RozDhan App ! RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye

पैसे कमाने के लिए कई सारे Application Google Playstore पर मौजूद है ! लेकिन सारे Application सच्चे साबित नहीं होते हैं ! आज जो Application मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं ! उस Application की मदद से आप आराम से पैसे कमा सकते हैं ! इसमें से पैसा निकाल भी सकते है ! इस का नाम RozDhan App है !

RozDhan App क्या है

 

RozDhan App एक Earning Application है ! जिसकी मदद से आप ढेर सारे पैसे Mobile के जरिए घर बैठे कमा सकते हैं ! इसके Playstore पर Already 5 Million + से ज्यादा Download हो चुके हैं ! और हजारों Reviews भी इस App के लिए Playstore पर मौजूद है ! जहा काफी सारे Positive Reviews देखने को मिलते हैं ! इसमें कुछ ऐसे आसान काम करने जो आप अपने Daily Life में अपने Mobile से अक्सर ही करते हैं ! जैसे कि आप Articles तो पढ़ते ही होंगे ! Games खेलते ही होंगे ! जिनके लिए आपको पैसे नहीं मिलते हैं ! लेकिन इस App में आप Articles पढ़कर और Games खेल के भी पैसे इकट्ठा कर सकते हैं !

 

RozDhan App Download कैसे करे

 

Roz Dhan App पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा Application है ! इसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ! इसमें पैसे कमाने के लिए आपको कुछ आसान से काम करने होंगे ! पहले  App को Download करने के लिए Playstore को Open कर लेना है ! और यहां पर Roz Dhan Search करना है ! Search करते ही आपके सामने RozDhan App आ जाएगा ! App को Download कर लीजिये ! इसके अलावा नीचे दिए हुए Link पर Click करके भी आप Roz Dhan App को Download कर सकते हैं !

Roz Dhan App Sign In

 

Roz Dhan App को अपने मोबाइल में Open कर लेना है ! Open करते ही आपको सबसे पहले भाषा चुनने को आएगा ! आप जिस भाषा में चाहते हैं उस भाषा को सुन लीजिए ! आप जिस भाषा को चुनेंगे उसी भाषा में यह पूरा Application काम करेगा ! इसके बाद Sign In करने के लिए आएगा ! Sign In करने के लिए दो Option देगा एक होगा Facebook का और एक Option Google का है ! आप Google Facebook के जरिए Sign In कर सकते हैं !

 

RozDhan से पैसे कैसे कमाए

 

Sign In होने के बाद अब आपके सामने जो Page खुलेगा ! उसमें आपको नीचे की तरफ खबरें, पैसे कमाए, Games, और मुझे दिख रहा होगा ! खबरों में कई सारे Articles होंगे ! जिसे आप पढ़ सकते हैं ! और यहां से आप उन खबरों को जान सकते हैं ! इसके बाद दूसरे Number पर पैसे कमाए में आपको कई सारे ऐसे तरीके मिलेंगे ! जिसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं ! Third Number पर Games है ! वहां पर जाकर आप Game खेल सकते हैं ! और Game खेलकर भी आप पैसे कमा सकते हैं ! और सबसे अंत में मुझे है इसका मतलब इसमें आपका Profile है ! आप ने कितने पैसे कमाए आपके अभी तक क्या-क्या Activities हो रही है ! यह सब के बारे में आप को दिख जाएगा !

Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye

अब पैसे कमाए में चले जाइए ! यहां पर आपको ऊपर की तरफ तीन चीजें दिख रहे होंगी ! सबसे पहले सिक्के फिर Income और सबसे Last में ऊर्जा ! दोस्तों आप इस App में Game खेल कर या किसी अन्य तरीके से जो भी पैसे कमाएंगे ! वह सिक्के के रूप में आपके इस App में जमा होंगे ! जिसे आप बाद में Redeem करके Income के रूप में बदल सकते हैं ! और उसे फिर अपने Paytm में Transfer कर सकते हैं !

 

RozDhan से पैसे कमाने के तरीके

Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye

इस App से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है ! हर Update के बाद इसमें पैसे कमाने के कई नए तरीके मिलते है ! चलिए बारी बारी से जानते है इन तरीकों के बारे में !

1. Registration से

इस App को Install करने के बाद जैसे ही आप इस App में Sign In करेंगे और Registration Complete करेंगे ! वैसे ही आपको तुरंत ₹25 मिल जाएंगे ! तो इस प्रकार से Registration करते ही आप 25 Rs. प्राप्त कर सकते हैं !

2. Share Article To Earn Coin

जैसा कि मैंने ऊपर बताया की इसमें आपको Health, Lifestyle, Entertainment Etc. से Related Articles दिखेंगे ! जिसे आप पढ़ सकते हैं इसके अलावा अगर आप इसे Share करेंगे ! तो आपको इसके बदले में Coins मिलेंगे ! इसे आप WharsApp Facebook इत्यादि पर Share कर सकते हैं ! 250 Coins पर आपको ₹1 मिलता है ! इस तरीके से आप Article Share करके कई सारे Coibs इकट्ठा करके इसे Redeem करके पैसे कमा सकते हैं !

3. Refferal and invite friends

इस App को Download करने के बाद यह ( 0P2WSN ) Invite Code डालकर आप तुरंत ₹50 प्राप्त कर सकते हैं ! इसी प्रकार से आप अपने दोस्तों में इस App को Share करके भी इस App से पैसे कमा सकते हैं !

4. Games खेल कर

RozDhan में मनोरंजन का भी साधन उपलब्ध है ! जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि इसमें कई सारे Articles है ! जिसको पढ़ कर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं ! इसके अलावा इस App में कई सारे Games भी है ! जिसे खेल कर आप अपना समय व्यतीत कर सकते हैं ! इसके अलावा आप इसमें पैसे भी कमा सकते हैं ! दोस्तों जब आप इसमें Games को खेलेंगे और इसमें आप Points Score करेंगे ! तो यहा आपको Coins मिलेंगे ! जिन्हें कि आप Redeem करके पैसे के रूप में बना सकते हैं ! अब Game खेलते हुए, आपका Time Pass भी हो जाएगा ! इसके अलावा आप इसमें पैसे भी कमा लेंगे !

 

RozDhan के Features

 

1. RozDhan को में Sign In करके Invite Code डालकर आप तुरंत ₹50 प्राप्त कर सकते है !

2. इस App को अपने दोस्तों में WhatsApp और Facebook के जरिए Share करके भी आप इसमें पैसे जमा कर सकते हैं !

3. इसमें नए नए मजेदार Articles भी देखने को मिलते हैं ! जिसे Share करके भी आप Income बना सकते हैं !

4. इस App में कई सारी भाषाएं हैं ! जिससे आप भारत की किसी भी भाषा में इस App का उपयोग कर सकते हैं !

5. इस App में कई सारे Partner Apps होते हैं ! जिस Imstall करके या कुछ Partner Websites होते हैं ! जिस पर Registration करके भी आप ढेर सारे पैसे बना सकते है !

6. इन सब चीजों के अलावा इस App में कई सारी मजेदार Games भी है ! जिसे खेल कर आप पैसे इकट्ठा कर सकते हैं !

7. पैसे Paytm में Transfer करने के लिए कम से कम 300 Rs. होने जरूरी है !

Coins Redeem कैसे करे

आपको पैसे कमाए वाले Option पर फिर से चले जाना है ! और जितने भी सिक्के आपने जमा किये हुए हैं ! उसको Redeem करने का Option यहां पर दिखाई देगा ! जहां से आप इसे Redeem करके Income के रूप में Convert कर सकते हैं !

Withdraw कैसे करे

इसके बाद यहां से आप Income पर चले जाइए ! और Income में आपको Withdraw का Option दिख रहा होगा ! Withdraw पर Click करते ही आपके सामने जो Page आएगा ! उसमें आपको अपना Paytm Number डालने को आ जाएगा !

Roz Dhan App Se Paise Kaise Kamaye

यहां से आप अपना Paytm Number Enter कर दीजिए ! इसके अलावा आपको एक और Alternate Mobile Number देना होगा ! Submit करते ही आपका Paytm Account इस Application से जुड़ जाएगा ! और इसके बाद आप Direct यहां से पैसे Withdraw कर सकते हैं ! यहां से पैसे Withdraw करने के लिए आपके Account में Minimum ₹300 होना चाहिए !

Conclusion

आज के इस Article में ऊपर RozDhan से पैसे कमाने के कई सारे तरीके बताए है ! इसके अलावा इन पैसों को Withdraw कैसे करना है ! इसके बारे में भी उपर बताया गया है ! उम्मीद है, कि आप को ये सारी बाते समझ आ गयी होगी ! आप Mobile के प्रयोग से पैसे इकट्ठा कर सकते है ! इसे सिधे अपने Paytm में Transfer भी कर सकते है !

इसे पढ़िए- Vodafone Callertune कैसे लगाएँ

Leave a Reply

%d bloggers like this: