QR Code Scan Kaise Kare ! How To Scan QR Code From Mobile

QR Code Scan कैसे करें ! दोस्तों आप लोग अपने Mobile से कोई भी QR Code को Scan करना चाहते हैं ! और आप नहीं कर पाते हैं तो जो मैं तरीका बताऊंगा! उसके जरिए आप कोई भी QR Code को अपने Mobile से Scan कर पाएंगे !

 

 QR Code क्या है

 

आज के समय में ज्यादातर  ब्रांड QR Code का यूज करते हैं ! QR Code के माध्यम से वह अपने प्रोडक्ट पर कुछ ना कुछ लिख देते हैं ! और वह हम लोग नहीं समझ पाते इसमें क्या लिखा हुआ है ! मतलब वह कुछ भी लिख कर QR Code का रूप दे देते हैं !

 

QR Code का यूज़ Use सभी कंपनी Use करती हैं ! जैसे कुछ Example बता देता हूं ! Paytm , PhonePe, GooglePay यह सभी Online UPI ट्रांजैक्शन कंपनी QR Code का यूज़ करते हैं ! इससे यह होता है उनको अपनी Details लोगों को नहीं बतानी पड़ती !  लोग QR Code का Scan करके पैसे को Transfer कर सकते हैं !

 

इससे लोगों को बेनिफिट भी है उनकी पर्सनल Deyails सभी लोग नहीं देख सकते हैं ! जो Scan करेगा बस वही लोग उनकी डिटेल्स देख सकते हैं ! आज जो तरीका मैं बताऊंगा उस के माध्यम से आप भी QR Code Scan कर पाएंगे !

 

 QR Code Scan कैसे करें

 

सभी कंपनी के प्रोडक्ट में ज्यादातर QR Code रहता है ! यहां तक की अब आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर आई कार्ड ,सभी पर QR Code रहता है ! उस QR Code पर क्या लिखा है कैसे मालूम कर सकते हैं चलिए बताता हूं !

 

आज मैं जो भी Application का Use करने वाला हूं ! इस Application से आप कोई भी QR Code Scan कर पाएंगे ! और उसमें क्या लिखा है यह भी मालूम कर पाएंगे ! दोस्तों यह Application , Play Store पर भी उपलब्ध है और यहां से भी Download कर सकते हैं !

 

जैसे Application को Download कर लेते हैं ! फिर Application को  Open करना है और सभी परमिशन को Allow करते जाना है ! एप्लीकेशन Open हो जाएगा ! और Camera भी Open हो जाएगा ! जो भी आप Scan करना चाहते हैं वहां पर Mobile को ले जाना Scan कर लेना है ! जो भी वहां पर लिखा होगा आपको Show करने लगेगा !

QR Code Scan Kaise Kare ! How To Scan QR Code From Mobile

अगर आपके Mobile में पहले से कोई Photo QR Code है ! जो आपने कहीं पर से Photo Shoot किया या फिर कहीं से Download किया तो ! आपको Scan Image पर Click करके उस Photo को सिलेक्ट करना है ! फिर वह फोटो Scan हो जाएगा जो वहां पर लिखा होगा Show करने लगेगा !

 

वहां पर कुछ लिखा भी हो सकता है या कोई Link भी ऐड हो सकता है !और कोई Photo भी हो सकता है जो भी वहां पर ऐड होगा ! वह आप अपने मोबाइल से इसी तरह देख सकते हैं !

 

   Create My QR Code

 

दोस्तों जैसे आप भी अपने Mobile से कोई QR Code बनाना चाहते हैं ! आप QR Code के माध्यम से किसी के पास कोई Message करना चाहते हैं ! या आप अपना मोबाइल नंबर Sent करना चाहते हैं ! आप जो भी वहां पर ऐड करना चाहे ऐड कर सकते हैं ! जब कोई Scan करेगा तभी वह मालूम कर सकता है यहां पर क्या लिखा है !

 

हमें My QR पर क्लिक करना है ! Create ऑप्शन Show करेगा My QR ऑप्शन रहेगा ! आप यहां से नया QR Code बना सकते हैं ! यह कैसे Show करेगा Photo के माध्यम से देख सकते हैं !

QR Code Scan Kaise Kare ! How To Scan QR Code From Mobile

अपना यहां पर Full Name लिख सकते हैं ! एड्रेस फोन नंबर ईमेल एड्रेस और नोट में जो आप लिखना चाहते हैं वह लिख सकते हैं ! फिर आपको Save कर देना है  नया QR Code बन जाएगा ! अब आप इसे किसी के पास Share करेंगे वह जब इस QR Code को Scan करेगा तभी वह मालूम कर पाएगा इसमें क्या लिखा हुआ !

 

 

दोस्तों जो तरीका बताया है उस के माध्यम से आप कोई भी QR Code Scan कर सकते हैं ! और वहां पर क्या लिखा है यह भी मालूम कर सकते हैं !आप कोई अपना QR Code बनाना चाहते हैं तो इस Trick के माध्यम से अपना QR Code बना सकते हैं !

धन्यवाद 

Leave a Reply

%d bloggers like this: