Idea Caller Tune Free Me Kaise Lagaye ! Caller Tune Free

मस्कार दोस्तो आप सभी का आपके अपने Yah Kaise Website पर स्वागत है ! जिसमे की आज मैं आप लोगो को Idea के Sim को Use करते हुए ! idea Caller Tune Free कैसे लगाए !

Idea Caller Tune free 

दोस्तो Caller Tune एक ऐसी Service है ! जो कि हमारे Boring ‘Ring Ring’ Sound Tune को मनचाहे Music Form में Convert करता है !
और हमारे नंबर पर Call करने वाले व्यक्ति को ‘Ring Ring’ Tune के बदले हमारे मन का Audio Tune सुनाई देता है।

जैसा कि मान लीजिए हमारे Mobile में Idea का Sim लगा है ! और हमारे नंबर पर Call करने से सामने वाले को Ring Ring जैसा आवाज सुनाई देता है ! जो कि एक सामान्य सा बात है क्योंकि हर किसी के मोबाइल पर Call करने पर Ring Ring का ही आवाज सुनाई देता है।

लेकिन अगर आप चाहते है कि कोई आपको Call करे ! और सामने से Ring Ring की जगह आपका Favourite Caller Tune बजे, जो कि आपके द्वारा ही Free में Set किया गया होता है।

माने या न माने पर यकीनन आपके Caller Tune music को सुनकर आपका Impression उस इंसान पर जरूर बन जायेगा जिसने कि आपको Call किया है।

और शायद यही कारण है ! जिससे Duniya भर में बहुत से लोग अपने Mobile Phone के लिए Caller Tune Set कर लेते है।

पर समस्या तब आता है ! जब कॉलर tune  Set करने के लिए Companies हमसे Monthly पैसे Charge करते है।

आपको यह बात तो अवश्य पता होगा ! कि Jio Sim को छोड़कर अन्य सभी Companies Caller Tune Set करने के लिए Charges लेते है ! और इन Charges के वजह से ही बहुत से Users चाह कर भी अपने मोबाइल के लिए Idea Tune Free Set नही कर पाते है।

इस मजेदार Post के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कैसे आप एक भी रुपये बिना खर्च किए ! Free में Idea के Sim पर अपने मनपसंदीदा Caller Tune को। फ्री में कैसे लगाएं !

Idea Caller Tune Free ( कैसे सेट करें )

Note – यह Trick केवल Idea Users के लिए है, अगर आप अन्य Companies के Sim का प्रयोग करते है !और आप भी Caller Tune Free में Set करना चाहते है  ! तो नीचे Comment कर हमें जरूर बताए हम आपके मदत करने की पूरी प्रयास करेंगे।

Caller Tune को Free में Set करने के लिए ! सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone से Play Store Application को खोल लेना है ! जिसके बाद आपको ऊपर Search के विकल्प का चयन कर लिखना है !

Idea Caller Tune

और आपके सामने Idea Dialer Tones नामक Application खुल जायेगा ! जो कि एक Verified Application है जिसका 1Million+ Download और 4.2 का Star Rating है।

जिसके बाद आपको नीचे दिए गए ! Green Colour में Install Button को Click कर Idea Dialer Tones Application को Download कर लेना है।

यदि आप Idea Dialer Tones Application को Play Store पर जाकर Download करने में असमर्थ है ! तो आप नीचे दिए गए Link पर Click कर Direct उसे Play Store से Download कर सकते है।

Idea Dialer Tones Application को Download करने के बाद ! आपको Application को Open कर लेना है।

Open करने पर आपके सामने Login का Option दिखाई देगा ! जिसके नीचे आपको Enter Your Mobile Number का Option दिख जाएगा ! जिसमे की आपको अपना 10 अंको वाला Idea Sim का Number दर्ज कर देना है।

दर्ज कर देने के बाद आपके Idea Mobile Number पर 4 अंक का OTP( One Time Password) जाएगा ! जिसे आपको Enter OTP वाले स्थान पर दर्ज कर देना है ! कुछ समय लगेगा जिसके बाद Application अपने आप Open हो जाएगा !

 

अब आपके सामने एक विकल्प आएगा  ! Choose Tune Language जहा पर आप अपने मन पसंदीदा गाने जिस भाषा में सुनना चाहते है ! उस भाषा का चयन कर सकते है ! अभी के लिए तो हम अपनी मात्र भाषा हिंदी का चयन कर लेते है ! जिसके बाद नीचे दिए गए ! Blue Box में Done के Button को Press कर Activate कर देते है।

अब आपके सामने Application Login होकर खुल जायेगा।

जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प देखने के लिए मिल जाएंगे ! जिसमे की मुख्य विकल्प के बारे में हम आपको बता देते है।

Search – जिसकी सहायता से आप अपने मनपसंद के Caller Tune को आसानी से प्राप्त कर Set कर सकते है।

Store – जिसमे की आपको Tune Of The Day, Recommended For You, Trending Songs, Bollywood Songs ! जैसे Options देखने के लिए मिल जाएंगे ! जिसकी सहायता से आप अपने मन के हिसाब से गानों का आनंद ले सकते है।

Profile – जिसकी सहायता से आप Idea Dialer Tones Application के सदस्य बन सकते है ! जिसके बाद आपको Idea Dialer Tones Application में आये ! किसी भी नए Caller tune का पता Notification के जरिये चल जाएगा।

अब दोस्तो आप देख सकते है ! कि Idea Dialer Tones Application में आपको किसी भी Tones को लगाने के लिए पैसे देने होंगे।

लेकिन मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं उससे आपको Free में Caller Tunes मिल जाएंगे।

जिसके लिए आपको बाए तरफ सबसे नीचे दिए गए Home Button को Press कर लेना है ! जिसके बाद आपको एक Option दिखाए देगा !

 Tunes For You

अब आपको ‘Free Tunes For You’ के ठीक नीचे See More के विकल्प का चयन कर लेना है।

इसके बाद आपको बहुत सारे Songs Show कर रहे होंगे ! अब इसमें से किसी भी Song को अपने Caller Tune पर Set करने के लिए ! आपको अपने मनपसंदीदा Caller Tune का चयन कर लेना है।

Favourite Song का चयन करने के बाद आपके सामने Song का नाम, Singer का नाम, Song Play Button दिखाई दे रहा होगा ! अब जिसके ठीक ऊपर आपको Blue Box में Set विकल्प दिखाई दे रहा होगा।

Set विकल्प का चयन करने के बाद आपने सामने एक पृष्ठ Open होगा जहा पर आपको 2 Options Show होंगे।

Set This For –

1) All The Callers

2) Special Callers

 

1) All The Callers

जिसका मतलब है कि आप यह Free Caller Tune अपने Phone पर आने वाले सभी Numbers के लिए लगाना चाहते है।

2) Special Callers इस दूसरे विकल्प का अर्थ है ! आप यह Free Caller Tune अपने Phone पर आने वाले Numbers में से कुछ चुनिंदा लोगो के लिए Set करना चाहते है ! और इस विकल्प को On करने के बाद आप Contact Select कर Ok पर क्लिक कर दीजिए।

जिसके बाद आपको नीचे Blue Box में Set का Option दिखाई देगा जिसका की आपको चयन कर लेना है।

फिर आपको अगले पृष्ठ पर Congratulations नामक Message देखने के लिए मिल जाएगा ! इसका अर्थ है, कि आपके द्वारा Set किया गया ! Free Caller Tune आपके Number पर Activate कर दिया गया है।

अब आप किसी और व्यक्ति के फ़ोन से अपने Number पर Call कर अपने द्वारा Free में Set किये गए ! Tunes को सुन कर आनंद ले सकते है।

तो दोस्तो आज के इस Post में बस इतना ही उम्मीद करता हूँ ! आपको दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी हो।

इसे भी पढ़ें –

अगर आपको इस Post से कुछ भी सीखने को मिला है ! या आपकी समस्या को हमारे इस Post द्वारा Solve कर दिया गया हो ! तो

ऐसे ही और knowledgeable Post देखने के लिए नीचे दिए गए लाल ‘Bell Icon‘ को ‘Press’ कर हमारे पेज को Subscribe करना न भूले।

Leave a Reply

%d bloggers like this: