How To Deactivate Caller Tune In Vodafone

आज के समय में काफी ज्यादा लोग Caller Tune से प्रभावित हो गए हैं ! और हर कोई अपने फोन में Caller Tune का प्रयोग करता ही है ! क्योंकि Caller Tune आपको ट्रिंग ट्रिंग की एक Boring आवाज से छुटकारा दिला देता है ! लेकिन अगर आपकी Mobile Phone में कोई ऐसा Caller Tune लगा हुआ है जो आपको नहीं पसंद है ! आप उसे बंद या Deactivate करना चाहते हैं ! तो आपको क्या Process करना होगा !  How To Deactivate Caller Tune In Vodafone आपको आज के इस Post में पता चल जाएगा !

Caller Tune Deactivate Kaise Kare

Vodafone का Sim Prepaid और Postpaid दोनों Use करते होंगे ! तो आज मैं आपको Prepaid और Postpaid दोनों तरीकों को बताऊंगा ! क्योंकि Prepaid के लिए Caller Tune बंद करने का कोई दूसरा तरीका है और Postpaid के लिए दूसरा तरीका है तो हम सबसे पहले चलते हैं Prepaid की तरफ !

Prepaid Number Caller Tune Deactivate

 

प्रीपेड में Vodafone Caller Tune को आप दो तरीके से Deactivate कर सकते हैं ! जिसमें पहला तरीका है SMS का दोस्तों आप एक Number है ! जिस पर SMS करके  Caller Tune Deactivate कर सकते हैं ! इसके अलावा Toll Free नंबर पर Call करके भी How To Deactivate Caller Tune In Vodafone सकते हैं !

Prepaid में SMS से Deactivate कैसे करे

Vodafone Caller Tune Deactivate Kaise Kare

SMS के जरिए इसे बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Message Box Open कर लेना है ! इसके बाद इसमें Message Type करना है CAN CT और इसे भेज देना है 144 पर ! कुछ ही समय बाद आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा !

Prepaid में Call से Deactivate कैसे करे

 

यदि आप Call के जरिए Caller Tune Deactivate करना चाहते हैं ! तो इसके लिए आप को 22622 Dial करना है ! और इस Toll Free नंबर पर Call कर देना है ! IVR कि निर्देशों का पालन करना है ! और इस तरीके से आप Call के जरिए भी यहां पर Caller Tune Deactivate कर सकते हैं !

Postpaid Caller Tune Deactivate Kaise Kare

 

Prepaid वाला तो आपको अच्छे से समझ में आ ही गया होगा ! अब मैं आपको बताता हूं ! कि किस तरीके से आप Postpaid में भी Caller Tune Deactivate कर सकते हैं ! इसके लिए भी दो मुख्य तरीके हैं ! पहला SMS का दूसरा है Call का है !

Deactivate Caller Tune In Vodafone Postpaid By Sms

Vodafone Caller Tune Deactivate Kaise Kare

तो सबसे पहले यदि आप SMS के जरिए Postpaid में Caller Tune Deactivate करना चाहते हैं ! अपने मोबाइल के Message Box को Open कर लीजिए ! यहां पर आपको Type करना है “CAN CT” और  “111” नंबर पर भेज देना है ! इतना करने के बाद में कुछ ही देर में आपके Postpaid नंबर पर Caller Tune Deactivate हो जाएगा !

Postpaid में Call से Vodafone Caller Tune Deactivate

 

यदि आप Toll Free नंबर के जरिए Caller Tune Deactivate करना चाहते हैं ! तो आपको बता दूं ! कि Postpaid नंबर पर Caller Tune Deactivate करने के लिए आपको “22622” नंबर पर Call करना है ! और IVR के निर्देशों का पालन करना है ! ऐसे भी आप Vodafone Caller Tune को Postpaid नंबर पर Call के जरिए बंद कर सकते हैं !

Caller Tune Deactivate होने में कितना समय लगेगा

 

दोस्तों आपको बता दु ! की Caller Tune Deactivate होने में कम से कम 15 मिनट का समय लगता है ! जैसे ही आप ऊपर बताए Process को करेंगे ! 15 मिनट के बाद आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा ! लेकिन कुछ Cases में कभी कबार 24 घंटे का भी समय लग जाता है ! तो कम से कम 15 मिनट और अधिक से अधिक 24 घंटे के अंदर ही ! आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा !

Deactivate Vi Caller Tune

Vodafone Caller Tune Deactivate Kaise Kare

 

जबसे दोस्तों Vodafone और Idea का सिम Merge हो गया है ! तब से इसका नाम भी VI हो गया है ! Merge होने के बाद से ऊपर बताए गए तरीकों से हो सकता है ! कि आपको कुछ दिक्कतें हो ! Caller Tune Deactivate करने में अगर आपको ऐसी कोई सी भी दिक्कत होती है ! तो आप मेरे बताए गए इस तरीके से VI सिम में Caller Tune Deactivate कर सकते हैं !

तो Caller Tune Deactivate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के Message Box में  “STOP”  Type करना है ! इसे  “155223” पर भेज देना है ! इसके कुछ ही समय बाद आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा !

Leave a Reply

%d bloggers like this: