How To Remove Jio Caller Tune

How to remove jio caller tune: आज के टाइम पर आप सभी लोग जानते हैं ! कि अपने मोबाइल में किसी भी कॉलर ट्यून को लगाना काफी सरल हो चुका है। लेकिन अगर हम पहले की टाइम की बात करें तो वहां पर कॉलर ट्यून के लिए आपसे अलग रुपए लिए जाते थे। जिसकी वजह से बहुत सारे लोग अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून को नहीं लगाते थे। तो आपको How to remove jio caller tune के बारे में आपको यहाँ सभी जानकारी मिलने वाली है।

How To Remove Jio Tune

लेकिन जब से जिओ फोन आया है ! तो उसने बहुत सारी चीजें फ्री में उपलब्ध कराई है जैसे अगर आप अपने मोबाइल में कोई भी कॉलर ट्यून को लगाना चाहे तो आप फ्री में ही लगा सकते हैं। इसकी वजह से बहुत सारे लोग कॉलर ट्यून को लगाना चाहते हैं ! लेकिन वही बहुत सारे लोगों को कॉलर ट्यून लगाना नहीं आता है। तो आज किस आर्टिकल में हम आपको कॉलर ट्यून कैसे लगाते हैं ! बताने वाले हैं।

जिन लोगों ने पहले कभी मोबाइल में कॉलर ट्यून को लगाया है ! और वह अब दूसरी कॉलर ट्यून को लगाना चाहते हैं या फिर उसी कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं ! लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा है कि वह कैसे अपने मोबाइल से जिओ कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं ! तो उसके बारे में भी हम यहां पर आपको बताएंगे।

आप सभी लोगों को एक चीज के बारे में और पता होगा ! कि जब से जिओ फोन आया है तब से बहुत सारे लोगों ने उसको खरीदा है और उसमें भी आप अपने कॉल पर कॉलर ट्यून को आसानी से लगा सकते हैं। तो जिन लोगों को वहां पर कॉलर ट्यून को लगाना नहीं आता है ! या फिर वह जियो फोन में से कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं ! तो उसके बारे में यहां आपको सभी जानकारी मिलेगी।

 

अपने मोबाइल से किसी भी जिओ कॉलर ट्यून को कैसे लगाते हैं – How to remove jio caller tune

यहां पर हम सबसे पहले कॉलर ट्यून के बारे में बात कर लेते हैं ! कि आखिर यह कॉलर ट्यून क्या है और कहां पर लगाई जाती है। तो मैं आपको बता दें जब भी आप किसी को भी कॉल करते हो तो कुछ मोबाइल नंबर पर आपको गाने भी सुनाई देते हैं। उसी को हम कॉलर ट्यून बोलते हैं ! अगर आप अपने मोबाइल में भी कॉलर ट्यून को लगाना चाहते हैं ! तो जो भी आपको कॉल करता है उसको वह गाना सुनाई देगा।

तो अब आप सभी लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा ! कि हम कैसे अपने मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं। तो यहां पर हम सबसे पहले आपको बताएंगे कि आप अगर स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं। तो आप उसमें कैसे कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं।

यहां पर सबसे पहला तरीका है वह सावन एप्लीकेशन अब जिन लोगों ने सावन एप्लीकेशन के बारे में नहीं पता है। तो उन लोगों को बता दें कि आकर आप गानों को सुन सकते हो और अगर आपको कोई भी करना पसंद आ जाता है। तो अपने मोबाइल नंबर के लिए उसी गाने की कॉलर ट्यून को भी लगा सकते हो बहुत ही सिंपल है।

जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाते हैं – 3 तरीके 2022

तो ऊपर आप सभी लोगों ने जाना कि हम कैसे किसी भी जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं। अब जिन लोगों ने कभी कॉलर ट्यून को लगाया है ! और वह अब उनको पसंद नहीं आ रही है। तो कैसे हम जिओ कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं उसके बारे में जानने यहां पर हम आपको 3 तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से किसी भी जिओ नंबर से कॉलर ट्यून को हटा पाएंगे।

1. How to remove jio caller tune by sms

जिन लोगों को मोबाइल से s.m.s. भेजना आता है ! तो उनके लिए काफी सरल तरीका होने वाला है। क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ एक मैसेज भेजना होता है उसके बाद आपके जिओ कॉलर ट्यून बंद हो जाती है ! तो कैसे हम मैसेज को भेजेंगे उसके बारे में अब हम जान लेते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में s.m.s. वाले एप्लीकेशन को खोल लेना है।
2. आपको Stop लिखकर 56789 पर एक एसएमएस भेजना होगा।
3. जब आप इस मैसेज को भेज देंगे ! तो उसके बाद आपका जिओ कॉलर ट्यून का जो भी सब्सक्रिप्शन लगा हुआ होगा वह बंद हो जाएगा ! उसके बाद कोई भी आपके मोबाइल पर कॉल करेगा तो उसको आंख का लगाया हुआ गाना बिल्कुल भी सुनाई नहीं देगा।

2. How to remove jio caller tune by sms by my jio app

अब जिलों के पास एस एम एस का पैक नहीं होता है ! तो उनको यहां पर अब रिचार्ज कराना पड़ेगा तो अगर आपके मोबाइल में रिचार्ज पैक नहीं डाला हुआ है। तो आप जियो एप्लीकेशन की सहायता से भी अपने कॉलर ट्यून को बंद करवा सकते हैं ! जिन लोगों को जियो एप्लीकेशन के बारे में नहीं पता है ! तो कैसे हम यहां पर सारा कुछ करेंगे उसके बारे में नीचे आपको बताते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने Phone के गूगल Play Store में जाना है ! और उसके बाद वहां से myjio एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

2. अब आपको अपने मोबाइल नंबर से पहले अकाउंट को क्रिएट कर लेना है ! और फिर आपसे एक OTP मांगा जाएगा जिसके जरिए आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा।
3. आपका एप्लीकेशन खुल जाएगा तो वहीं पर आपको जिओ ट्यून का एक ऑप्शन मिलता है ! और जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको my subscription का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
4. अब जो भी कॉलर ट्यून आपके मोबाइल में लगी होगी तो वह वहां पर आपको दिख जाएगी ! और वहीं पर आपको डीएक्टीवेट जिओ ट्यून का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे ! तो आपकी जो भी कॉलर ट्यून होगी वह बंद हो जाएगी।

3. How to remove jio caller tune by ivr

ऊपर में जो भी तरीके बताएं अगर आप उन तरीकों से भी अपनी जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट नहीं कर पाते ! तो आपके पास एकमात्र साधन है। जोकि है कि आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी अब कस्टमर केयर से आप कैसे बात करेंगे उसके बारे में भी यहां जानते है।

1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल से 155223 नंबर को डायल करना है।
2. आप यहां पर आपको बहुत सारी चीजें बताइए जाएंगे ! कि आप यहां पर किस संबंध में कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं। तो आपको यहां पर कस्टमर केयर से बात करनी है और उनको बताना है कि हमारा कॉलर ट्यून एक्टिवेट नहीं हो रहा है। तो वही आपसे वह बात करके आपके कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर देंगे।

जो भी हमने आपको ऊपर तरीके बताए हैं ! वह बिल्कुल सुरक्षित तरीके हैं लेकिन अगर आप इंटरनेट पर जाकर कहीं और यही चीज को सर्च करते हैं ! तो बहुत सारी वेबसाइट आप को गलत तरीके बताती हैं।

कुछ वेबसाइट आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहते हैं ! जिसके जरिए आप अपने कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं आप कभी भी किसी भी अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें। क्योंकि उसमें वायरस हो सकता है ! जिससे आपका मोबाइल खराब हो सकता है या फिर आपकी सभी डिटेल को चुराया जा सकता है।

Jio phone me caller tune kaise hataye

आप सभी लोगों को पता है कि 72 लोगों के पास जियो फोन है ! तो वह लोग कैसे अपनी कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं। क्योंकि अगर आप इस स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं वहां पर आपको जियो एप्लीकेशन मिल जाता है। तो आप वहां से हटा देते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं ! कि आप जियो फोन में भी इन्हीं तरीकों से अपनी कॉलर ट्यून को काफी आसानी से हटा सकते हैं।

आप अपने जियो फोन में जियो एप्लीकेशन को भी चला सकते हैं ! अगर आप किसी को भी मैसेज करना चाहे तो आप वह भी कर सकते हैं ! साथ में जो कस्टमर केयर से बात करने का मैंने तरीका होता है ! उस चीज को भी आप अपने जियो फोन से काफी आसानी से कर सकते हैं ! यहां पर जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन होगा ! तभी आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून को बंद करा सकते हैं।

Conclusion

आज किस आर्टिकल में आप सभी लोगों ने जाना ! कि हम कैसे यहां पर जियो फोन में कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं ! और How to remove jio caller tune के बारे में भी बताया है। यह हमने आपको 3 तरीके बताए हैं ! जो कि काफी सुरक्षित तरीके हैं। अगर आपके भी किसी भी दोस्त को कॉलर ट्यून हटाने में दिक्कत होती है।

इसे भी पढ़े- Bsnl Caller tune कैसे लगाएँ

तो आप उसको यह आर्टिकल शेयर कर सकते हैं ! जिससे वह भी काफी आसान तरीके से अपने कॉलर ट्यून को हटा पाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: