Gmail Search By Number ! Mobile Number Se Gmail id Kaise Pata Kare
कभी आपने अपने Number से Gmail Id बनाया हो ! और आप उस Gmail id को भूल गए हैं ! Gmail Search By Number जानना चाहते है कि आपके Mobile Number के कौन कौन सी Gmail Account बने है ! और कितने Gmail id है यह सब कुछ आसानी से मालूम कर सकते है !
Gmail Search By Number क्या है
पहले हमें Browser Open करना है ! चाहे Chrome Browser या कोई भी Browser हो या मोबाइल का Default Browser हो आप कोई भी Browser Open कर सकते है ! फिर Browser Open करने के बाद Browser पे Search करना है ! Gmail.com, Search करने के बाद जो Result आयगा जो सबसे ऊपर First में Show करेगा ! www.Gmail.com उस पर Click करके उसे Open कर लेना है !
Google Sign in , Use Your Google Account और इसके नीचे Option होगा ! Email Or Phone, अगर आपको अपना Gmail id और Password मालूम है ! तो यहां Email और Password डालकर Login भी कर सकते है ! दोस्तों जैसे हमे अपना Password तो दूर Gmail id भी नही मालूम तो चलिए बताता है कैसे मालूम कर सकते हैं।
Email Or Phone के Just नीचे Forgot Email ऑप्शन शो हो रहा है हमे यहां पर Click करना है ! और फिर नया Page Open होगा ! यहाँ पर Find Your Email और इसी के नीचे Enter Your Phone Number Or Recovery Email ऑप्शन शो कर रहा है !
दोस्तों जिस भी Mobile Number से हम मालूम करना चाहते है कि इस Number से कितने Gmail Account है ! तो वह मोबाइल नम्बर जरूर पास में होना चाहिए !और इसी के नीचे Option है ! Phone Number Or Email दोस्तों यहाँ पे हमे Phone Number इंटर करना है ! मोबाइल नम्बर इंटर करने के बाद Next पर Click कर देना है !
यहाँ पे First Option है ! What’s Your Name दोस्तों जब आपने Gmail account बनाया हो जो आप नाम वहाँ पे लिखें हो उसी को यहाँ पर Enter करना है ! First Name , और Last Name यह सब Information डालने के बाद Next पर Click कर देना है !
Get a verification Code
और यही पर आपका वह मोबाइल नम्बर शो करेगा ! जो इसमे ऐड होगा इसी नम्बर पर Verification Code आयगा ! फिर जो सबसे नीचे Option है Send का यहाँ पर Click कर देना है।
फिर Option Show होगा Enter The Code दोस्तों फिर आपके मोबाइल नम्बर पर Otp आया होगा ! उसको यहाँ पर Enter कर देना है फिर Next पर Click कर देते है !
अभी पढ़िए –
दोस्तों फिर यहाँ पर देखिये मेरा नाम शो कर रहा है ! और मेरे इस Mobile Number से Gmail Id है वह भी यहाँ पर शो हो रही है ! दोस्तों इसी तरह आप मालूम कर सकते है ! की आपके मोबाइल नम्बर कौन कौन सी Gmail id बनी है।