Instagram Story Hide Kaise Kare ! How To Hide Instagram Story Someone
Instagram Story Hide कैसे करें ! दोस्तों आप लोग Instagram Use करते हैं ! और Instagram Story लगाते हैं ! आप चाहते हैं मेरी Story Hide रहे जिसको मैं चाहूं बस वही लोग देख सके ! तो यह Trick कैसे Work करता है चलिए बताता हूं !
Instagram Story क्या है
ज्यादातर Smartphone यूजर्स Instagram को Use करते हैं ! और जैसे आप लोग Instagram Use करते हैं ! तो Instagram की तरफ से एक फीचर्स रहता है! जिसमें आप Video Clip बनाकरStory पर लगा सकते हैं !
आप कोई Songs लगाना चाहते हैं या किसी का Video लगाना चाहते हैं ! यह खुद Video बनाना चाहते हैं ! तो Video Clip बनाकर Instagram Story पर लगा सकते हैं ! Story पर आप कुछ लिखना चाहते हैं लिख भी सकते हैं ! कोई Poll करना चाहे तो वह भी कर सकते हैं !
आप Instagram Story पर कोई Settings नहीं करते हैं ! तो आप लोग Instagram पर कोई भी Story लगाएंगे सभी लोग देख सकते हैं ! चाहे वह आपके Followers हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता !
Instagram Story Hide करना चाहते हैं ! जो तरीका मैं आपको बताऊंगा उसके जरिए सिर्फ 1 मिनट में Story को Hide कर पाएंगे !
Story Hide कैसे करें
Instagram Story Hide करना चाहते हैं आप चाहते हैं जो मैं Story लगाऊं सभी लोग ना देख सके ! तो इसके लिए आपको सबसे पहले Instagram एप्लीकेशन को Open कर लेना है !
ऊपर तरफ Story का Option मिल जाता है ! जिसमें आप अपनी Story भी लगा सकते हैं ! और किसी की Story देखना चाहते हैं तो उनके Profile पर Click करके उनकी Story को देख सकते हैं ! दोस्तों जैसे मुझे Story को Hide करना तो नीचे तरफ Profile शो करेगा Click करना है !
Username शो करेगा Profile फोटो आपकी Show करेगी ! Followers Following यह सभी Show करेगा ! हमें ऊपर 3 Line पर Click करना आप लोग Photo के माध्यम से देख सकते हैं !
Settings पर Click करना है ! Private Account ऑप्शन मिल जाएगा और काफी सारी सेटिंग Show करेंगे हमें Story पर Click करना है !
Screen Shot के माध्यम से देख सकते हैं ! यहां पर काफी सारे Option Show करेंगे मैं एक-एक करके बता देता हूं !
Hide Story From
Hide Story ऑप्शन पर जो Autometic सेटिंग होती है ! 0 Show करता है जैसे आप चाहते हैं जिसको मैं चाहूं ! वह मेरी Story को ना देख सके तो इसके लिए आपको 0 People पर क्लिक करना है ! यहां पर जो जो लोग आपकोFollow किए हैं उनकी Contact लिस्ट Show करेगी !
जिसको आप अपनी Instagram Story पर Hide करना चाहते हैं ! उसके नाम के साइड पर Click करना है ! इसी तरह जिसको जिसको अपनी Instagram Story से Hideकरना चाहते हैं ! उसके उसके Profile पर Click करते जाना है !
फिर आप कोई भी Instagram पर कोई भी Story लगाएंगे ! बस यह लोग नहीं देख सकेंगे बाकी सभी लोग देख सकेंगे !
Close Friends
Close Friends पर आप एक Friend लिस्ट बना सकते हैं ! जैसे आप लिस्ट बना लेंगे Instagram Story लगाते हैं Option होता है ! वहां से Story को किसी को डायरेक्ट Send कर सकते हैं ! Story Public कर सकते हैं ! और चाहे उसे Close friend देख सके तो Close Friend पर क्लिक करना है !
बस वही लोग आपकी Instagram Story को देख पाएंगे और बाकी लोग नहीं देख सकेंगे !
Allow Messages Replies
Message Replies के माध्यम से यह होता है ! आप लोग Instagram Story लगा देते हैं उसमें आप चाहते हैं ! कौन-कौन लोग उस पर Reply कर सके Msg कर सकते हैं ! Set कर सकते हैं Screen Shot के माध्यम से देख सकते हैं !
Everyone
People You Follow
Off
Everyone सिलेक्ट करेंगे तो कोई भी आप की Story पर Msg कर सकता है और Reply भी कर सकता है ! अगर आप लोग People You Follow को Set करेंगे तो जो आपको Follow किए हैं ! बस वही लोग Instagram Story पर Reply कर सकते हैं !
जैसे आप लोग चाहते हैं मैं Instagram पर Story पोस्ट करूं ! कोई Message ना कर सके और ना ही Reply कर पाए ! तो आपको Off पर Click करना है ! फिर कोई भी Story पर Reply नहीं कर सकता
दोस्तों इसी तरह जैसे आप लोग Instagram Story लगाते हैं ! जो Process बताया हूं उस के माध्यम से अपनी Instagram Story Hide कर सकते हैं !
धन्यवाद !