Instagram Story Full Setting | Instagram Story Setting
Instagram Story Full Setting ! दोस्तों आप सभी को इंस्टाग्राम के बारे में पता तो होगा ही ! इंस्टाग्राम पर कई सारे ऐसे लोग आपको फॉलो कर देते हैं ! जिन्हें आप पसंद नहीं करते हैं ! ऐसे में आप अपने फॉलोअर्स तो कम करना नहीं चाहते हैं ! पर उनसे कुछ बातें छुपा कर रखना चाहते हैं ! आपको अपनी Privacy का ध्यान देना होता है ! Privacy में जैसे कि कुछ लोगो से आप Story को Hide करना चाहते हैं ! Story में किस तरीके से आप क्या-क्या Setting करके अपने Privacy को बढ़ा सकते हैं ! इस बारे में मैं आपको इस Article में बताऊंगा ! कि किस तरीके से आप Instagram Story Setting कर सकते हैं ! Instagram पर स्टोरी सेटिंग सीखने के लिए इस Article को पढ़ते रहिए ! और अंत तक इस Article के साथ जुड़े रहिए !
Instagram Story Full Setting कैसे करे
Instagram Story Full Setting करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram को Open कर लेना है ! Insta को Open करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा ! उस पेज पर आप देख सकते हैं ! लॉगिन के लिए दिया होगा ! जिसमें आप अपने फेसबुक के जरिए या आपकी Instagram Id के जरिये लॉग इन कर सकते हैं ! इसके लिए आपको अपने Instagram का User Name डालकर ! उसके नीचे उसका पासवर्ड डाल देना होगा ! यदि आप पहले से लॉग ईन है ! तो आपको यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है ! अब Log Inकरने के बाद आपके सामने जो पहला Page खुला है ! उसमें आपको नीचे की तरफ 5 Options देखने को मिल रहे हैं !
जिसमे दाएं हाथ के सबसे किनारे पर Profile का Option देखने को मिल जाता है ! इस पर आप Click कर देंगे ! जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे ! तो आपके सामने जो New Page खुलेगा ! उस पेज में आपको आपके Profiles के बारे में सब कुछ देखने को मिल जाएगा ! इसमें ऊपर दाये तरफ Three Lines दिख रहा होगा ! इसमे आपको Setting देखने को मिल रहा होगा ! अब आप जैसे ही Setting पर Click करेंगे ! तो आपके सामने कई सारे Option आ जाएंगे !
Instagram Story Full Setting करने का तरीका
जिसमें आपको Option Privacy दिख रहा होगा ! अब आपको उस Privacy पर क्लिक कर देना है ! Privacy पर Click करने के बाद जो आपके सामने Option आएंगे ! उसमें आपको एक ऑप्शन Story का भी दिख रहा होगा ! आपको Story पर Touch कर देना है ! अब आप यहां से Instagram Full Story Setting कर सकते हैं ! इसे कैसे करना है ! उसके बारे में मैं आपको आगे विस्तारित रूप से बताऊंगा ! इसके लिए आप इस Article में अंत तक बने रहिए !
जैसे ही आप Story पर जाएंगे ! आपको Hide Story From दिख रहा होगा ! इसका मतलब यह है कि आप किन-किन लोगों को अपना Story नहीं दिखाना चाहते हैं ! आप जिन जिन लोगों को अपने Story को नहीं दिखाना चाहते हैं ! यहां पर आप उन सभी लोगों को Select कर सकते हैं ! इस पर दबाते ही आपके सामने आपके Followers का नाम आ जाएगा ! इनमें से आप जिन जिन लोगों को Add करना चाहते हैं ! जो कि आपका स्टोरी ना देख पाए ! उन सभी को आप को Select कर लेना है ! इसके अलावा आपको Search का Icon भी दिख रहा होगा ! यहां से आप Search करके भी उस व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं ! जिसे आप चाहते हैं कि आपका Story वह ना देख पाए !
Close Friend का मतलब
यहां पर आप ऊपर सीख चुके हैं ! कि किस तरीके से आपको अपने Story को किसी से छिपाना है ! लेकिन अगर आप कुछ Special लोगों को ही अपनी Story दिखाना चाहते हैं ! तो इसके ठीक नीचे आप को Close Friend देखने को मिल जाएगा ! जैसे ही आप Close Friend को Touch करेंगे ! यहां पर आपके सामने वह सारे Profile आ जाएंगे ! अब इनमें से आपको उन Profiles को Select करना है ! जिन जिन Profile को आप चाहते हैं ! केवल वही आपकी Story को देख पाए ! इनके अलावा कोई भी आपकी Story न
अब इतना होने के बाद आपको Reply का Option दिख रहा होगा ! Reply में अब आपको 3 Options दिखेंगे ! अब आप इनमें से किसी को भी Select कर सकते हैं ! यदि आप चाहते हैं कि आपको हर कोई Reply दे सके ! तो आप Everyone Select कर दीजिए ! यदि आप चाहते हैं कि आपको जिन लोगों ने Follow किया है ! बस वही Reply दे सके ! यहां पर Followers के Option पर Touch करिये ! यदि आप चाहते हैं आपको कोई भी रिप्लाई ना आए ! यहाँ पर Off का Option को छू दीजिये! इसमें से आपको जो भी पसंद है ! उस पर आप क्लिक कर सकते हैं !
Story Save करने का तरीका
ठीक नीचे आपको Saving का Option दिख जाएगा ! यदि आप चाहते हैं कि आपका Story आपके Gallery में Save हो जाए ! तो Save To Gallery पर आपको दबा देना है ! इसके नीचे Sharing का Option भी है ! इसमें आपको दो Options दिख रहे होंगे ! पहला है Allow Sharing To Story और दूसरा है Allow Sharing To Messages ! पहले वाले का मतलब है कि आप जो भी Story लगाएंगे ! वह किसी अन्य द्वारा अपने Story में लगाया जा सकेगा ! यानी कि वह अपने Story में आपके Story को Share कर सकेगा !
इसके अलावा Messages वाला है ! जिसमें आप की Story को कोई Personally किसी को मैसेज के जरिए शेयर कर सकेगा ! यदि आप चाहते हैं कि यह चीजें हो सके ! तो इस पर आप को क्लिक करना है ! यदि आप नहीं चाहते कि आप की स्टोरी शेयर हो ! तो आप इस पर Click नहीं करिये ! I Hope कि आपको सारी बातें अच्छे से समझ में आ गई होंगी ! आप Instagram Full Story Setting अच्छे तरीके से सीख गए होंगे ! ऐसे ही कई सारे Article आप को हमारी वेबसाइट पर मिल जाएंगे ! हमारे वेबसाइट पर आते रहिए ! धन्यवाद !