How To Join Unlimited Whatsapp Groups ! Group Kaise Join Kare

आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने जरूरत (Fun, Comedy, Education, Sports, Nude, Sub4Sub ,Earning, Business, TourandTravel,Movies) के हिसाब से ! किसी भी Join Unlimited Whatsapp Groups कर सकते है।

Join Unlimited Whatsapp Groups

चलिए मैं आपको एक Example के जरिये समझाता हूँ !

मान लीजिए आप एक Youtuber है ! तो आपकी सबसे पहली जरूरत है कि कैसे आप Youtube पर Subscribers प्राप्त करे !

तो आप इसमें sub4sub Groups को Join कर अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते है।

उसी तरह से अगर आप Bollywood के फिल्मो के शौखिन है ! तो आप Bollywood से जुड़े Groups Join कर सकते है।

और आज के इस lockdown के समय मे अगर आप एक student है ! तो आपके लिए सबसे बड़ी समस्या है Online घर बैठे Earning कैसे करे।

तो आप इस Application की मदत से घर बैठे Online Earning Group’s को Join कर अपने महीने के रिचार्ज और वॉलेट खर्च को भी आराम से निकाल सकते है।

यानी कि अगर एक सरल शब्दों में कहा जाए तो आप इस App की मदत से अपने जरूरत को देखते हुए ! किसी भी Group में शामिल हो सकते है, जिसे करने का तरीका काफी सरल है।

अब दोस्तो सबसे पहले आपको दिए गए ! Link पर Click कर Whatsapp Group में Join होने वाले Application को Download करना होगा।

Download करने के बाद आपको Application को Open करना होगा।

Open करने के बाद आपको एक साधारण सा Page दिखाई देगा ! जिसमे आपको आपके जरूरत के हिसाब से सभी Category के Group’s दिखाई देंगे।

Application को खोलने के बाद सबसे पहले आपको अपने बाए तरफ तीन डॉट पर चले जाना है ! जहा आपको,

*Home
*Add Group
*Search Group
*Share App
*Rate App
*About

नाम के 6 Options देखने को मिल जाएंगे।

1) Add Group

अब जिसमे की आप Add Group की मदत से अपने द्वारा बनाये गए ! Group को Share कर अपने जरूरत के व्यक्तियों को जोड़ सकते है।

2) Search Group

वही Search Group वाले Option की मदत से आप अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी Group को Search कर Join कर सकते है।

3) About(Help)

और अगर आपको Application से जुड़ी कोई भी समस्या हो रही हो तो ! आप About Section में जाकर अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते है।

अब आपको पुनः Home वाले विकल्प को दबा कर Application के मुख्य पृष्ठ पर आ जाना है !

जिसके बाद आपको सामने दिए गए Categories में से अपने जरूरत के Category का चयन करना है।

अगर आपके जरूरत का Category Home Screen पर नही दिखाई दे रहा है ! तब आपको पुनः तीन डॉट पर क्लिक कर Search Group वाले विकल्प पर,

अपने जरूरत को देखते हुए Category को Search कर लेना है।

अब मैं आपको Online Earning से Related Groups कैसे Join करे, एक Example के तौर पर समझाता हूँ।

आपको Home Screen पर तीसरे नंबर पर Flower नाम का Option देखने को मिल जाएगा !

अब आपको उस Flower वाले Option का चयन करना है !

जिसके बाद आपको बहुत सारे Categories के Group दिखाई देंगे ! जिसमे आपको दूसरे नंबर पर Earn Money Online नामक Option देखने को मिल जाएगा।

फिर आपको Earn Money Online विकल्प का चुनना है !

इसके बाद 2 विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे,

1) Join

2) Share

Join के Option को Choose कर आप Group के साथ जुड़ सकते है ! वही दूसरे विकल्प का चयन कर आप उस Group को अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते है।

अब अगर आप Youtuber है, और Subscribers वाले groups को Join करना चाहते है ! तो आपको Home Screen पर Sixth Number पर Friend नाम का एक Option दिख जाएगा !

जिसे आपको Open कर लेना है।

इसके बाद आप को फिर से बहुत सारे Groups देखने के लिए मिल जाएंगे।

अब आपको इसमें सबसे नीचे आना है, जहाँ आपको Subscribers 4 Subscribers नाम का Option देखने के लिए मिल जाएगा ! जिसका की आपको Tap कर चयन कर लेना है।

Join Unlimited Whatsapp Groups तो दोस्तो आज के इस Post में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ ! आपको दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी हो।

इसे पढ़ें –

इसी के साथ मिलते है, एक और नई मजेदार Post के साथ तब तक के लिए जय हिंद , जय भारत।

Leave a Reply

%d bloggers like this: