Samsung Galaxy M21 Review In Hindi India launched
Samsung Galaxy M21 Review Specifications और और India Launch Date !
दोस्तों Samsung भारत मे अपनी Samsung Galaxy की Next Series लेकर आ रही है जिसका नाम है ! Galaxy M21 और यह भारत मे आपको कब से मिलने लगेगा और इसकी Price क्या होंगी आगे आपको बताता हूँ।
Samsung Galaxy M21 Review हिन्दी
दोस्तों इसमें आपको छोटी सी Notch देखने को मिलेगी !
दोस्तों Samsung Galaxy M21 में आपको 6000mAh की बहुत जबरदस्त Battery मिलेगी !
और इसमें Camera की बात करें तो इसमें आपको 4 Camera मिलेंगे ! Mobile के Back Side –
5MP Depth
48MP Main Camera
8MP 123° Ultra Wide
और Selfy Camera 20MP Front Camera !
दोस्तों इसके camera की बात करें तो Camera इस Price Range में बहुत जबरदस्त है ! चाहे इसके 48MP Shot हो या Live Focus, और Night Mode की भी Photo बहुत अच्छी आती है ! Pro Mode , Ultra Mode यह सब बहुत कमाल के Features इस मोबाइल में है।
Samsung Galaxy M21 में 4k Video Recording Support है ! और Slow Motion Video भी Record कर सकते है !
और इसकी Display
16.21cm (6.4″) sAMOLED FHD+
Infinity U Display
जो Gorilla Glass 3 के साथ आता है।
Samsung M21 Samsung Exynos 9611 पॉवर फुल Processor के साथ आता है !
यह 2 वैरियंट में आता है 4GB /6GB RAM , 64GB /128GB Dedicated expandable
और इसका Storage Memory Card के माध्यम से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है !
इसका Weight 188g Light Weight है ! Unique Colors के साथ आता है , Midnight Blue, Reven Black, 2 Colors के साथ आ रहा है !
और इसकी Lock की बात करें तो Fast Face Unlock और Fingerprint Scanner के साथ आ रहा है !
Samsung Galaxy M21 Review In Hindi
Samsung Galaxy M21 में 15 वॉट का Charger साथ मे आता है !
Phone में Right side में मिल जाता है Power Lock , Unlock Button और इसके पास में लगा हुवा है ! Volume Rocker, और ऊपर की तरफ है Secondary mic Voice Cancellation के लिए ! और जहां Left Side की बात करे तो बिल्कुल Clean है ! और आपको यही पर Sim tray देखने को मिल जाती है Tripol Slot के साथ और फोन में नीचे की तरफ मिल जाता है ! Headphone Jack , primary Microphone, USB C Port
दोस्तों Samsung Galaxy M21 , 23 मार्च 2020 को दोपहर में 12 बजे Samsung की Website पे आप बुक कर सकते है !
दोस्तों चलिये अब आपको बताता हूँ इसकी India में क्या Price रहने वाली है !
Galaxy M21 Price
4GB +64GB = 12999 INR
6GB + 128GB = 14999 INR Approx