Jio Ka Data Kaise Check Kare | Jio Balance Check
Jio Ka Data Kaise Check Kare | इसके बारे में बताने वाला हु। इस आर्टिकल में हम जिओ का Data बैलेंस के साथ साथ आपका रिचार्ज कब ख़त्म होने वाला है ! यह भी देखने वाले है तो चलिए आज के आर्टिकल Jio Ka Data Kaise Check Kare की शुरुआत करते है।
Jio Ka Data Kaise Check Kare
दोस्तों जिओ का Data चेक करने के लिए आपके पास 3 तरीके है। आपको में तीनों तरीकों के बारे बताने वाला हु ! वह तीन तरीके कुछ इस प्रकार है:
1- Call करके जिओ सिम का data बैलेंस चेक करे।
2- Sms के जरिए जिओ सिम का data बैलेंस चेक करे।
3- Myjio App के जरिए ! जिओ सिम का data बैलेंस चेक करे।
चलिए तीनो तरीकों को detailed में जानते है।
jio balance check number
दोस्तों Call करके बैलेंस चेक करने के लिए ! आपके पास दो तरीके है पहला यह कि आप जिओ के Customer केयर नंबर 198 पर Call कर सकते है। जिसपर Call लगते ही आपके जिओ का बैलेंस के साथ साथ आपको अपना नेट का बैलेंस भी पता चलेगा ! इसके साथ हो आपको आपका रिचार्ज कब ख़त्म होने वाला है ! यह भी बता दिया जायेगा। इसके अलवा एक और नंबर है ! जिसपर आप Call करके यह सारी Details अपने फ़ोन पर Sms के जरिए असिल कर सकेंगे।
इसके लिए आपको सिर्फ 1299 पर Call करना है। इस नंबर Call करतेही आपका Call काट दिया जायेगा ! और आपको आपके बैलेंस की सारी जरुरी जानकारी आपके फ़ोन पर Sms के जरिए भेज दी जाएगी। जिसमे की आप का दिन का बचा हुवा ! नेट बैलेंस भी आपको पता चल जायेगा ! और आपका रिचार्ज कब ख़त्म होने वाला है यह भी आपको Sms के जरिए पता चल जायेगा।
how to check jio balance
Sms के जरिए आपके जिओ सिम का बैलेंस चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ आपके जिओ Sim से Bal लिखकर 199 पर भेज देना है। कुछ देर बाद आपके फ़ोन पर आपके बैलेंस की जानकारी वाला Sms आ जायेगा।
यदि आप Sms के जरिए अपनी Current प्लान की जानकारी पाना चाहते हो तो ! उसके लिए आपको सिर्फ Myplan लिखकर 199 पर भेज देना है। इस के रिप्लाई में आपको अपके Current प्लान की पूरी जानकारी मिल जाएगी ! जैसे की वह कब शुरू हुवा है और कब ख़त्म होने वाला है। आपका कौन सा प्लान फ़िलहाल एक्टिव है। और इसके साथ ही आपका बचा हुआ डेली नेट बैलेंस कितना है। और वह कब Renew होने वाला है ! यह सब आपको Sms के जरिये पता चल जायेगा।
Myjio App के जरिए ! jio data balance check
दोस्तों यदि आपको हर बार बैलेंस चेक करने के लिए ! Call याफिर Sms करना पसंद नहीं है। तो यह तरीका आपके लिए ही है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Play Store से My jio जो कि जिओ की Official App है ! इसे डाउनलोड कर लेना है। जिसके लिए आपको सिर्फ Play Store में Myjio लिखकर सर्च करना है ! App मिल जाएगी। Install करते ही आपसे Ragistration करने के लिए कहा जायेगा ! आपको अपना जिओ नंबर देकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
एप के ओपन होते ही आपको My अकाउंट के सेक्शन में जाना है। यहाँ पर आपको आपके बैलेंस की सारी जानकारी मिल जाएगी। आप यहाँ से दिन में कभी अपना नेट का बैलेंस चेक कर सकते है। अब आपको हर बार बैलेंस देखने के लिए Call या फिर Sms करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही दोस्तों आपको दिन में आपका नेट कितना बचा है !
इसकी Notification भी मिलती रहेगी। आप इस एक ऐप की मदद से अपने सारे जिओ नंबर का बैलेंस देख सकते हो। इसके लिए आपको सिर्फ बाकी के नंबर को Add Number की सहायता से लिंक करना होगा। इसके बाद आप उस दूसरे नंबर को भी आसानी से manage कर सकते हो।
दोस्तों आपको बता दूँ ! App का इस्तेमाल करके ! अपने जिओ Sim में Caller Tune भी बदल सकते हो। इसके लिए आपको सिर्फ caller tune के सेक्शन में जाना है। और आपको जो पसंद हो उसे अपने caller tune के रूप में सेट करना है। आप इस एक ऐप की मदद से ! जिओ sim को पूरी तरह से manage कर सकते हो।
Conclusion :
दोस्तों मुझे आशा है ! की आप अब बड़े ही आसानी से हमारे इस Jio Ka Data Kaise Check Kare ( जिओ का डाटा कैसे करें ) ! आर्टिकल को पूरा पढ़ कर अपना जिओ sim का नेट बैलेंस चेक कर सकते है। जिसमे मैंने आपको जिओ का data बैलेंस चेक करने के 3 तरीके बताये है। जिसमे पहला तरीका Call करके जिओ सिम का data बैलेंस चेक करे।
यह – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ
और दूसरा तरीका Sms के जरिए ! जिओ सिम का data बैलेंस चेक करे। यदि आपको यह दोनों तरीके पसंद ना हो ! तो आपके लिए तीसरा तरीका My jio App के जरिए ! जिओ सिम का data बैलेंस चेक करे। भी मैंने आर्टिकल में बताया है और दोस्तों आप इस ऐप का इस्तेमाल करके ! अपने जिओ sim की caller tune भी बदल सकते है।