खुल जाएगा तुझे इनका खुल जाएगा वह अपने पुराने account से अपनी बाकी बची हुई ! वीडियो अपने फोन में ले सकते हैं जो पहले नहीं ले पाए थे ! लेकिन अगर आपका पुराना खाता नहीं खुल पा रहा है तो आपको नया खाता ही बनाना होगा ! तो वहां पर आपके पुराने वीडियो भी नहीं होंगे तो इससे अच्छा यही होगा ! कि आप कोई ऐसी application को इस्तेमाल करें जोकि हमारे देश में प्रतिबंधित ना हो !

आपको Google play store/app store पर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे !

क्योंकि जब आपकी पुरानी वीडियो ही आपको नहीं मिलेगी ! तो क्या फायदा मुसीबत में पढ़ने का हम कोई सही चीज ही क्यों ना इस्तेमाल करें ! जोकि हमारे लिए आगे चलकर मुसीबत ना बने ! यह जानकारी सिर्फ आपको इसलिए दी गई है कि ताकि अगर आप अपनी कुछ पुरानी वीडियो जोकि बहुत अच्छी थी ! उसे आप दोबारा से अपने फोन में रखना चाहते हैं ! पाना चाहते हैं तो उसे आप इस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की इस जानकारी का गलत उपयोग ना करें ! यह सिर्फ आपके मदद के लिए बताई जा रही है ! इस पोस्ट के जरिए किसी गलत काम को बढ़ावा देने का हमारा कोई लक्ष्य नहीं है ! हम बस जानकारी के जरिए मदद करना चाहते हैं हम इस बात को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देते ! की आप इस तरीके से हमेशा इस्तेमाल करें इस तरीके का उपयोग सिर्फ आप कुछ समय के लिए करें ! ताकि आप अपनी पुरानी यादें अपने मोबाइल फोन में वापस सुरक्षित कर सके।

धन्यवाद…..।

Leave a Reply

%d bloggers like this: