Phonepe Kyc Kaise Kare ! फ़ोन पे KYC कैसे करे घर बैठे मिनटों में
Phonepe kyc kaise kare : आज का समय ऑनलाइन हो चुका है ! और सब कोई चीज ऑनलाइन प्लेटफार्म द्वारा हो सकती है ! उसमें से किसी को पेमेंट करना यह तरीका भी आजकल ऑनलाइन हो चुका है। वैसे अगर आपको किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट करना है ! तो कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं ! लेकिन उनमें से ट्रस्टेबल प्लेटफार्म से किसी को पेमेंट करें तो अच्छा रहता है।
वैसे देखा जाए तो कुछ ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन जैसे कि paytm,Phone pe, और Google pay हमारे जीवन को आसान बनाने में मदद करता है ! क्योंकि कई बार cash होने के चलते हम किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
अगर हम ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा ट्रांजैक्शन करते हैं ! तो KYC होना बेहद जरूरी है और Reserve Bank of India के द्वारा digital wallet users के लिए KYC को Compulsory कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप Phone pe यूजर है ! और आप kyc करवाना चाहते हैं ! और आपको नहीं पता कि phonepe kyc kaise kare? तो हम आपको छोटे-छोटे स्टेप्स के अंदर जिसकी मदद से आप phonepe kyc कर पाएंगे।
phonepe kyc क्या होता है?
phonepe kyc एक ऐसी सर्विस है ! जिसकी मदद से Reserve Bank of India को यूजर की identity मिल जाती है ! और उसको वेरीफाई कर सकती हैं। आपको शायद KYC का पूरा नाम तो मालूम ही होगा और अगर नहीं पता तो आपको बता दूं ! इसका पूरा नाम know your customer हैं।
KYC के चलते सरकार प्रत्येक डिजिटल वॉलेट यूजर की सटीक जानकारी जानना चाहती है ! और क्या आप असल में बैंकिंग कस्टमर हो या नहीं? इस बात की गारंटी ले पाती है।
KYC की प्रक्रिया के दौरान आपको बैंकिंग प्लेटफार्म को आपके पर्सनल एडिफिकेशन डिटेल्स देने होते हैं ! जिसके अंदर आपका आधार कार्ड, पान कार्ड, और ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगा जाता है। KYC की मदद से digital wallet platform और बैंक दोनों ही इस बात का अंदाजा लगा सकता है ! कि क्या उनका कस्टमर असल में सर्विस प्रोवाइड कर रहा है या वह कोई risky काम कर रहा है?
KYC क्यों करनी पड़ती है?
अगर आपने अपने डिजिटल वॉलेट के अंदर KYC नहीं की होती ! तो आपको डिजिटल वॉलेट के सारे एक्सेस नहीं मिल पाते है ! और उस दौरान आपको आपके डिजिटल वॉलेट के अंदर कुछ ही फंक्शन का एक्सेस मिल पाता है।
यही एक कारण है कि आपको अपने डिजिटल वॉलेट के अंदर KYC को पूर्ण करना होता है ! जिसकी मदद से आप डिजिटल वॉलेट के अंदर दिए गए सारे फंक्शन को इस्तेमाल कर पाए।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइड लाइन के अनुसार non -KYC यूजर को ना तो वह अपने वॉलेट के अंदर पैसे ऐड कर सकता है ! ना ही किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकता है और ना ही कोई अन्य ऑफर का फायदा उठा सकता है! यह सारी फैसिलिटी मात्रा एक KYC user को ही प्रदान की जाती है।
इसलिए अगर आप PhonePe या किसी अन्य वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं ! तो जितना हो सके जल्द आपको अपना KYC को कंप्लीट कर लेना चाहिए ! ताकि आप सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सके। यह सब बेसिक जानकारी देने के बाद आपको यह पता चल गया होगा ! कि PhonePe KYC क्यों करनी पड़ती है?
phonepe kyc kaise kare?
PhonePe की बात करें तो यह भी एक ट्रस्टेबल मनी ट्रांजैक्शन प्लेटफार्म है ! और अगर आपको यह नहीं पता कि phonepe kyc kaise kare? तो अभी हम पूरी जानकारी देगे। अगर आपने अपने मोबाइल फोन के अंदर PhonePe को इंस्टॉल कर लिया है ! तो आपको signup करना होगा और वहां पर आपको अपना primary mobile number को दाखिल कर लेना है।
आपका प्राइमरी मोबाइल नंबर वही होना चाहिए ! जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा और आप जैसे ही मोबाइल नंबर एंटर करें कि उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा ! जिसे डालकर आप verify पर क्लिक कर सकते हैं। इतना प्रोसेस कर लेने के बाद phonepe आपका बैंक अकाउंट एप्लीकेशन से लिंक कर लेगा।
यह प्रोसेस कंप्लीट कर लेने के बाद आपको अपना phonepe को open कर लेना है ! और KYC की प्रक्रिया को पूर्ण करना है!
PhonePe KYC कैसे करे?
- phonepe एप्लीकेशन को खोलने के बाद आपको होमपेज के अंदर एक बड़ा सा बैनर नजर आएगा ! जिस पर Make the most of your PhonePe account” लिखा होगा उस पर आपको क्लिक कर लेना है। उस बैनर के अंदर चार स्टेप्स को लिखा गया होगा ! जिसमें आपका बैंक अकाउंट एक्टिवेशन, एक्टिव द वॉलेट, एड न्यू कार्ड और ए ड फोटो जैसे ऑप्शन होंगे।
- अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से ही आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा ! तो sign up आपके द्वारा नहीं phonepe आपका अकाउंट एक्टिव कर लेगा। आपको स्क्रीन के ऊपर Active Wallet का ऑप्शन दिख रहा होगा ! लेकिन वह भी kyc initiate करने के लिए।
- अब आपको आपका personal identification देना होगा ! जिसमें सबसे पहले by default PAN CARD की डिटेल्स प्रोवाइड करनी होगी। अगर आप अपना PAN CARD की डिटेल के अलावा अन्य कोई डिटेल प्रोवाइड करवाना चाहते हैं ! तो वहां पर आपको multiple ऑप्शन मिल जाएगा ! जिसमें Voter ID Card, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, और NREGA Job Card की डिटेल भी शेयर कर सकते हैं।
- आपने अपनी अनुकूलता का मुताबिक किसी भी डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट करके सारी डीटेल्स प्रोवाइड कर देनी है ! और अंत में उसे submit कर देना है।
तो यह 4 स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप phonepe के अंदर Successfully Verification Complete कर चुके ! होंगे और successfully KYC complete कर लेने के बाद आप अपने वॉलेट के अंदर पैसे ऐड भी कर सकते हैं ! और किसी व्यक्ति को ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
फ़ोन पे KYC करे घर बैठे
एक बार successfully KYC complete कर लेने के बाद आप phonepe के सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे ! और आप चाहे तो अपना Debit Card या Credit Card को भी ऐड करवा सकते हैं जिससे आपका transaction fast हो सके।
तो हमने जो आपको phonepe KYC डिटेल्स को प्रोवाइड कर दी है ! तो उसकी मदद से आपको यह कंपलीशन नहीं होगा कि phonepe kyc kaise kare? phonepe KYC करने के बाद ! आपको बहुत सारे additional feature मिल जाएंगे ! जिसकी मदद से आप का transaction बहुत आसान हो जाएगा।