How To Fix Free Up Space ! Free Up Space On Play Store
Free Up Space प्रॉब्लम को कैसे Solve करें ! दोस्तों आप लोग कोई एप्लीकेशन Download करते हैं ! ऐसा कुछ Error आता है एप्लीकेशन Download नहीं हो रहा है ! कुछ Application डिलीट का Option आ जाता है ! तो इस प्रॉब्लम कैसे Solve कर सकते हैं चलिए बताता हूं !
Free Up स्पेस क्या है
दोस्तों हम हम लोग कोई नार्मल Mobile Phone यूज करते हैं ! जिसमें ज्यादा Space नहीं होता है ! जिसमें आप काफी सारी Photo,Video रखते हैं ! काफी सारे आप Application को यूज करते हैं ! फिर और कोई Application को आप Download करते हैं !
तो एप्लीकेशन Download नहीं होती है ! Free Up Space का Error आता है ! जिसमें कुछ Application हाईलाइट करता है ! की इन Application को डिलीट कर दें ! फिर आप जो भी Application को Download कर रहे हैं ! Download कर पाएंगे !
लेकिन जो Application हाईलाइट करता है ! वहां पर काफी सारी एप्लीकेशन Show करती है ! आप कुछ Application को डिलीट कर देते हैं ! और कुछ डिलीट नहीं करना चाहते हैं ! क्योंकि कुछ Application डिलीट करेंगे फिर भी एप्लीकेशन Download नहीं होगा ! वही Error आएगा कोई भी Application को आप Download नहीं कर पाएंगे !
यह प्रॉब्लम आती है ! जो नॉर्मल Mobile Phone होते हैं ! जिसमें ज्यादा स्टोरेज नहीं होता है ज्यादा Ram नहीं होती है ! उन्हीं मोबाइल में यह ज्यादा प्रॉब्लम आती है ! इस प्रॉब्लम को सही करना चाहते हैं ! कोई Application डिलीट नहीं करना चाहते हैं ! तो आपको क्या करना होगा वह बता देता हूं !
How To Fix Free Up Space Problem
दोस्तों हम लोग कोई Application को Download करने के लिए Play Store पर जाते हैं ! वह Application को Search कर लेते हैं ! फिर जब Download करते हैं Free Up Space प्रॉब्लम आ जाता है ! एप्लीकेशन Download नहीं कर पाते हैं ! और आपकी काकी सारी Application डिलीट करने के लिए Show करने लगती है Photo देख सकते हैं !
यहां पर जो Application शो करती है ! आप उन्हें Delete करते हैं फिर Download पर क्लिक करते हैं ! फिर भी ऐसी प्रॉब्लम आती है Application डाउनलोड नहीं होता है ! फिर कुछ Application डिलीट करने का ऑप्शन Show करने लगता है !
आप अपने Mobile में कोई Application को Download करना चाहते हैं ! Download नहीं हो रहा है ! तो आप अपने Mobile में जितनी भी Application हो जो आप यूज़ नहीं करते हैं ! उनको डिलीट कर देना और अगर वीडियो वगैरा है उनको भी Delete कर देना !
मोबाइल की सेटिंग में जाना है ऐसा ऑप्शन Show करेगा देख सकते हैं !
Apps पर क्लिक करना है ! जो भी Application ज्यादा MB की है वहां पर Click करना है ! स्टोरेज पर क्लिक करना है क्लियर डाटा और क्लियर कैचे दोनों को क्लियर कर देना है ! इसी तरह जितनी भी Application ज्यादा MB की हो क्लियर करते जाना है ! आपके मोबाइल में Space हो जाएगा !
इसे पढ़ें –Instagram से पैसे कैसे कमाएं
फिर आप कोई भी Application को प्ले स्टोर से Download करेंगे ! बहुत आसानी से Download हो जाएगा यह समस्या नहीं आएगी !