Percentage Kaise Nikaalte hai? | परसेंटेज निकालने का तरीका

क्या आप भी Percentage कैसे निकालते हैं? इस सवाल के बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकी हमे अक्सर हमारी रोजमर्रा की Life में किसी न किसी Condition में Percentage निकालनी पड़ ही जाती है। और अगर आप एक Businessman या फिर एक Student भी हैं ! तो आपके लिए तो Percentage Kaise Nikaalte hai जानना बेहद ज़रूरी है क्योंकि Life में हमे कभी भी इसकी ज़रूरत हो सकती है।

हम जानते हैं की Maths हमारी Life का बेहद ज़रूरी हिस्सा है आज हर Area में आपको Maths की ज़रूरत देखने को मिल जाएगी है फिर ऐसे में कोई इंसान Educated है या फिर नही उसको अपनें सभी हिसाब-किताब अच्छी तरह से रखने होते हैं

इसीलिए आज के इस Article Percentage Kaise Nikaalte hai? के अंदर हम सभी परसेंटेज निकालने का तरीका क्या है? के बारे में समझने वाले हैं और जिन्हें ये लगता है की ये सब बहुत मुश्किल है तो उनको बता दूं की इस Article को पढ़ने के बाद आपका Percentage Kaise Nikale? का सवाल बिल्कुल आसानी से हल हो जाएगा।

Percentage Kise Kehte hain?

Percentage Kaise Nikaalte hai? | परसेंटेज निकालने का तरीका

परसेंटेज जिसका Sign % होता है अगर मैं आपको बेहद Simple Words में समझाऊं तो ये किसी भी Number का Ratio निकालने का सबसे अच्छा और सबसे बढ़िया तरीका होता है। Percentage को हम सभी हिंदी में प्रतिशत या फिर फ़ीसदी भी कहते हैं,

Percentage को एक तरह से Ratio या फिर Fraction के रुप में जाना जाता है जिसको की हम सभी 0 से 100 Number के बीच में दिखाते है। Percentage को हम सभी (% =1/100) कुछ ऐसे भी समझ सकते हैं।

Percentage ka Formula kya hai?

Percentage Kaise Nikaalte hai? | परसेंटेज निकालने का तरीका

परसेंटेज निकालने का वैसे तो काफी सारे Formula होते हैं जिनकी मदद से हम बेहद Easily किसी का भी Percentage चुटकियों में निकाल सकते हैं यानी की Percentage को Calculate कर सकते हैं वो मैं आपको आगे ज़रूर बताने वाला हूं अब आपका ये सवाल Percentage Kaise Nikaalte hai? को हल करते हुए अब मैं आपको कुछ ऐसे ही Percentage Nikalne ka Formula बताने जा रहा हूं, जिसकी मदद से आप अब किसी की भी Percentage आसानी से निकाल पाओगे

ये है Percentage का Formula (Value/Total value × 100%) इसे आप याद कर लें या फिर अगर अपनी किसी Notebook में लिखना चाहते हैं तो लिख भी सकते हैं। अब जब आपको अपनी Life में कभी भी Percentage निकालने की ज़रूरत हो तो इसी आसान से Formula का इस्तेमाल कर लेना।

Percentage Kis Kaam Mein aati hai?

Percentage को आज के वक्त में बहुत सारे अलग-अलग ज़रुरी कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है

For Example किसी School या फिर किसी College के Exams के Result, किसी Product पर Commision या फिर Loan पर Interest की Percentage को Calculate करने के लिए।

अगर कोई दुकान वाला अपने Customers  को अपने किसी भी Product पर Discount दे रहा है उस Condition के अंदर भी वो दुकानदार अपने Customers को Percentage के हिसाब ही से बताएगा की किसी Product पर वो आपको कितना Percent Discount प्रदान कर रहा है या फिर बात करें Loan की जो किसी को भी बैंक से लेना पड़ सकता है या फिर उसी Loan पर जो Interest देना पड़ेगा वो भी Percentage में ही Calculate की जाती है। और इसी Percentage के माध्यम से ही आप लोगों को भी बताई जाती है।

Percentage kaise Nikaalte hain?

Percentage Kaise Nikaalte hai? | परसेंटेज निकालने का तरीका

आज कल के वक्त में किसी न किसी को तो Percentage के बारे में ज़्यादा नहीं तो थोड़ा बहुत तो पता होता ही है, ये बात सिर्फ़ उन सभी लोगो के लिए है जो Educated हैं और उनका Main Subject ही Maths है या फिर उन लोगों के लिए जो Educated नही हैं, और अगर आप इन दोनो Category में नहीं भी आते हैं तो भी कोई बात नहीं है ये Percentage हर किसी की जिन्दगी में कैसे न कैसे करके आ ही जाती है, और फिर अगर अब समझ जाएंगे तो आगे आपको भी इसमें कोई दिक्कत नहीं आने वाली,

 

किसी भी चीज़ की Percentage निकालना भी Maths के अंदर में Plus, Minus, Divide और Multiply करने की ही तरह काफी ज़रूरी होता है औऱ Percentage को निकालना ज़रा भी दिक्कत वाला काम बिल्कुल भी नही है, आपको इसके अंदर सिर्फ़ Division और Multiplication ही करनी होती है

अब अगर कोई भी इंसान किसी भी Number का Division या फिर Multiplication करने की समझ रखता है तो वो Percentage भी काफी आसानी के साथ निकल लेगा, इसीलिए आज मैं आपको Percentage Kaise Nikale? के लिए 3 सबसे ज़्यादा Best और आसान तरीके बताने वाला हूं, जिनको अगर आपने एक बार देख लिया तब फिर आपको इस Percentage का सारा खेल समझ में आ ही जाएगा।

पहला तरीका:

Scored Marks × 100 ÷ Total Marks

इस Formula को हम कुछ ऐसे समझ सकते हैं की Rahul ने अपने सभी Exams में 800 Numbers में से 400 Number ही Score किए है तो इसकी Percentage निकालने के लिए सबसे पहले आपको 400 Numbers को 100 से Multiply कर देना होगा जिसके बाद आपको इसका Answer  400 × 100 = 40,000 मिलेगा

अब 40,000 की इन Digits को आपको 800 से Divide कर देना होगा तो इसके Result के रुप में आपके सामने 50 आ जाएगा, यानी की अगर अब इसे Clearly कहें तो Rahul को अपने Exams के अंदर 800 Numbers में से 400 Numbers मिले हैं तो इसकी Percentage 50% आ जाएगी।

 

दूसरा तरीका:

इस तरीके के अंदर हम कुछ ऐसा सवाल लेंगे की अगर हमे पहले से Percentage का मालूम है ! और Total Numbers के बारे में भी हमे पहले ही से पता है ! तो यहां हम Total Numbers को 100 से Divide कर देना होगा।

अब जो भी Result आए उसे पहले से मालूम Percentage से आपको Multiply कर देना होगा, ऐसा करके आप ये आसानी से मालूम कर सकते हैं की Numbers कितने मिले हैं।

For Example: Rahul ने 800 Number का Exam दिया था, और उसकी Percentage उस में 50% आई है ! तो इस Condition में Rahul को अपने Numbers का पता लगाने के लिए ! 800 को 100 से Divide कर देना पड़ेगा !  करना होगा, (800 ÷ 100 = 8) जिसका Answer उसे 8 मिल जाएगा,

अब Rahul को अपनी Percentage जो की 50% है उसको 8 से Multiply कर देना होगा ! जिसके बाद उसे उसका जवाब 400 मिल जाएगा, अब यहाँ पर सब कुछ Clear हो चुका है ! की Rahul को 800 Number के Exam में 50% मिला है ! तो उसको अपने Exam के अंदर 400 Number हासिल हुए हैं।

तीसरा तरीका:

3rd तरीके में अगर हमे ये मालूम करना है की Exam Paper कितने Marks का आया था ! तो इस तरीके को अपनाकर आप इसे ज़रूर से निकाल सकते हैं ! इस तरीके में आपने Exam के अंदर जितने Numbers पाए हैं ! उसे आपको 100 से Multiply करना होगा।

ऐसा करने के बाद आपके पास जो भी Result आए ! उसे आपको अपनी Percentage के साथ में Divide कर देना पड़ेगा ! और इसके बाद आपको अपनें Total Numbers भी पता चल ही जाएंगे।

For Example: Rahul की बात करें तो उस को Exams में 400 Numbers मिले थे ! और Percentage उसकी 50% आई है तो Total Numbers का पता करने के लिए,

Rahul को सबसे पहले 400 को 100 से Multiply कर देना होगा ! यानी की (400 × 100= जिसका Result 40,000 आएगा) ! अब Rahul को अपनी Percentage 50 में से 40,000 को Divide कर देना होगा ! जिसका Result आप सभी के सामने 800 आ जाएगा। इसका मतलब अब Clear हो गया है ! की Rahul को Exams में 400 Marks और 50% मिले हैं ! और जिसमें की Total Number 800 थे।

Calculator se Percentage Kaise Nikale?

आज के वक्त में जहां Technology काफी Advance हो चुकी है ! वहां पर लोग अपने Mobile के Calculator से ही Percentage निकाल लेते हैं, मगर वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं ! जो ऐसा करना अभी तक नही जानते हैं ! उन्हीं सब लोगों के लिए इसमें मैं आपको Calculator se Percentage Kaise Nikalte hain? बारे में  बताने वाला हूं

  • सबसे पहले आपको अपने Calculator को खोलने के बाद उसके अंदर उस Digit को लिखना होगा ! जिसका Percentage आप निकालना चाहते हैं

For Example: अगर आपकों 10,000 का 22% निकालना है ! तो उसके लिए सबसे पहले हमे Calculator के अंदर 10,000 Type करना होगा।

  • इसके बाद आपको Calculator के अंदर मौजूद % Percentage के Option को Click कर देना होगा ! और जो भी Percentage हमे निकालना हैं ! उसको उसमें Type करके Equal (=) के Option को Click करना होगा। यानी की 10,000 % 22 = 2200

निष्कर्ष (Conclusion):

आज के इस Article के अंदर मैंने आप सभी को Percentage Kaise Nikaalte hai? परसेंटेज निकालने का तरीका के बारे में काफी आसान शब्दों में समझाया !

बैंक अकाउंट खुलवाने का आसान तरीका

और इसमें Calculator से Percentage कैसे निकाले के बारे में भी जानने को मिला उम्मीद करता हूं ! की इसमें बताई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ ही गई होंगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: