Paytm Se Paise Kaise Kamaye | पेटीएम से पैसा कैसे कमा सकते हैं?
Paytm एक ऐसा Application है, जो आप Play Store या Chrome Browser के जरिए Download कर सकते हैं ! शुरू में जब यह Application आया था ! तो उस समय इस Application के द्वारा Payment किया जाता था ! लेकिन अब Paytm Application में काफी सारी Services बढ़ा दी गई है ! और अब आप इस Application की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं ! तो आप Paytm Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में भी हम बात करेंगे !
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Application Online Gateway का एक बहुत ही अच्छा Option है ! App की मदद से आपके Online Payment Related काफी सारे काम आसानी से कर सकते है ! Paytm की मदद से आप अपना Recharge, Bill Payment, Rail Ticket, Air Ticket, Bus Ticket, Movie Ticket, UPI Payment, Paytm Payments Bank, Paytm Mall, Paytm Games, Etc. और कई सारी Services Paytm पर Available है ! इस App से आप इन सभी Service का लाभ उठा सकते हैं ! Paytm का Full Form = Pay Through Mobile है ! Full Form से भी आप यह तो समझ ही गए होंगे ! कि इसका काम क्या है, इसकी मदद से आप अपने मोबाइल के जरिए Payment कर सकते हैं ! इसके अलावा आप इसमें पैसे कमा सकते है ! Paytm Se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए last तक पढ़े !
Paytm Wallet क्या है
Wallet Paytm का एक ऐसा Service है, जिसमें कि आप अपने पैसे को रख सकते हैं ! यहां पर पैसे रखने का फायदा यह होता है कि यदि आपका किसी Emergency Situation में UPI Network Slow हो जाए ! आपका Banking Network Slow हो जाए ! तो आप Wallet की मदद से अपना Payment कर सकते हैं ! Paytm Wallet में ₹10000 तक का Limit मिलता है ! जिसे कि आप अपना KYC कराने के बाद बढ़ा सकते हैं !
Paytm wallet का उपयोग
आप Paytm को Open करेंगे Open करते ही आप के Mobile में Wallet Open हो जाएगा ! Wallet में जाने के बाद आपको Add Money To Wallet दिखेगा ! Add Money To Wallet पर Click करते ही आपके सामने पैसा Add करने के लिए आएगा ! तो यहां पर आपको अपना Amount Enter कर देना है ! इसके बाद Payment Option पर जाना है ! जहां पर आप Credit Card, Debit Card या UPI के Through Payment कर सकते हैं ! तो आप इसमें से किसी भी एक Option को चुन लीजिए और उसके बाद Payment कर दीजिए !
Payment करते हैं जितना भी Amount है, वह आपके Wallet में आ जाएगा ! और आप जब चाहे तब उस पैसे को Wallet से वापस Bank में Transfer कर सकते हैं ! जिसके लिए आपको किसी भी तरीके का Extra Charge Pay नहीं करना पड़ेगा ! हालांकि पहले ऐसा नहीं था पहले Wallet से Paytm या फिर अन्य किसी Bank में पैसा Transfer करने के लिए Charge लगता था !
Paytm से पैसे कैसे भेजे
जब आप Paytm Application को Open करेंगे तो आपके सामने जो Interface आएगा ! उसमें आपको ऊपर pay और Transfer to bank account दिख रहा होगा ! आप जब Pay पर Click करेंगे ! तो यहां से आप किसी भी QR Code को Scan करके Payment कर सकते हैं ! और Transfer to bank account पर Click करेंगे आपके सामने कई सारे Option आ जाएंगे ! जिसमें कि आप मोबाइल नंबर डाल कर ! या फिर आपके Contact में Save कोई भी ऐसा नाम जो कि Paytm User हो वह डाल कर आप उसे पैसा Send कर सकते हैं ! इसके अलावा आप अपने खुद के Bank Account में पैसा Transfer कर सकते हैं ! और दूसरों के Bank Account की Details डाल कर भी पैसा Send कर सकते हैं !
Paytm से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो Playstore पर काफी सारे App है , जिससे आप पैसे कमा सकते हैं ! लेकिन Paytm एक भरोसेमंद Application है ! जिसके जरिए जो भी आप पैसे कमाएंगे वह आपको Direct आपके Wallet में मिलेगा ! तो इसमें पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं ! जो कि निम्नलिखित है और मैंने नीचे बताया हुआ है !
Cash back से पैसे कमाए

Paytm से यदि आप अपना मोबाइल, DTH या अन्य किसी भी प्रकार का Recharge करते हैं ! Or यदि आप अपना Light, पानी या अन्य किसी प्रकार का Postpaid Bill Pay करते हैं ! या Railway या Airoplane की Ticket निकालते हैं ! या Paytm Mall से किसी प्रकार की Shopping करते हैं ! तो इन सभी में आपको अच्छा खासा Cash Back मिल सकता है ! जिसकी मदद से आपका पैसा बच जाता है ! तो इस तरीके से आप यहां पर वह पैसे Save करके अन्य किसी जगह पर उसका उपयोग कर सकते हैं !
इसके लिए ऊपर बताए गए जितने भी बातें हैं, अगर उसमें से आप कुछ भी कर रहे हैं ! तो वहां पर आपको Promo Code आते हैं, आप को जो भी Suitable Promo Code लगे उसे आप चुन लीजिए ! उसके अनुसार आपका जो भी Cash Back होगा, वह 24 घंटे के अंदर आपके Wallet में Add हो जाएगा !
Paytm पर खुद का Product बेचे
यदि आपका किसी भी प्रकार का दुकान है ! या आप किसी भी छोटे या बड़े Buisness को चला रहे हैं ! तो आप अपने सामान को बेचने के लिए Paytm का उपयोग कर सकते हैं ! यहां पर आप अपना Registration करके अपना Buisness Account बना सकते हैं ! इसके बाद आप अपने खुद के Product को यहां Paytm पर भेज सकते हैं ! जिसका Delivery Paytm के द्वारा किया जाएगा ! इसके लिए आपको कोई Extra Charge Pay नहीं करना पड़ेगा ! और जो भी आपका Profitable Amount होगा ! वह आपके Account में Direct आ जाएगा ! तो इस तरीके से यदि आप अपना खुद का Product Sell करना चाहते हैं ! आप Paytm से कर सकते हैं !
Paytm के Product को Resell करके
आजकल के समय मे Reselling भी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया हो गया है ! Paytm के द्वारा भी Reselling का Option मौजूद है ! यहां पर आप Reseller बन सकते हैं ! Paytm में जो भी Product है, यदि उसे आप बेचते हैं ! तो उसका जो भी Profit Margin होगा, वह आपको मिलेगा ! मान लीजिए Paytm पर कोई सामान ₹100 का है ! और यदि उसे आप ₹120 में बेचते हैं तो ₹20 का आपको Profit मिलेगा ! इसे आप अपने Social Media पर डाल कर बेच सकते हैं ! आपका जो भी Social Media Account है ! उसकी मदद से आप Reselling का काम कर सकते हैं !
Paytm Games से पैसे कमाए

Paytm ने 2 साल पहले ही Paytm Games Launch किया है ! यहाँ Paytm Games में दरअसल आप कई तरीके के Fantasy Game खेल सकते हैं ! आप पैसे भी Earn कर सकते हैं ! हालांकि इस का उपयोग आपको समझदारी के साथ करना होगा ! यह Risky भी होता है लेकिन इसमें कुछ Games ऐसे भी है ! जिसको आप आसानी से खेल कर पैसे कमा सकते हैं ! जिसमें कि आपको कुछ Invest भी नहीं करना पड़ेगा ! यहाँ से आप Paytm Points भी जीत सकते हैं ! जिसका आप कोई भी सामान खरीदते वक्त उपयोग कर सकते हैं ! इसमे Daily Lucky
Spin भी मिलेगा जिसमे आप कई सारे आकर्षक इनाम व पैसे जीत सकते है !
Refer and Earn

जब भी आप अपने किसी Friend को Paytm App Share करेंगे ! और यदि वह आपके Link के द्वारा इस App को Download करेगा तो जब भी वह अपना First UPI Payment करेगा ! तो आपको उसके बदले में ₹100 मिलेंगे ! तो इस तरीके से भी आप Refer and Earn कर के पैसे Earn कर सकते हैं !
Conclusion
Paytm का उपयोग किस तरीके से करते हैं ! एवं इससे पैसे कैसे कमाते हैं ! ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से आप Paytm में लाभ उठा सकते हैं ! Paytm से आपको Credit Card भी मिल सकता है ! तो यहां से आप अपना Credit Score Free में Check करके Credit Card के लिए भी Apply कर सकते हैं !
पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ
जिसमें कि आपको अच्छा खासा Limit मिल जाएगा ! जिसकी मदद से आप के लिए Shopping और Other Online Payment Work आसान हो सकता है ! I Hope कि आप लोगों को सारी बातें अच्छे से समझ में आ गई होंगी !