Pencil Sketch Drawing क्या है ! इसे कैसे बनाते हैं ! Full Informaton

दोस्तो आज के इस Post के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ ! की आप अपने Photo को बिना Painting सीखे, Pencil Sketch में कैसे Convert कर सकते है।

Pencil  ( स्कैच क्या है )

Painting एक ऐसा Word जिसे सुनकर बहुत से लोगो को अपनी Painting या अपने प्रियतम की Painting बनवाने का मन करता है।

किन्तु Painting बनाना हर किसी के बस की बात नही होती ! और अगर हम Painting किसी Sketch Artist के द्वारा बनवाये तो हमारे काफी ज्यादा पैसे खर्च हो जाते है।

और अगर आप बाद में ऐसा सोचते है ! कि Phone में आपको ऐसा Application मिल जाएगा जिससे आप Sketch Painting बना सकते है।

तो जी हाँ!!!

यह बात बिल्कुल सच है, कि आप अपने Phone के माध्यम से Sketch Create कर सकते है।

लेकिन शायद आपको यह बात भी पता होगा ! की आपके द्वारा Search कर Download किये गए Pencil Sketch Application या तो Paid होते है ! या फिर वह Application सही से Work नही कर पाता है।

अब मैं आपको बता दु की इस तरह के Pencil Sketch Applications के Paid होने का अर्थ है ! की आप उस Application को केवल Download कर सकते है ! इसके बाद उसके अंदर के किसी भी Function या Feature को Use करने के लिए ! आपको अलग से पैसे Charge करने होते है जिसके बाद ही आप उस Application का इस्तेमाल कर सकते है !

आपके इन्ही जरूरतों को मद्देनज़र रखते हुए आज मैं आप लोगो के लिए लेकर आ गया हूं ! एक ऐसा Application जिसकी मदत से आप मेरे द्वारा बताए गए ! कुछ Simple से Steps को Follow कर आसानी से Free में अपना Sketch निकाल सकते है।

तो अगर आप भी एक ऐसे Application के तलाश में है ! जिसकी मदत से आप बिना एक भी रुपये खर्च किये Sketch Painting को तैयार करना चाहते है ! तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। Sketch Kaise Banate Hain

Pencil Sketch  ( बनाने वाला App)

Internet पर किसी भी Photo को Sketch में Convert करने के लिए बहुत से Applications Available है !लेकिन यहा मैं आपको Colour नही बल्कि Pencil की तरह Drawing बनाना सिखाने वाला हूँ।
जिसे करने के बाद आपको अपने द्वारा बनाया गया Sketch Art बिल्कुल Professional Painter द्वारा बनवाया हुआ लगेगा।

किसी भी Photo का Sketch Kaise Banate Hain

अब दोस्तो सबसे पहले आपको Sketch Photos बनाने के लिए Play Store Application को Open कर लेना है ! जिसे Open करने के बाद आपको ऊपर दिए गए Search Colum में Type करना है ! –

Photo Sketch

जिसके बाद आपके सामने Pencil Photo -Sketching Drawing Photo Editor
नामक Application Open हो जाएगा ! 22MB का यह Application है ! जिसे 10Million+ Download के साथ 150k+ लोगो ने ! काफी अच्छे से 4.4 की Rating के साथ इस Application को सराहा है।

अब आपको Install विकल्प का चयन कर Sketch Application को Download कर लेना है।

अगर आप अब भी Play Store से सही Application का चुनाव करने में असमर्थ है ! तो आप नीचे दिए गए ! Link पर Click कर Photo Sketch Application को Direct Play Store से भी Download कर सकते है।

Photo Sketch Application को Download कर लेने के बाद आपको इसे Open कर लेना है ! जिसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर बहुत सारे विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे ! जिसमे से कुछ मुख्य और जरूरी Option के बारे में मैं आपको बता देता हूँ।

आपके सामने यह 6 विकल्प दिखाए देंगे 👉

1) Camera

2) Gallery

3) More Apps

4) Rate Us

5) Like Us

6) Share

अब जिसमे से ऊपर के 2 विकल्प ही आपके लिए जरूरी है ! बाकी के दिये गए 4 विकल्प में से किसी भी विकल्प का चयन कर ! आप इस Application की आगे बढ़ने में मदत कर सकते है जिससे यह आपके लिए Pencil Photo Editor Application में और भी Improvement कर सके।

आपको ऊपर बाए तरफ 3 Dot देखने के लिए मिल जाएगा ! जहा पर आपको 1 विकल्प देखने के लिए मिलेगा Privacy Policy जिसका चयन कर आप इस Application को लेकर अपने Phone की Safety के लिए सारी बाते पढ़ सकते है।

वैसे मैं आपको बताना चाहता हूँ ! कि हम जिस किसी भी Application का Review आपकी जरूरत को देखते हुए करते है ! तो उस Application में हम यह जरूर देखते है कि इससे आपके Privacy को कोई खतरा तो नही? जिसके बाद ही हम आपको Application के बारे में बताते है।

आइए अब बात करते है दिए गए 6 विकल्प में से 2 प्रमुख विकल्पों की

1) Camera – जिसकी सहायता से आप Direct Photo को खींचकर Application में लेकर आ सकते है।

2) Gallery – Gallery के विकल्प का चयन कर आप अपने किसी भी पुराने Photo को Application में लेकर आ सकते है।

Photo को Sketch Application में लाने के लिए यह आपसे 2 Permissions मांगेगा जिसे आपको Allow के Button पर Click कर Permission दे देना है।

अब जिसके बाद आपका Photo इस Application में आ जायेगा ! अब आपके सामने Photo को Crop करने का विकल्प आएगा ! जिसका चयन कर आप अपने Photo को अपने हिसाब से Set कर सकते है ! Set करने के बाद ऊपर दाए तरफ आपको Yes के Sign का चयन कर लेना है।

अब आपके सामने Photo के ठीक ऊपर 3 विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे।

EFFECT

FILTER

EDITOR

Effect – विकल्प का चयन करने के बाद आपको ठीक नीचे की तरफ बहुत सारे Sketch Arts देखने के लिए मिल जाएंगे ! जिसमे की आप अपने मनपसंदीदा Pencil Effect का चयन कर सकते है।

Filter – इस Option को Choose करने के बाद आप अपने Photo के
Motion,Colour,Contrast,Seturation को Adjust कर सकते है ! जिससे यह आपके Photo को एक Professional Look देता है।

Editor – इस विकल्प का चयन कर आप अपने फोटो में Sharpness,Brightness, Contrast, Blur और ऐसे ही अलग अलग Editing Tool का Use कर सकते है।

एक Normal से दिखने वाले Photo को Photo Sketch में Convert करने के बाद ! इसे अब अपनी Gallery में Save करने के लिए ! आपको एकदम ऊपर दाएं तरफ Download का Icon बना हुआ दिखाई देगा।

जिसका चयन कर आप अपने किसी भी फ़ोटो को Gallery में Save कर सकते है।

तो दोस्तो आज के इस Post में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ ! आपको दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी हो।

अगर आपको इस Post से कुछ भी सीखने को मिला है ! या आपकी समस्या को हमारे इस Post द्वारा Solve कर दिया गया हो ! तो

इसे पढ़ें –

ऐसे ही और knowledgeable Post देखने के लिए नीचे दिए गए लाल Bell Icon‘ को ‘Press‘ कर हमारे पेज को Subscribe करना न भूले।

Leave a Reply

%d bloggers like this: