Instagram Story Pe Song Kaise Lagaye ! How to Add Story On Instagram
आपके अपने Yah Kaise Website पर बहुत बहुत स्वागत है ! दोस्तो आज के इस Post के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ ! कि कैसे आप अपने Instagram Story पर बिना किसी परेशानी के Music लगा सकते है।
Instagram Story क्या है
Twitter और Facebook में Hash Tag जोड़े जाते हैं ! वैसे Hash tag लगाने का विकल्प होता है।
फोटो और वीडियो के अलावा Facebook की तरह लिखकर पोस्ट भी कर सकते हैं।
जो एक नया फीचर आपको Facebook में देखने के लिए मिलता है !
आप कोई भी Story लगाते है तो 24 घंटे बाद गायब हो जाता है !
फेसबुक से पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी फीचर के द्वारा Photos और Videos को Story पर लगाना चालू कर दिया था ! जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाता है।
अभी तक हमारे Website Page में दाएं तरफ नीचे दिए गए Red Bell Icon को Press नही किया है ! तो कर ले क्योंकि हम ऐसी ही आपके जरूरतों को मद्देनज़र रखते हुए पोस्ट लाते रहते है।
Instagram Story फ़ोटो पर Song कैसे लगाए?.
Story में फ़ोटो पर Song लगाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram Application को Open कर लेना है ! Your Story का विकल्प देखने के लिए मिल जाएगा जिसका की आपको चयन कर लेना है।
अब मैं आपको Photo के द्वारा दिखाने वाला हु ! की कैसे आप Song को Story पर चला सकते है ! तो अब हमें यहा पर किसी भी Photo को Select कर लेना है ! अब इसके बाद आपको अगले पृष्ठ पर ऊपर की तरफ बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे ! जिसमे से आपको तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहा विकल्प Emoji चयन कर लेना है ! जिनका प्रयोग आप अपने Story पर कर सकते है !
आइए सबसे पहले जानते है ! इन सभी Options का मतलब –
1) Location – जिसकी सहायता से आप कहा है ! या आप जो Photo Story पर लगा रहे है ! उस फ़ोटो की Location को आप अपने मित्रों के साथ Share कर सकते है।
2) @Mention – Mention विकल्प का चयन कर आप अपने के किसी भी मित्र को अपने Photo में जोड़ सकते है ! यानी कि जैसे ही आप कोई फ़ोटो Story पर लगाएंगे वैसे ही आपके उस मित्र जिसको आपने स्टोरी में Mention किया है ! उसको एक Notification के जरिये पता चल जाएगा और वह सीधा आपकी Story पर आ जायेगा।
3) #HashTag – Hashtag विकल्प का चयन कर आप अपने Story से संबंधित बातों को Tag के द्वारा लिख सकते है ! जिसकी वजह से यह ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचता है।
4) Music – Music विकल्प का चयन कर अपने Story में Photos पर Song लगा सकते है ! जिसके लिए आपको म्यूजिक विकल्प का चयन करना है !
स्टोरी पर सांग कैसे लगाएं
Song Search गाने को सुन ले फिर इसके बाद Song को Select कर लेना है ! जैसा कि आप अगले पृष्ठ पर देख सकते है कि। आपने जिस Song को Select किया था ! वही Song Lyrics और Music के साथ। आपकी फ़ोटो पर Play हो रहा है।
आप चाहे तो Song के Lyrics का Font यानी कि लिख कर अपने मन के हिसाब से बदल सकते है।
तो दोस्तो इसी तरह से आप Story में अपनी Photo पर कोई भी Song लगा सकते है।
तो दोस्तो आज के इस Post में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ ! आपको दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी हो।
अगर आपको इस Post से कुछ भी सीखने को मिला है ! या आपकी समस्या को हमारे इस Post द्वारा Solve कर दिया गया है ! तो
ऐसे ही और knowledgeable Post देखने के लिए नीचे दिए गए लाल ‘Bell Icon’ को ‘Press’ कर हमारे पेज को Subscribe करना न भूले।
अगर आपकी कोई और समस्या है ! तो आप हमें नीचे Comment कर बता सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी प्रयास करेंगे।
यदि आपको हमारा यह Post पसंद आया है ! तो Post को एक Like जरूर दे।
इसी के साथ मिलते है ! एक और नई मजेदार Post के साथ तब तक के लिए जय हिंद , वंदे मातरम।