How To Recover Snapchat Photos ! स्नैपचैट से डिलीट फोटो कैसे निकले?
How To Recover Snapchat Photos इसी सवाल का जवाब देने वाले है। यदि गलती से हमारे Snapchat के फोटो और Video Delete हो जाये तो Kya हम उसे वापस ले सकते है। तो दोस्तों इसका जवाब है की हा आप Snapchat के फोटो को रिकवर कर सकते है।
दोस्तों Snapchat एक Social Media ऐप है जिस पर हम अलग अलग तरह के Filter इस्तेमाल कर के फोटो और Video निकाल सकते है। बेहद ज्यादा फोटो और Vedio होने पर, ऐसे में कई बार हम कुछ फोटो और Video को Delete कर देते है। लेकिन यदि हमें यह Delete किए हुए फोटो और Video की जरुरत पड़ती है तो हमारे उन्हें भूल जाने के अलवा कोई रास्ता दिखाई नहीं देता। तो दोस्तों आपको अब घबराने की जरुरत नहीं है आपको में इस पोस्ट में Snapchat के फोटो और Video Recover Kaise करते है यह बताने वाला हु। तो चलिए जानते है की How To Recover Snapchat Photos?
How To Recover Snapchat Photos
दोस्तों आप Snapchat के Photo और Video Snapchat की मदद से ही Recover कर सकते है। यह बड़ी ही आसन Process है। लेकिन थोड़ी लम्बी है आपको बस इसके लिए निचे दिए Steps को Follow करना है।
Recover Snapchat Photos And Video:
- सबसे पहले आपको Snapchat ओपन कर लेना है। ओपन होते ही अब आपको उपर दिए प्रोफाइल पर Click करना है।
- यहाँ पर Setting Icon Click कर Setting ओपन को ओपन करना है।
- Setting में नीचे स्क्रॉल कर के आपको Privacy Option तक आ जाना है।
- Privacy मैं आपको My Data के Option पर Click करना है।
- यहां पर आपसे Login Id और पासवर्ड पूछा जायेगा। आपको यहां पर आपको Login कर लेना है।
- Login करते ही आपको अगली Screen पर Mydata का पेज दिखाई देगा।
- Mydata पेज पर आपको नीचे आ जाना है यहाँ पर आपको Submit Request पर Click करना है।
- अब आपके Snapchat के Registered ईमेल Id पर आपका सारा Data भेज दिया जायेगा।
आपका सारा Deleted Data जिसमे फोटो और Video होते है उसे Snapchat आपके ईमेल Id पर भेज देगा। फोटो और Video को Download करने के लिए आपको ईमेल ओपन करना है। यह सारा Data Zip फाइल में होगा। यदि आपका फ़ोन Zip फाइल को सपोर्ट करता है तो आप इसे फ़ोन के फाइल Manager में ओपन कर सकते है। यह Zip फाइल को सपोर्ट नहीं करता तो आपको Google Play Store से Zip फाइल ओपन करने के लिए ऐप को Download कर लेना है।
Snapchat Ki Delete Photo Wapas Kaise Laye
तो चलिए दोस्तों जानते है की ईमेल से आगे की प्रोसेस कैसे करते है, ताकि आप सीधे अपने फोटो और Video को देख सके।
- दोस्तों आपको ईमेल ऐप ओपन कर लेनी है जिसमे आपको Snapchat की तरफ से ईमेल भेजा गया होगा।
- आपको यह Snapchat का मेल ओपन कर लेना है। यहाँ आपको Click Here लिंक पर Click करना है।
- यह आपको Browser में लेकर जायेगा। यहाँ पर आपको Your Data Is Ready दिखाई देगा।
- इसके निचे आपको Mydata.Zip फाइल पर Click करके, उसे Download कर लेना है।
- Mydata.Zip फाइल को अब आपको Extract कर लेना है।
- Extract होते ही आपको इस Folder को ओपन कर लेना है।
- Folder में आपको Html के Folder में आपका सारा Deleted Data मिल जायेगा।
तो दोस्तों इस प्रकार हमने Snapchat के फोटो और Video को Recover कर लिया है।
Conclusion:
दोस्तों मुझे आशा है की अपने आर्टिकल में दी गई सभी Steps को Follow कर के अपने Snapchat के सारे फोटो और Video को Recover कर लिया होगा।
इस पोस्ट में आपको How To Recover Snapchat Photos। इस सवाल का जवाब दिया गया है। आशा है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।