How To Set Caller Tune In Jio In Hindi | Jio Caller Tune कैसे सेट करें
दोस्तों क्या आपके पास Jio का सिम है ! और आप नहीं जानते की Jio Sim में Caller Tune कैसे सेट करते है। तो आपको यह में आज के इस How To Set Caller Tune In Jio In Hindi | Jio Caller Tune कैसे सेट करें इस आर्टिकल में बताने वाले है। दोस्तों Jio हमें Free में Caller Tune सेट करने का मौका देता है। वही पहले बाकि Sim ऑपरेटर Caller Tune के लिए चार्ज करते थे। आपको इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और अपनी मनचाही Caller Tune को सेट करना है।
आपको में 4 तरीके बताने वाला हु। जिसकी मदद से आप अपने Jio Sim की Caller Tune सेट कर सकते है। Caller Tune Through My Jio App , Caller Tune Through Ivr, Caller Tune By Sms, और Copy Jio Tune From Another Jio Customer। तो चलिए इस How To Set Caller Tune In Jio In Hindi | Jio Caller Tune कैसे सेट करें
How To Set Caller Tune In Jio In Hindi | Jio Caller Tune कैसे सेट करें :
दोस्तों जैसा की आपको मैंने ऊपर बताया की हम Caller Tune सेट करने के 4 तरीके के बारे में बताने वाले है।
- Caller Tune Through My Jio App
- Caller Tune Through Ivr
- Caller Tune By Sms
- Copy Jio Tune From Another Jio Customer
Set Caller Tune Through My Jio App :
दोस्तों यह सबसे आसान तरीका है ! अपने पसंदीदा Caller Tune को सेट करने का। ज्यादातर jio ग्राहक यही तरीका इस्तेमाल करते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Jio की Official App को डाउनलोड कर लेना है।
आप Google Play Store के सर्च बॉक्स में My Jio टाइप करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। Application की मदद से आप अपनी मन चाही Caller Tune सेट कर सकते है। आप यहाँ पर Song को Search करके अपनी Caller Tune सेट कर सकते हो।
My Jio App से Caller Tune सेट करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करे:
- सबसे पहले आपको My Jio ऐप को ओपन कर लेना है।
- ऐप ओपन करते ही आपको Sign In कर लेना है ! आप अपने Jio के नंबर से Login कर सकते है।
- Login करने के बाद आप Home Screen पर आ जाएंगे। नीचे Scroll करते ही, आपको Jio Tune का Option दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है।
- Note : यदि आपको Jio Tune का Option नहीं दिखे तो आप ऊपर के Mobile के Option पर क्लिक करे
- यहाँ पर क्लिक करते ही आपको नीचे Jio Tune का ऑप्शन दिखाई देगा। या फिर आप सर्च के ऑप्शन के जरिए भी यहाँ पर आ सकते है।
- Jio Tune के Main पेज पर आतेही आप सर्च के जरिए ! आपको जो भी गाना आपकी Caller Tune के रूप में सेट करना हो आप उसे सर्च कर लीजिए।
- गाने को ओपन करके नीचे Set As Jio Tune पर क्लिक करके आप इसे अपने Jio Tune बना सकते है।
- जैसे ही Set As Jio Tune पर क्लिक करेंगे ! वैसे ही आपको जिओ की तरफ से Sms आ जायेगा। की अपने Jio Tune सेट कर ली है।
सेट Jio Caller Tune Through Ivr :
यदि आपको नए नए गाने पसंद है ! तो उन्हें यहासे बड़ी ही आसानी से अपनी Caller दोस्तों इस Service पर आपको सिर्फ जो टॉप के Song है। उन्ही को Caller Tune के रूप में सेट करने का मौका मिलता है। यहाँ पर सिर्फ जो नए Song नये Song है। आप उसको सेट कर सकते है।
Ivr के जरिए Caller Tune सेट करने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करे :
- आपको 56789 अपने Jio के फ़ोन से इस नंबर पर Call करना है।
- यहाँ दिए Option को Follow करते हुए आपको आपका Song का चयन करना है।
- Song को सेलेक्ट करके उसे Caller Tune के रूप में सेट करना है।
- Caller Tune सेट होते ही आपको Sms के द्वारा Confirmation मिल जायेगा।
Sms के जरिए Jio Caller Tune सेट करे :
दोस्तों Sms के जरिए Caller Tune सेट करने के दो तरीके है। आपको में दोनों तरीके के बारे में बताने वाला हु। जिससे की आपको अपनी Jio Caller Tune सेट करने में आसानी हो।
पहला तरीका :
- आप अपने पसंदीदा गाने या फिर एल्बम या फिर फिल्म के पहले 3 शब्द 56789 पर Sms के जरिए भेज दीजिए।
- आपको रिप्लाई में इससे मिलते जुलते गानों की लिस्ट भेजी जाएगी।
- लिस्ट में से आपको जो Song अपनी Caller Tune के रूप सेट करना हो उस ऑप्शन से रिप्लाई कर दीजिए।
- इसके अनुसार आप अपनी Jio Caller Tune सेट कर सकते है।
दूसरा तरीका :
- आपको Jt लिखकर 56789 पर भेज देना है।
- आपको रिप्लाई में जिओ की तरफ से कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे।
- यहाँ पर दिए गए ऑप्शन में से आपको अपनी Caller Tune को सेलेक्ट करना है।
- Caller Tune को सेट करते ही आपको Sms के जरिए Confirmation दिया जायेगा।
Copy Jio Tune From Another Jio Customer :
दोस्तों क्या आपके साथ कभी ऐसा उवा है की आपको सामने वाले व्यक्ति की Caller Tune पसंद आ जाये ! लेकिन आपको वह Song सेट करने में दिक्कत आ रही हो। तो दोस्तों यह ऑप्शन आपके लिए ही है। फिलहाल सिर्फ Jio ही यह Service अपने ग्राहकों को दे रहा है। इस Service का इस्तेमाल करके यदि आपको किसी अन्य जिओ ग्राहक की Jio Caller Tune पसंद आती है तो आप उसे आप अपनी Caller Tune के रूप में सेट कर सकते है। ध्यान रहे आप सिर्फ दुसरे Jio यूजर की ही Caller Tune को कॉपी कर सकते है। Caller Tune सेट करने के लिए आपको सिर्फ सामने वाले को Call करना है। और उसके Call को उठाने से पहले आपको “ * ” दबाना है। आपको Sms के द्वारा Confirmation दिया जायेगा।
Conclusion :
दोस्तों हमें आशा है की आपको हमारा यह How To Set Caller Tune In Jio In Hindi | Jio Caller Tune कैसे सेट करें आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको इस आर्टिकल में हमने Jio Caller सेट करने के सारे ऑप्शन के बारे में पूरी Details में जानकारी दी है।
पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ
जिसमे मैंने आपको My Jio App से Caller Tune कैसे सेट करें, Ivr के जरिए Caller Tune कैसे सेट करे ,Sms के जरिए Jio Caller Tune कैसे सेट करें और Jio Tune को दुसरे फ़ोन से कैसे कॉपी करे इस के बारे में इस पोस्ट में बताया। आपको इन सभी ऑप्शन की मदद से Caller Tune करने में बड़ी ही आसानी होगी।