Instagram Se Paise Kamaye ! How To Earn Money From Instagram
Instagram Se Paise Kamaye आज की इस Post के माध्यम से मै आपको बताने वाला हूं ! कि कैसे आप Instagram के जरिए आप पैसे किसे कमा सकते है ।
Instagram Se Paise Kamaye और कैसे यूज़ करें
इसके बहुत ही आसान से कुछ तरीके है ! जिन्हें कर आसानी से अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हो । मै आपको उन सभी तरीको के बारे में बताऊंगा ! और उन्हें अच्छे से Explain भी करूंगा ताकि आप बिना किसी परेशानी के एक मोटी रकम कमा सकते हो । और मुझे यकीन भी है कि आगर ठीक वैसे ही करोगे जैसे मै आपको बताने वाला हूं ! तो आप ऐसा करने में जल्दी ही सफल भी हो जाओगे ।
तो Instagram से पैसे कमाने में तीन मुख्य तरीके है ! आप किसी एक को भी अपना कर अच्छी कमाई कर सकते हो ! आईये जानते है कौन से है वो तीन तरीके जिसे आप पैसे कमा सकते हो !
उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे इस Page को Subscribe नहीं किया है ! तो नीचे दाएं तरफ दिए गए Red Bell icon को Press कर ले क्योंकि हम आपके जरूरत के हिसाब से आपके लिए ऐसे ही Post अपने Page पर हमेशा ले कर आते रहते है ।
Instagram Se Paise Kamaye
अगर आप उस पर वक्त दे कर उचित काम करते है तो, क्योंकि हमें भी पता है ! कि Instagram की Post को scroll down करके पैसे नहीं कमाए जा सकते इससे सिर्फ हमारा समय बर्बाद होगा ! आम लोगों की तरह, तो आप भी अगर उन्हीं आम लोगों में से एक नहीं बनना चाहते हो ! तो इन तरीको को अपना कर आप भीड़ से अलग हो सकते हो !
तो दोस्तो Instagram की शुरुआत हुई थी तो यह सिर्फ केवल एक फोटो Photo Sharing Platform था ! जहां पर लोग ज्यादातर अपनी Photos को Share करते थे । यह करीब 2014-15 की बात है , जब Instagram इतना popular नहीं था । लेकिन 2016 के बाद इसकी popularity बढ़ने लगी और अब ये One of the most downloaded apps मैं से एक है। तो अब यहां पैसे कमाने के मौके भी बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं !
लेकिन सबसे पहले मैं आप लोगों की एक गलतफहमी दूर करना चाहूंगा ! बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि अगर आपने ज्यादा Followers कर लिए तो आपको पैसे मिलने लगेंगे । तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपके Followers का आपकी कमाई से कोई लेना देना नहीं है ! क्योंकि आजकल Followers तो fake websites पर भी जाकर बनाए जा सकते हैं ।
लेकिन इससे क्या होगा कि आपके Followers तो लाखों हो जाएंगे लेकिन आपके Videos और आपकी Photos पर likes, Comments सौ पचास भी बहुत मुश्किल से आएंगे । और ऐसा भी हो सकता है कि जिस Account पर आप अपने Followers बढ़ा रहे हो उसे Permanently Terminate भी कर दिया जाए । इसीलिए नकली Followers वाली बात आप छोड़ दो जो भी Organic Traffic होगा !
तो Instagram से पैसे कमाने का पहला रास्ता है !
Instagram कैसे चलाएं
1) Affiliation
तो अब Affiliation जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दूं की Affiliation यह होता है ! कि अगर आप किसी भी website का सामान sell करवाते हो तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है । जैसे कि Amazon, Flipkart यह बहुत बड़ी e-commerce websites है यहां पर आप free में affiliate बन सकते हो ! और फिर Affiliation से पैसे कमा सकते हो अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ।
उदाहरण देकर समझाता हूं जैसे कि आपने कोई एक नया कपड़ा खरीदा ! Amazon से और उसके साथ अपनी कुछ अच्छी Photos खींच कर ! Instagram पर Post की और उसके नीचे अपना एक Affiliation link छोड़ दिया । और लिख दिया ! कि जिसे भी यह कपड़ा पसंद हो वह नीचे दिए गए link से खरीद सकता है ! क्योंकि वह कपड़ा आप पर अच्छा लग रहा है तो हो सकता है क्यों लोगों को भी अच्छा लगे। तो अगर आपके Account पर Organic traffic होगा तो हो सकता है कुछ लोग आपके link से वो कपड़ा खरीद लेंगे ! जिससे आपको भी कुछ Profit मिल जाएगा ! ऐसे ही अगर आप उनके बहुत सारे सामान बिकवा देते हो तो आपको बहुत सारा Profit मिल जाएगा ।
ऐसा नहीं कि Amazon Flipkart से photos उठाई और post कर दिया, ऐसे कोई क्यों खरीदेगा आपसे ! वो सीधा वहीं से ना खरीद ले इसके लिए आपको अपनी खुद की कुछ या फिर किसी Friend की Photos डालनी होंगी !
अब दूसरा तरीका जो है वो है…… Instagram से पैसे कमाएं !
2) Brand partnership (Paid partnership with )
अब आपने कई बार यह देखा होगा कि किसी बड़े Celebrity या Social media influencer की Post पर ऊपर लिखा लिखा होता है ! Paid partnership with…. और किसी Particular Brand का नाम, वो एक Sponsored post होती है। अब देखो Sponsorship सबके पास नहीं आती इसके लिए आपको अपना अकाउंट Grow करना होगा ! यहां पर अगर आप सोच रहे हो कि नकली Followres से काम चल जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है ! क्योंकि वहां पर यह देखा जाता है कि आपके Post पर likes, Comments कितने आ रहे हैं ।
तो अगर आपके पास एक अच्छी Active audience बन जाती है ! तो इसमें आपके पास Brands खुद चलकर आएंगे कि आप ये हमारा t-shirt पहन लो ! और इसे अपने Instagram पर promote कर दो ! ये हमारा Product इस्तेमाल कर लो ! और इसके बारे में लोगों को बता दो और इसके लिए Brands अच्छे-खासे पैसे भी देते है ।
यह आपके Instagram account के reach और उसके engagement पे निर्भर करता है । इसी तरह बड़े-बड़े Stars लाखों रुपए कमाते हैं सिर्फ अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ।
अब आते हैं तीसरे और अंतिम रास्ते की तरह जिससे आप Instagram से पैसे कमा सकते ! हो वह है कि आप यहां पर अपना कोई Product promote कर रहे हो । क्योंकि अब यहां पर आप Affiliate member नहीं बन रहे हो यहां पर आप अपना खुद का कोई Product बेचना चाहते हो ! बेचकर यहां भी Instagram Se Paise Kamaye ।
3) Sell your own local art Or brand product
जैसे कि आपका कोई खुद का सामान आप बनाते हो चाहे वह हमारा किसी भी प्रकार का Local Art हो ! या आपका खुद का कोई और Product उसे भी आप कुछ creative तरीके से लोगों को दिखाकर भेज सकते हो ! अगर लोगों को अच्छा लगता है तो वह आपका सामान खरीदेंगे और आपको पैसे मिलेंगे।
तो यह तीन ही तरीके हैं जिससे आप Instagram से पैसे कमा सकते हो ! Followers बढ़ाने से कुछ नहीं होगा ! जब आपका content अच्छा होगा तो लोग खुद ब खुद आपके Post पर आएंगे ! उसे like और आपको Follow भी करेंगे । आप चाहे जितने Ad लगा लो लेकिन अगर आपका Content अच्छा नहीं है ! तो लोग आपकी Account चले ही जाएंगे तो अपने कंटेंट पर ध्यान दो खुद ब खुद आपको पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।
अगर आपको इस Post से कुछ भी सीखने को मिला है, तो !
ऐसे ही और knowledgeable Post देखने के लिए नीचे दिए गए लाल ‘Bell Icon‘ को ‘Press‘ कर हमारे पेज को Subscribe करना न भूले।
अगर आपकी कोई और समस्या है, तो आप हमें नीचे Comment कर बता सकते है ! हम आपकी सहायता करने की पूरी प्रयास करेंगे।
इसे भी पढ़ सकते हैं –
यदि आपको हमारा यह Post पसंद आया है तो Post को एक Like जरूर दे।
इसी के साथ मिलते है, एक और नई मजेदार Post के साथ तब तक के लिए जय हिंद , जय भारत।