Jio Sim Port Kaise Kare | How To Port Jio Sim | Jio Sim Port

Jio Sim Port Kaise Kare ! हेलो दोस्तों आजकल मोबाइल फोन के जमाने में हर व्यक्ति एक सिम कार्ड से संतुष्ट नहीं हो पाता ! जैसे ही आप किसी सिम कार्ड को कुछ दिन तक Use करते हैं ! तो आपको उसमें कुछ कमियां समझ में आने लगती है ! मान लीजिए उसका रिचार्ज महंगा है ! या फिर उसका नेटवर्क प्रॉब्लम है ! इस तरह की कमियों की वजह से हम चाहते हैं ! कि हम उस सिम को पोर्ट कर दें ! हम उस सिम को पोर्ट करना चाहेंगे !

जैसे कि अब मैं आपको आज इस आर्टिकल में बताऊंगा ! कि Jio Sim Port Kaise Kare ! यह सिम पोर्ट करने का बहुत ही आसान तरीका है ! जिसे मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं ! तो यह जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें ! आपको मैं बताऊंगा किस तरीके से Jio Sim को आप Port कर सकते हैं ! वह भी घर बैठे !

 

Jio Sim Port Kaise Kare

 

तो दोस्तों किस तरीके से आप आसानी से घर बैठे यह काम कर पाएंगे ! और अपनी Jio Sim को किसी अन्य सिम में पोर्ट कर पाएंगे ! जैसे कि Jio Sim को आप एयरटेल या वोडाफोन में Port कर सकते हैं ! आज के समय में एयरटेल वोडाफोन के अलावा दूसरा कोई भी सिम ऐसा नहीं है ! जिसमें आप Port कर सके ! एयरटेल या वोडाफोन में आप अपने Jio Sim को पोर्ट कर सकते हैं ! आप किस तरीके से Jio Sim को एयरटेल और वोडाफोन में Port करेंगे ! इसका पूरा Process बहुत ही आसान है ! इस पूरे Process को मैं आपको बता रहा हूं !

आपको बता दूं कि Port का मतलब क्या है ! Porting System से आपको आपका वही मोबाइल नंबर मिल जाता है ! जिस मोबाइल नंबर को आप Port करते हैं ! जैसे कि अगर आप Jio Sim के मोबाइल नंबर को एयरटेल में Port कर रहे हैं ! तो भी आपका जो मोबाइल नंबर है वो बदलेगा नहीं ! एयरटेल में भी आपका वही मोबाइल नंबर आने वाला है ! जो आपका Jio Sim में है ! तो Port System की मदद से आपको आपका नंबर भी फिर से मिल जाएगा !

जिसकी मदद से आप के जितने भी जान पहचान वाले हैं ! उनको किसी भी प्रकार की Problem नही होगी ! आपके यही नंबर मिलने से आपके बैंक WhatsApp पर ! हर जगह यही नंबर आप फिर से चालू रख सकते हैं ! तो Porting System आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है ! जैसा कि मैंने ऊपर अच्छी तरीके से आप को जानकारी देकर बता दिया है ! अब मैं आपको बताऊंगा ! Jio Sim Port Kaise Kare ! कैसे आप घर बैठे Port कर सकते हैं !

घर बैठे Jio Sim Port Kaise Kare

 

दोस्तों Jio Sim को किसी अन्य सिम में पोस्ट करने के लिए ! सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को ओपन कर लेना है ! मोबाइल फोन में आपको मैसेज का ऑप्शन दिख रहा होगा ! मैसेज में आपको चले जाना है ! मैसेज में जाने के बाद अब आपको ऊपर की तरफ Compose दिखेगा ! अब उसमें जाएंगे ! उसमें जाने के बाद आपको मोबाइल फोन नंबर डालने के लिए आएगा ! ऊपर की तरफ यहां पर आपको 1900 डाल देना है !

Jio Sim Port Kaise Kare
Sim Porting Message

1900 के बाद में Message में आपको लिख देना है ! Port फिर Space देना है ! Space देकर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है ! जिस मोबाइल नंबर को आप Jio Sim से Port करना चाहते हैं ! तो उस मोबाइल नंबर को डाल कर आप को इस Message को 1900 पर Send कर देना है !

Final Step

इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर UPC कोड आ जाएगा ! मैसेज के रूप में अभी UPC कोड को लेकर आपको जाना होगा ! जिस Sim में भी आप Jio Sim Port करना चाहते हैं ! मान लीजिये आप एयरटेल में अपना Jio Sim Port कराना चाहते हैं ! तो आपको एयरटेल की ऑफिस जाना होगा ! वहां पर आप Port करने के लिए बोलेंगे ! वह आपको यही Process करने को बोलेगा ! आप क्योंकि यह Process पहले ही कर चुके है ! तो आप का यहा पर समय बचने वाला है !

आपको UPC कोड दे देना है ! UPC कोड आप उस रिटेलर को दे देंगे ! अब आपका Jio का Sim Port हो जाएगा ! इसके लिए आपको कुछ Document की भी जरूरत पड़ने वाली है ! आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड या वोटर आईडी में से किसी एक Document की जरूरत पड़ेगी ! जिसकी मदद से आप आसानी से एयरटेल या वोडाफोन में अपना Jio Sim Port करवा पाएंगे !

दोस्तों I Hope की आज की जानकारी आप लोग को अच्छे से समझ में आ गई होगी !
धन्यवाद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: