Online Business Kaise Kare | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
नमस्कार दोस्तों, आज हम देखने वाले है की Online Business Kaise Kare. दोस्तों आज हम न्यूज़ या फिर इंटरनेट देखते हैं ! कि, कई अच्छे पढ़े-लिखे व्यक्ति और कई युवा लड़के लड़किया अधिक से अधिक पैसे कमाने के लिए अच्छे व्यवसाय की तलाश में रहते हैं।
पर उनको पता नहीं होता की आखिर हम बिज़नेस कैसे करे ! और बिज़नेस के लिए कहा से शुरुवात करे। तो दोस्तों आज हम आपको बिज़नेस कैसे करे और कहा से शुरू करे यह बताने वाले ही है ! लेकिन इसके साथ ही आपको यह भी बताएँगे की, आप घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे।
Online Business Kaise Kare
ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है। हम आपको यहां पर ऐसे ही कमाल के ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले है।
दोस्तों Online Business Kaise Kare यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए ! की ऑनलाइन बिजनेस के तरीके कौनसे है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको बता देते है !
ऑनलाइन बिजनेस के तरीके
ऑनलाइन बिजनेस के तरीकों में सबसे पहले नाम आता है, ब्लॉग्गिंग का। ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग को ही जानते है, लेकिन आज हम आपको ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस के तरीके बताएँगे ! जो की आप घर बैठे-बैठे कर सकते हो।
१० ऑनलाइन बिजनेस के तरीके:
ब्लॉग्गिंग (Blogging)
फ्रीलान्स (Freelancing)
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
इ-कॉमर्स (E-Commerce)
ऐमज़ॉन सेलर (Amazon Seller)
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
शेयर मार्केट (Share Market)
ऐप डेवलपमेंट (App Development)
ऑनलाइन सर्विस (Online Service)
कंटेंट राइटर (Content Writing)
तो अब आपने ऑनलाइन बिजनेस के तरीकों को जान लिया। तो चलिए विस्तार से जानते है ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करते है। पहले बिज़नेस की तरफ बढ़ते है, जो है ब्लॉग्गिंग (Blogging).
ब्लॉग्गिंग का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
ब्लॉग्गिंग का Online बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको ब्लॉग्गिंग क्या है? और ब्लॉग्गिंग कैसे करते है? जान लेना जरूरी है।
अगर आप नहीं जानते ब्लॉग्गिंग क्या है? तो आपको बता दू ब्लॉग्गिंग से आप आपकी खुद की वेबसाइट शुरू कर सकते है। और इंटरनेट पर अपना लेख Publish कर सकते है। इसके बदले में आपको पैसे भी मिलते है। तो चलिए जान लेते है, ब्लॉग्गिंग का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें।
ब्लॉग्गिंग का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें:
सबसे पहले आपको एक Niche सेलेक्ट कर लेना है।
उसके बाद आपको अपने Niche के हिसाब से डोमेन नेम को खरीद लेना है।
डोमेन नेम खरीदने के बाद, एक अच्छी सी वेब होस्टिंग लेनी है।
अब आपको अपने डोमेन नेम को अपनी Web Hosting से कनेक्ट कर लेना है।
जब आप डोमेन और होस्टिंग को कनेक्ट कर लेंगे तब आपको होस्टिंग पर वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर लेना है।
वर्डप्रेस पर आपकी पसंदीदा थीम और आपके जरूरी प्लगइन को इनस्टॉल करे।
अब आप ब्लॉग्गिंग करने के लिए रेडी है अब आप अपना पोस्ट पब्लिश करके ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस कर सकते है।
तो दोस्तों आप इसी तरह ब्लॉग्गिंग करके अपना खुद का घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है।
चलिए दूसरे बिज़नेस की तरफ बढ़ते है, जो है फ्रीलान्स (Freelancing).
फ्रीलान्स का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस करने का सबसे आसान तरीका है। वो इसलिए की आप इस बिज़नेस में अपने टाइम के हिसाब से काम कर सकते है। तो चलिए देखते है फ्रीलान्स का Online बिज़नेस कैसे करें।
फ्रीलान्स का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें:
सबसे पहले तो आपको Fivver या Freelancer.Com साइट पर जाकर आपने अकाउंट ओपन करना होगा।
जब आप अकाउंट ओपन कर लेते है, तब आपको इसमें गिग (Gig) स्टार्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है। Fivver में आप अपने स्किल के हिसाब से अपने गिग (Gig) बना सकते हो। जैसे की, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, इ.
जब आप गिग (Gig) बनाये तो उस गिग (Gig) में अच्छे से अपना Introduction और अपने स्किल को डालें।
गिग (Gig) बनाते समय ध्यान दे की, आपकी Gig Attractive होनी चाहिए। गिग को Attractive बनाने के लिए आप अच्छी Quality Images करे।
अब सबसे जरुरी काम यह है की, गिग (Gig) बना लेने के बाद आप उस गिग (Gig) को शेयर करे।
आप इसी तरह आपका खुद का फ्रीलान्स का ऑनलाइन बिज़नेस घर बैठे ही कर सकते है। जो की आप कभी भी और अपने समय के हिसाब से कर सकेंगे।
चलिए तीसरे बिज़नेस की तरफ बढ़ते है, जो है एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing).
एफिलिएट मार्केटिंग का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
एफिलिएट मार्केटिंग यह नाम आपने कभी न कभी सुना होगा। आपको भी लग रहा होगा की आखिर यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
आसान भाषा में बताये तो, किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को Recommend करना और उससे पैसे कमाना इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। आप एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस २ तरीकों से कर सकते हो।
एक गूगल या फेसबुक की एड्स (Ads) चलाकर या खुदा का एफिलिएट मार्केटिंग का ब्लॉग बनाकर। हम आपको एड्स (Ads) चलाकर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे की जाती है ये बताएँगे। क्योंकि यह एक आसान और जल्द से पैसे कमाने का तरीका होता है ! इस तरीके से आप दिन में एक हजार से लेकर एक लाख तक पैसे कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें:
आपको सबसे पहले किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को जॉइन कर लेना है। जैसे की, Amazon, Clickbank, Hostinger, इ.
अब एफिलिएट मार्केटिंग के लिए प्रोडक्ट Select करना और प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके Save करा लेना है।
फेसबुक एड्स के अकाउंट बना कर अपनी इंफॉर्मेशन भरकर सबमिट करना है।
उसके तुरंत बाद अपने फेसबुक एड्स अकाउंट में पैसे डालने है।
अब आप अच्छी Quality का Image बनाकर उस एड्स में लगा दे। इमेज लगाने से आपकी इमेज एड्स जब फेसबुक में लोगों की दिखेगी तब एड्स पर अच्छे क्लिक आएंगे और सेल्स भी अच्छी होंगी।
तो दोस्तों आप इस तरीके से कुछ पैसे अपने फेसबुक एड्स अकाउंट में डालकर अच्छे खासे एड्स एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
चलिए चौथे बिज़नेस की तरफ बढ़ते है, जो है इ-कॉमर्स (E-Commerce).
इ-कॉमर्स का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
दोस्तों आपको पता ही होगा कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग और शॉपिंग की वेबसाइट कितने Trend में चल रही है। क्योंकि आजकल लोगों को घर बैठकर ही शॉपिंग करना बेहद पसंद है। इसी वजह से आप इस बात का फायदा उठाके इ-कॉमर्स ऑनलाइन बिज़नेस के जरिये घर बैठे पैसे कमा सकते है।
यदि आप ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें यह सोच रहे होंगे, तो इ-कॉमर्स स्टोर शुरू करने का आइडिया बहुत ही अच्छा होगा। अब आप वर्डप्रेस की मदद से अपना खुद का Online E-Commerce Store खुद बना सकते है।
इ-कॉमर्स का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें:
सबसे पहले आप इ-कॉमर्स के बिज़नेस के लिए Niche सलेक्ट करे।
उदाहरण के लिए अगर आपको सिर्फ Shoes Selling का बिज़नेस करना है तब आपको केवल Shoes Selling Online Store बनाना होगा।
जब आप अपना Niche सेलेक्ट करेंगे तब आप तुरंत ही उस नाम का सिंपल सा डोमेन नेम खरीद ले ताकि डोमेन नेम लोग आसानी से ध्यान में रख सके।
अब होस्टिंग खरीद ले और उसे डोमेन नेम से कनेक्ट करें और साथ ही साथ वर्डप्रेस भी इनस्टॉल करे।
तो दोस्तों आप इस तरीके से अपनी इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर, इ-कॉमर्स का बिज़नेस आसानी से घर बैठे कर सकते है। इसके जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
चलिए पांचवे बिज़नेस की तरफ बढ़ते है, जो है ऐमज़ॉन सेलर(Amazon Seller).
ऐमज़ॉन सेलर का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें
ऐमज़ॉन एक बेहद ही Famous और Trusted Online E-Commerce Marketplace है। ऐमज़ॉन पर सेलर अकाउंट ओपन करके ! कोई भी अपने खुद के प्रोडक्ट को लिस्ट करवाके उन्हें Amazon पर Sell कर सकता है।
आपने कभी सोचा है, अगर आप कुछ Products को Wholesaler से खरीदकर उन प्रोडक्ट को Amazon पर Retail Price में Sell करके कितना प्रॉफिट कर सकते हो।
ऐमज़ॉन सेलर बनके आपको बेहद ही ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है। आप अपना पूरा बिज़नेस घर बैठे कर सकते है। आपको यह बिज़नेस करने के लिए लॅपटॉप और प्रिंटर की जरुरत होगी। आप कुछ मिनटों में ही ऐमज़ॉन सेलर अकाउंट बनवा सकते है और अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है।
एक Individual को ऐमज़ॉन सेलर बनाने के लिए निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
Pan
Gst
Bank Account
Email Id
Contact Number
ऐमज़ॉन सेलर का ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें:
ऐमज़ॉन सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको “Sellercentral.Amazon.In” के साईट पर जाना होगा।
उस पेज पर आपको Start Selling का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
अब आपको अपना Company / Business Name देना होगा।
अब आपको Seller Agreement के Box पर Tick करना है और Continue पर क्लिक करे। (सेलर एग्रीमेंट ध्यान पढ़ ले)
अगले पेज पर आपको अपना Mobile Number देकर उसे Verify करना है।
मोबाइल नंबर Verify करने के बाद ! आपको अपनी Seller Information भरनी है। जैसे की, Store Name चुनना, Business Address और Product Category Select करना, इ.
दोस्तों अब आपको अपनी Amazon Seller Central की Dashboard दिखाई देगी ! जिसमे Orders, Inventory, Pricing, Products, इ. इसकी मदद से आप अपना Amazon Seller Central का अकाउंट Manage कर सकते है।
तो दोस्तों आप इस तरीके से अपना Amazon Seller का अकाउंट बना सकते हो। यह पर अपने खुद के प्रोडक्ट सकते हो। और सिर्फ लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
आज क्या सीखा:
दोस्तों आज हमने सीखा की, Online Business Kaise Kare और बिज़नेस कहा से शुरू करे ! इसके साथ ही आपको यह भी बताया की, आप घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे।
यह पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ