Instagram Facebook Link Kaise Kare ! Instagram Me Facebook Kaise Jode
Instagram Facebook Link कैसे करें ! दोस्तों आप लोग भी अपने Instagram में Facebook Account लिंक करना चाहते हैं ! तो कैसे कर सकते हैं आज की इस Post के जरिए बताऊंगा !
Instagram में Facebook कैसे लिंक करें
दोस्तों आप लोग Instagram यूजर है और आप Facebook यूजर्स भी हैं ! आप Instagram Facebook Link करना चाहते हैं ! जो Trick मैं बताऊंगा उस के माध्यम से बहुत ही आसानी से ! आप अपनी Instagram में Facebook को Link कर पाएंगे !
आप लोग अपने Instagram Account पर Facebook को Link कर लेते हैं ! तो आप कोई भी Post यह Story कुछ भी आप अपनी Instagram पर लगाते हैं ! तो वह आटोमेटिक Facebook पर भी Share हो जाता है ! जैसे आप चाहते हैं मेरा Facebook अकाउंट Instagram पर Link रहे ! लेकिन Instagram की पोस्ट Facebook पर Share नहीं हो ! तो इस सेटिंग को भी Activate कर सकते हैं !
Instagram में Facebook लिंक करना है ! तो सबसे पहले हमें Instagram एप्लीकेशन को Open कर लेना है ! फिर आपको अपनी Profile पर Click करना है ! यहां पर आपका Username, Post,Follower, Following यह सभी Show करेगा ! हमें यहां ऊपर 3 लाइन पर Click करना है ! सेटिंग्स ऑप्शन Open हो जाएगा ! आप लोग Photo देख सकते हैं !
Instagram Settings
हमें Facebook को Instagram से Link करना है ! तो सबसे पहले सेटिंग पर Click करना है !
Account पर Click करना है ! और यह काफी सारे ऑप्शन Show करेंगे ! Sharing to Other Apps पर Click कर देना है ! यहां पर Facebook,Twitter,Thumblr,Ameba,Ok.ru यह सभी Show करेंगे ! आप Photo के जरिए देख सकते हैं !
जो भी Account को आप Link करना चाहते हैं ! उसको Select करना है ! जैसे मुझे Instagram Facebook link करना है तो Facebook पर Click करना है ! फिर नया Browser ओपन होगा ! अगर आप Facebook लॉगिन करके नहीं रखे हैं तो Login कर लेना है !
फिर Continue पर Click करना है फिर ऐसा Option शो करेगा देख सकते हैं !
Continue पर Click करना है ! और Yes,Finish Setup पर Click करना है ! आपका Facebook अकाउंट Instagram से Link हो जाएगा ! और शेयरिंग ऑप्शन On, Off करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं ! दोस्तों इसी तरह आप लोग Instagram पर Facebook को जोड़ सकते हैं !
Instagram से Facebook को कैसे हटाए
आप लोगों ने Instagram Facebook Link कर दिए हैं ! शेयरिंग ऑप्शन On कर दिए हैं ! तो अब कुछ भी आप Instagram पर Share करेंगे आपके Facebook पर Share होता रहेगा ! जैसे कभी आप अपने Facebook अकाउंट को Instagram से Delete करना चाहते हैं ! तो क्या करना होगा वह बता देता हूं !
जिस तरह में Facebook को Instagram पर Add करने की Settings बताया हूं ! आपको वही Follow करना है और जहां पर सभी ऐप Show करते हैं ! जो आप Delete करना चाहते हैं जो Link हैं ! वहीं पर आ जाना है ! अगर आपका Facebook , Instagram से Link है ! तो ऐसा Option शो करेगा देख सकते हैं !
मुझे Facebook को यहां से Delete करना है ! तो जहां मेरा नाम Show कर रहा है Click करना है ! और नीचे की तरफ एक Account Center ऑप्शन Show करेगा Click करना है ! जहां पर दोनों Account ऐड Show कर रहा हो Click करना है !
और Facebook पर Click करना है ऐसा ऑप्शन Show करेगा !
Remove Frome Accounts Center पर Click करना है ! फिर Continue कर देना है ! फिर Remove वाले पर Click करना है आपका Facebook अकाउंट Instagram से डिलीट हो जाएगा !
इसे भी पढ़िए – Instagram से पैसे कैसे कमाएं