Messenger App Lock Kaise Kare ! How to Lock Facebook Messenger
Messenger App Lock कैसे करें ! दोस्तों आप लोग भी Messenger एप्लीकेशन Use करते हैं ! उसमें आप Lock लगाना चाहते हैं लॉक नहीं लग पा रहा है ! जो ट्रिक मैं बताऊंगा उस के माध्यम से Messenger एप्लीकेशन पर Lock लगा सकते हैं !
Messenger क्या है
आज के समय ज्यादातर Smartphone यूजर Facebook यूज करते हैं ! जैसे आप Facebook यूजर हैं ! आप किसी के पास Massage करते हैं ! या आप कहीं पर Call करके बात करना चाहते हैं ! सिर्फ आपको ज्यादातर मैसेज ही करना है किसी को पोस्ट नहीं करना है ! ना किसी पोस्ट देखना है तो फेसबुक मैसेंजर यूज कर सकते हैं !
Facebook Messenger से आप किसी से डायरेक्ट बात कर सकते हैं ! आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं या ऑडियो कॉल करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं ! और यह Facebook Messenger को आप डिफाल्ट मैसेज एप्लीकेशन की तरह भी यूज कर सकते हैं !
अगर आप Messenger एप्लीकेशन को यूज करते हैं ! आप का मोबाइल कोई ले लेता है तो ! Messenger को ओपन करके आपकी चैट वगैरा को रीड कर सकता है ! और किसी को मैसेज कर सकता है ! आप यह सब से बचना चाहते हैं मैसेंजर पर लॉक लगाना चाहते हैं ! तो आज मैं Messenger App Lock लगाकर दिखाऊंगा !
Messenger Lock कैसे करें
आप चाहते हैं मेरा Messenger एप्लीकेशन कोई Open ना कर सके ! जब मैं पासवर्ड बताओ तभी ओपन कर सकें ! तो इस App को Use करना चाहिए ! एप्लीकेशन Play Store पर भी उपलब्ध है ! और इस पोस्ट पर भी आपको मिल जाएगा डाउनलोड कर सकते हैं !
एप्लीकेशन ओपन कर लेना है आप लोग स्क्रीन शॉट के माध्यम से देख सकते हैं ! यहां पर आपको नया पिन बनाना है !
चार अंको का Pin बनाना है जैसे 1234 फिर आपको कंफर्म करना है ! 1234 आपकी एप्लीकेशन पर Pin बन जाएगा ! और जो परमिशन मांगे सभी परमिशन को On कर देना है !
फिर यहां पर आपके मोबाइल की सभी एप्लीकेशन Show करेंगे ! Screen Shots से देख सकते हैं ! मेरे मोबाइल की सभी एप्लीकेशन दिख रही हैं !
जिस भी एप्लीकेशन पर आप Lock लगाना चाहते हैं ! वह Lock वाले पर Clok करना है ! मैं मैसेंजर पर क्लिक कर देता हूं ! फिर आपको अपने एप्लीकेशन का पिन डालना है ! ओके करना है Messenger App Lock हो जाएगा ! फिर आपका मोबाइल कोई भी ले बिना आपकी मर्जी के फेसबुक मैसेंजर को Open नहीं कर सकता !
Messenger से Lock कैसे हटाए
Messenger App Lock जब आप लॉक लगा देते हैं ! तो कोई भी आपका Messenger ओपन करना चाहे बिना पासवर्ड के ओपन नहीं कर सकता ! और दोस्तों यहां पर Auto Lock Time ऑप्शन रहता है ! आप चाहे तो कुछ टाइम के Lock लगा दे उस टाइम के बाद ऑटोमेटिक Lock हट जाएगा !
जैसे आप परमानेंट Lock लगा कर रखे हैं फिर आप चाहते हैं ! मैं इसे Unlock कर दो जब Messenger को ओपन किया जाए पासवर्ड ना मांगे ! आप मैसेंजर से Lock को Remove करना चाहते हैं ! तो आपको यह एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है फिर आपको अपना पिन डालना है !
जो मैसेंजर पर Lock लगा On है वहां पर Click करना है ! Messenger से Lock ऑफ हो जाएगा ! दोस्तों इसी तरह आप लोग Facebook Messenger से Lock को हटा सकते हैं !
फिर कोई भी Facebook Messenger को Open करेगा पासवर्ड नहीं डालना होगा ! बिना पासवर्ड के एप्लीकेशन ओपन होगा !
दोस्तों इसी तरह इस एप्लीकेशन का यूज करके अपने Facebook Messenger पर कभी भी Lock लगा सकते हैं ! और जब चाहे Messenger से Lock को हटा सकते हैं !
धन्यवाद