Instagram App Hide Kaise Kare | How To Hide Instagram

Instagram App Hide Kaise Kare ! हाय दोस्तों आज के समय में Technology काफी Developed कर चुकी है ! आप Instagram का Use तो जरूर ही करते होंगे ! अगर आप इंस्टाग्राम का Use करते हैं ! तो आपको मैं आज इस article में बताने वाला हूं ! कि किस तरीके से आप Instagram App को Hide कर सकते हैं !

 

Instagram Hide Kaise Kare

 

Instagram पर आपके कुछ Personal Chat हो सकते हैं ! इसी प्रकार से कुछ ऐसे Post भी होते है ! जो आप दूसरों से Share नहीं करना चाहते हैं ! ऐसे चीजों को छुपाने के लिए आप Instagram को Hide करते हैं ! तो आपको मैं आज इस आर्टिकल के जरिये आपको बताऊंगा ! किस तरीके से आप बिलकुल आसानी से Instagram App Hide Kaise Kare जान पाएंगे ! मैं आर्टिकल में आपको Instagram App को Hide करने का तरीका बताने वाला हूं ! ना कि आपको यह बताने वाला हूं ! कि किस तरीके से आप Instagram App पर लॉक लगा सकते हैं ! इंस्टाग्राम एप को हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए Link को Touch करना है !

इंस्टॉल कर लेने के बाद आप को किस प्रकार से अपनी Instagram App को Hide करना है ! इसके बारे में आगे मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हूं !

 

Instgram Hide करने का उपाय

 

दोस्तों अब आपको App को Start कर लेना है ! App को Start करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर नीचे एक Plus का Icon दिख रहा होगा ! उस Plus + के Icon पर क्लिक करने से ! आपके सामने वह सारे App आ जाएंगे ! जो आप ही मोबाइल में इस वक्त है ! इन Apps में से आपको Instagram को Select कर लेना है ! Instagram इस Hide App में जुड़ जाएगा ! यह App जुड़ जाने के बाद में आपको असल में आपके मोबाइल फोन में जो Instagram App है ! उसको Uninstall करना होगा !

Instagram Hide Kaise Kare
Instagram Hide App

वास्तव में यह एक Instagram का Clone App है ! जो इस Hide App में लोड हो गया है ! इसके बाद आपका Instagram App Hide हो जाएगा ! यह Clone Instagram App है ! लेकिन यह Instagram App की तरह ही बिल्कुल काम करेगा ! यहां पर आप अपना अकाउंट Log In करके उसको Use कर सकते हैं ! अब आपका Instagram App बिल्कुल Hide हो चुका है !

 

Hide App पर पासवर्ड कैसे लगाए

 

ऊपर बताए तरीके से अब आप आसानी से Instagram को Hide तो कर सकते हैं ! लेकिन अभी भी सिक्योरिटी से जुड़ा का एक काम बाकी है ! अब यह जानना जरूरी है ! कि आप किस तरीके से इसमें पासवर्ड लगाएंगे ! जिसके जरिए आप इसे और ज्यादा Secure कर पाएंगे ! इस App में Password लगाने के लिए ! आपको Plus के ठीक बगल में सेटिंग्स का आइकॉन दिख रहा होगा !

 

इस सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करते ही ! आपको पासवर्ड का Option दिखेगा ! इस पासवर्ड के Option पर दबाते ही आपको पासवर्ड डालने के लिए आ जाएगा ! अब इसमें आपको अपने मन पसंदीदा कोई भी पासवर्ड डाल देना है !

 

इसे भी पढ़े :- Aadhar Card Photo Change Kaise Kare

इसमें पासवर्ड Enter करते ही आपसे कोई सिक्योरिटी Question पूछा जाएगा ! जैसे कि आपका जन्म तिथि क्या है ! अब इसमें आपको कोई भी एक सिक्योरिटी Question चून करके ! उसका उत्तर अपने मन से लिख देना है ! जिससे कि पासवर्ड भूलने की स्थिति में आपको काफी मदद मिलेगी ! अब App का पूरा रंग रुप ही बदल जाएगा ! जो App Icon था ! अब वह बदल जाएगा और Calculator की तरह हो जाएगा ! App का नाम भी बदलकर केलकुलेटर हो जाएगा !

 

जिसकी मदद से केवल आप ही जान पाएंगे ! कि यह वास्तव में Calculator नहीं कुछ और ही है !कोई नहीं जान पाएगा कि आपने इस App के जरिए इंस्टाग्राम को हाइड किया हुआ है ! आशा करता हु ! आपको Instagram App Hide Kaise Kare अच्छे से समझ आ गया होगा !
धन्यवाद !
जय हिंद !

Leave a Reply

%d bloggers like this: