Paytm Kyc Kaise Kare | पेटीएम केवाईसी कैसे करें

दोस्तों आज हम Paytm Kyc Kaise Kare (पेटीएम केवाईसी कैसे करें) इसके बारे में पूरी तरह जानने वाले है। दोस्तों आप में से ही बहुत से लोग पेटीएम का इस्तेमाल बहुत अच्छे से करते होंगे ! लेकिन दोस्तों क्या आपको यह पता है कि, अगर आपको पेटीएम का पूरा इस्तेमाल करना है ! तो फिर इसके लिए आपको अपने पेटीएम अकाउंट की फुल केवाईसी करनी पड़ती है ! जो की आज में आपको बताने वाला हु। तो चलिए आजके हमारे Paytm Kyc Kaise Kare (पेटीएम केवाईसी कैसे करें) आर्टिकल की शुरुवात करते है.

Paytm Kyc Kaise Kare | पेटीएम केवाईसी कैसे करें

अगर आपको अपने Paytm Account को पूरी तरह से एक्टिवेट करना है ! तो आपको Paytm Account की फुल केवाईसी करनी मेंडेटरी है ! और आपको यह करना ही करना है। असल में आप आजकल पेटीएम अकाउंट को बिना केवाईसी करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! लेकिन इससे आप कुछ सेवाओं को चला नहीं सकेंगे जैसे की आप अपने Paytm Account की वॉलेट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे ! और इसी के साथ आप Paytm Payments Bank में खाता भी नहीं खोल पाएंगे। इसलिए पेटीएम भी सबको यह बताता है की केवाईसी करें।

Paytm Kyc Kaise Kare | पेटीएम केवाईसी कैसे करें

तो आपको अब पता चल ही गया होगा कि पेटीएम की केवाईसी करना कितना जरूरी है ! तो चलिए आज के हमारे इस टॉपिक को सुरु करते है जो की Paytm Kyc Kaise Kare (पेटीएम केवाईसी कैसे करें).
अब आपको पेटीएम केवाईसी से पहले जानना होगा कि पेटीएम क्या है ! और पेटीएम केवाईसी क्यों करे। तो चलिए पहले यह देखते है।

पेटीएम क्या है

पेटीएम एक ऐसी Company है जो हमें Digital Wallet और Upi की सुविधा देती है। इतना ही नहीं पेटीएम का अपना खुद का पेटीएम पेमेंट बैंक(Paytm Payments Bank) भी है ! जिसमे आप २ लाख रुपये तक पैसे रख सकते है। अगर आप चाहें तो Mobile Recharge,Taxi Booking, Ticket Booking, Bill Payment, Money Transfer, Online Shopping जैसे काफी काम सिर्फ़ पेटीएम के ऐप से कर सकते है।

पेटीएम केवाईसी क्यों करे ?

अब आपको लग चूका होगा की हम पेटीएम केवाईसी क्यों करे ! तो चलिए में बताता हु की हम सबको पेटीएम केवाईसी क्यों करनी चाहिए ! अगर आपको Paytm Payments Bank में खाता खोलना है या फिर और Paytm App में वॉलेट का इस्तेमाल करना है ! तो फिर आप बिना केवाईसी के यह काम नहीं कर सकते है।

अगर आपने हाफ केवाईसी कर राखी है ! तो फिर भी आप 24 महीने से इसका अधिक उपयोग नहीं कर पाएंगे ! क्योंकि Minimum Kyc सिर्फ २४ महीनों तक ही Valid रहती है। तो दोस्तों इसलिए हमें पेटीएम केवाईसी करनी चाहिए।

Paytm Kyc Kaise Kare (पेटीएम केवाईसी कैसे करें)

पेटीएम में Kyc करने के दो तरीके है। आज हम यह दोनों तरीके आपको बताने वाले है। तो चलिए जानते है।
पेटीएम करने के तरीके :
Minimum Kyc
Full Kyc

पेटीएम Minimum Kyc कैसे करें ?

Minimum Kyc को पूरा करने के लिए ! आपको सबसे पहले तो आधार कार्ड, Pan Card, Passport, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इन में से किसी भी एक की डॉक्यूमेंट डिटेल्स देनी पड़ती है। और यह Minimum Kyc आप घर बैठे ५ मिनट में भी कर सकते है। और यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है ! और बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
तो दोस्तों चलिए स्टेप्स के साथ जान लेते है ! की आप पेटीएम Minimum Kyc कैसे करें।

आपको सबसे पहले अपने Paytm के ऐप को ओपन करना होगा।
फिर आपको ऊपर दिए गए ! अपने Profile पर Click करना होगा।
अब इसके बाद आप आपने Paytm Wallet Status ऑप्शन के बगल में Activated Now पर क्लिक करें।

इसके अगली स्टेप में आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, या फिर पासपोर्ट में से किसी एक की डॉक्यूमेंट की डिटेल्स को डालना होगा।
इसके बाद अब आपको नीचे दिए गए चेक बॉक्स में टिक करके Terms & Conditions को एग्री करना होगा ! और आपको एग्री करने से पहले उसे ध्यान से पढ़े।
अब आपको Activate My Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा जाएगा ! उसको आपको अगले पेज में डालना है ! और Confirm बटन पे पर क्लिक करना है।
अब आपकी पेटीएम केवाईसी करने की प्रोसेस पूरी हो गई ! अब कुछ ही देर में आपके Document Verify हो जायेंगे और Minimum Kyc पूरा हो जायेगा।

Paytm Kyc Kaise Kare | पेटीएम केवाईसी कैसे करें

पेटीएम Full Kyc कैसे करें

जैसे की हमने देखा आप मिनिमम केवाईसी को घर बैठे कर सकते है ! लेकिन आप फुल केवाईसी को घर बैठे नहीं कर सकते। फुल केवाईसी करने के लिए आपको आपके गांव से नजदीकी पेटीएम के ऑफिस या फिर सेंटर में जाना होगा ! वह पर वे लोग आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करते है ! और १० मिनट में आपका फुल केवाईसी भी हो जाता है। तो दोस्तों चलिए स्टेप्स के साथ जान लेते है ! की आप पेटीएम Full Kyc कैसे करें।

1) नजदीकी Kyc Point को जाकर

आपको सबसे पहले Http://M.Py.Tm/Kyc को ओपन कर कर लेना है ! और अपने नजदीकी Kyc सेंटर की जानकारी जानकारी प्राप्त करनी है। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो आप पेटीएम की ऐप को ओपन करके नियरेस्ट केवाईसी पॉइंट सर्च करके भी यह पता कर सकते है। जब आपको अपने नजदीक का केवाईसी सेंटर मिला जाता है ! तब आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना Aadhar Card और Pan Card साथ लेकर जाना है। अब केवाईसी सेंटर में आपको अपने आधार कार्ड को Biometric तरीके से वेरीफाई करवाना है। इसी तरह आपको अपने नजदीकी केवाईसी पॉइंट को ढूंढकर सभी डॉक्यूमेंट के साथ वह पहुंच जाना है ! और केवाईसी करनी है। तो चलिए नेक्स्ट पॉइंट जानते है।

2) Doorstep पर आधार Kyc

यह तरीका भी Use कर सकते है ! क्योंकि यह तरीका पेटीएम की Full Kyc के लिए बेहद ही अच्छा और आसान है। आप घर पर बैठे ही पेटीएम Full Kyc सर्विस का आनंद ले सकते हो। पर है यह तरीका अभी सिर्फ सिटी में ही उपलब्ध है ! हालांकि कुछ गावों में यह तर्क भी उपलब्ध है ! पर अभी भी कुछ गांव इससे वंचित है। और यदि Doorstep आधार Based Kyc आपके लोकेशन पर उपलब्ध है ! तो आप बेफिक्र से इसका इसका उपयोग करके Paytm Full Kyc को पूरा कर सकते हो। यह लिंक Http://M.Py.Tm/Kyc को अपने ब्राउज़र पर ओपन करके आप कर सकते है ! की यह सेवा आपके गांव या सिटी में उपलब्ध है की नहीं।

आज हमने क्या सीखा:

आज हमने सीखा की,Paytm Kyc Kaise Kare (पेटीएम केवाईसी कैसे करें), पेटीएम में Kyc करने के दो तरीके कोनसे है !

पढ़े- Bsnl Caller tune कैसे लगाएँ

पेटीएम Minimum Kyc कैसे करें और नजदीकी Kyc Point को जाकर और Doorstep आधार पर Kyc कैसे करे। यह सब आज हमने इस आर्टिकल में जान लिया है ! तो मिलते है अन्य आर्टिकल के साथ आज के लिए इतना ही।

Leave a Reply

%d bloggers like this: