Photo Lock Kaise Kare | Photo Lock कैसे करे

दोस्तों यदि आप भी अपने फ़ोन में फोटो को Lock करना चाहते है ! तो सही जगह पर आये है ! आपको आजके इस Photo Lock Kaise Kare आर्टिकल में यह पता चलने वाला है। इस आर्टिकल में आपको ऐसी ऐप के बारे में बताने वाला हु ! जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में आपके सारे Private फोटो को Lock कर सकते है। इसकी वजह से कोई भी आपके फोटो को Access नहीं कर सकता।

Photo Lock Kyo Karna Chahiye:

दोस्तों हमारे साथ कई बार ऐसा हो जाता है ! जब हमें हमारा फ़ोन किसी और इन्सान को देना पड़ता है। उस समय दुसरे इन्सान के पास हमारे फ़ोन का पूरा Access होता है। तब वह इन्सान हमारे फ़ोन के सारे फोटो को देख सकता है। जिस में हमारे कुछ Private फोटो होते है। जिससे की हमें किसी और के साथ शेयर नहीं करना होता। लेकिन ना चाहते हुए भी उस इंसान को वह फोटो दिख जाती है। इसी Problem को मिटने ने के लिए हमें हमारे फ़ोन में फोटो को Lock करना चाइये।

Photo Lock Kaise Kare | Photo Lock कैसे करे

कोई ऐसा भी होता है दोस्तों हमने हमारे Gallery को Lock लगाया होता है। लेकिन यदि किसी और को हमारे Gallery का पासवर्ड पता चल जाये तो वो आसानी से Gallery की सारी फोटो को देख सकता है। ऐसे में मैं आपके लिए आज में जो ऐप बताने वाला हु ! उसके जरिए इन दोनों समस्या का समाधान हो जायेगा।

Photo Lock Kaise Kare:

दोस्तों आपको इसके लिए Photo Lock App – Hide Pictures & Videos यह ऐप Download करना होगा। Download करने के लिए निचे आपको Steps दिए गए ! उन्हें Follow कर आप इस ऐप को Download कर सकते है।

Photo Lock App Download Steps :

  1. पहले Google Play स्टोर को ओपन करना है।
  2. Google Play स्टोर ओपन होते ही ! आपको सर्च बॉक्स में Photo Lock App लिखकर सर्च करना है।
  3. आपको सबसे पहले Photo Lock App ऐप दिख जायेगा ! उसपर आपको क्लिक करना है।
  4. Click करते ही अगले पेज पर आपको Download का Option दिखाई देगा।
  5. Install बटन पर क्लिक करके ! आपको Photo Lock App ऐप को Download कर लेना है।

दोस्तों अपने ऐप को तो Download कर लिया। अब Photo Lock App से फोटो Lock Kaise करे यह देखते है।

Photo Lock App Se Photo Lock Kaise Kare:

Photo Lock App Se Photo Lock करने के लिए निचे दिए गए Step Follow करें ! ताकि आप सरलता से अपने फोटो को Lock कर सके।

  • App को Open कर ले। पहली बार यदि आप ऐप ओपन कर रहे हो तो इसे Permission और अपना Pin Set कर ले।
  • Home पेज पर आपको 2 Tab दिखाई देंगे फोटो Lock करने के लिए ! आपको पहले Pictures Tab पर Click करना है।
  • अब नीचे दिए गए गए Image Plus बटन पर Click करना।
  • Click करते ही आपके सामने Gallery Open हो जाएगी।
  • अब Gallery से आपको जो भी फोटो को Lock करना है ! उसे सेलेक्ट कर ले।
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद निचे दिए गए Lock Icon पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस ऐप में Lock किए गए फोटो दिखाई देंगे। यदि आपने कोई Gmail Id ऐप से Link किया है। तो यह फोटो अपने आप Drive पर सेव हो जायेंगे।

दोस्तों हमने इस ऐप का मुख्य काम तो देख लिया ! अब यह ऐप और Kya Kya कर सकता है यह देख लेते है।

Photo Lock App Ke Features Hindi Me:

Photo Lock App Private Browser:

दोस्तों आपको Photo Lock App में एक Private Browser मिलता है ! जिसकी मदद से आप Private Browsing कर सकते है। यहाँ पर कोई भी आपकी सर्च History को देख नहीं पायेगा। वह केवल आपके पास ही रहेगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए Home Screen पर निचे दिए गए Tab से Private Browser को ओपन कर ले।

Phone Ke App Lock Kare:

आप इस ऐप की मदद से अपने फ़ोन की किसी भी ऐप को Lock कर सकते है। ताकि कोई भी आपकी Permission के बिना आपके फ़ोन की ऐप को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। लेकिन ध्यान रहे दोस्तों आपको हमेशा Lock का पासवर्ड याद रखना है।

Photo Lock App Ka Icon Hide Kare:

दोस्तों आप इस ऐप के Icon को Hide कर सकते है। यानी दूसरे लोगो को इस ऐप के बारे में पता ना चले ! इसलिए आप इस ऐप को दूसरे ऐप के Icon में बदल सकते है। Photo Lock App को आप News, Weather, Radio जैसे ऐप के Icon में बदल सकते है। अब कोई भी इस ऐप में छिपाए गए फोटो को देख नहीं पायेगा।

Image Viewer And Video Viewer:

दोस्तों आपको इस ऐप में Inbuilt Image Viewer और Video Viewer मिलता है। जिसकी मदद से आप इसी ऐप में अपने Lock किये हुए Photo और Video को देख सकते है।

Uninstall Protection:

दोस्तों आपको इस ऐप में Uninstall Protection मिलता है। यदि कोई इस ऐप को फ़ोन से निकलने की कोशिश भी करे ! तो वह ऐसा नहीं कर सकता ! जिसके कारन आपका Data इस ऐप में सुरक्षित रहता है। कई बार ऐसा होता है की छोटे बच्चे फ़ोन की ऐप को Delete कर देते है ! लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है। इस Function की मदद से कोई भी ऐसा नहीं कर पायेगा।

Conclusion:

Photo Lock App की मदद से हम फोटो को Lock Kaise करे? मुझे आशा है दोस्तों की अब आपको फोटो Lock करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

और इसके साथ ही Lock किए गए फोटो को सुरक्षित Kaise रकना है ! यह भी इस आर्टिकल में आपको बताया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: