How To Deactivate Caller Tune In Vodafone
आज के समय में काफी ज्यादा लोग Caller Tune से प्रभावित हो गए हैं ! और हर कोई अपने फोन में Caller Tune का प्रयोग करता ही है ! क्योंकि Caller Tune आपको ट्रिंग ट्रिंग की एक Boring आवाज से छुटकारा दिला देता है ! लेकिन अगर आपकी Mobile Phone में कोई ऐसा Caller Tune लगा हुआ है जो आपको नहीं पसंद है ! आप उसे बंद या Deactivate करना चाहते हैं ! तो आपको क्या Process करना होगा ! How To Deactivate Caller Tune In Vodafone आपको आज के इस Post में पता चल जाएगा !
Caller Tune Deactivate Kaise Kare
Vodafone का Sim Prepaid और Postpaid दोनों Use करते होंगे ! तो आज मैं आपको Prepaid और Postpaid दोनों तरीकों को बताऊंगा ! क्योंकि Prepaid के लिए Caller Tune बंद करने का कोई दूसरा तरीका है और Postpaid के लिए दूसरा तरीका है तो हम सबसे पहले चलते हैं Prepaid की तरफ !
Prepaid Number Caller Tune Deactivate
प्रीपेड में Vodafone Caller Tune को आप दो तरीके से Deactivate कर सकते हैं ! जिसमें पहला तरीका है SMS का दोस्तों आप एक Number है ! जिस पर SMS करके Caller Tune Deactivate कर सकते हैं ! इसके अलावा Toll Free नंबर पर Call करके भी How To Deactivate Caller Tune In Vodafone सकते हैं !
Prepaid में SMS से Deactivate कैसे करे
SMS के जरिए इसे बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Message Box Open कर लेना है ! इसके बाद इसमें Message Type करना है CAN CT और इसे भेज देना है 144 पर ! कुछ ही समय बाद आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा !
Prepaid में Call से Deactivate कैसे करे
यदि आप Call के जरिए Caller Tune Deactivate करना चाहते हैं ! तो इसके लिए आप को 22622 Dial करना है ! और इस Toll Free नंबर पर Call कर देना है ! IVR कि निर्देशों का पालन करना है ! और इस तरीके से आप Call के जरिए भी यहां पर Caller Tune Deactivate कर सकते हैं !
Postpaid Caller Tune Deactivate Kaise Kare
Prepaid वाला तो आपको अच्छे से समझ में आ ही गया होगा ! अब मैं आपको बताता हूं ! कि किस तरीके से आप Postpaid में भी Caller Tune Deactivate कर सकते हैं ! इसके लिए भी दो मुख्य तरीके हैं ! पहला SMS का दूसरा है Call का है !
Deactivate Caller Tune In Vodafone Postpaid By Sms
तो सबसे पहले यदि आप SMS के जरिए Postpaid में Caller Tune Deactivate करना चाहते हैं ! अपने मोबाइल के Message Box को Open कर लीजिए ! यहां पर आपको Type करना है “CAN CT” और “111” नंबर पर भेज देना है ! इतना करने के बाद में कुछ ही देर में आपके Postpaid नंबर पर Caller Tune Deactivate हो जाएगा !
Postpaid में Call से Vodafone Caller Tune Deactivate
यदि आप Toll Free नंबर के जरिए Caller Tune Deactivate करना चाहते हैं ! तो आपको बता दूं ! कि Postpaid नंबर पर Caller Tune Deactivate करने के लिए आपको “22622” नंबर पर Call करना है ! और IVR के निर्देशों का पालन करना है ! ऐसे भी आप Vodafone Caller Tune को Postpaid नंबर पर Call के जरिए बंद कर सकते हैं !
Caller Tune Deactivate होने में कितना समय लगेगा
दोस्तों आपको बता दु ! की Caller Tune Deactivate होने में कम से कम 15 मिनट का समय लगता है ! जैसे ही आप ऊपर बताए Process को करेंगे ! 15 मिनट के बाद आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा ! लेकिन कुछ Cases में कभी कबार 24 घंटे का भी समय लग जाता है ! तो कम से कम 15 मिनट और अधिक से अधिक 24 घंटे के अंदर ही ! आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा !
Deactivate Vi Caller Tune
जबसे दोस्तों Vodafone और Idea का सिम Merge हो गया है ! तब से इसका नाम भी VI हो गया है ! Merge होने के बाद से ऊपर बताए गए तरीकों से हो सकता है ! कि आपको कुछ दिक्कतें हो ! Caller Tune Deactivate करने में अगर आपको ऐसी कोई सी भी दिक्कत होती है ! तो आप मेरे बताए गए इस तरीके से VI सिम में Caller Tune Deactivate कर सकते हैं !
तो Caller Tune Deactivate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के Message Box में “STOP” Type करना है ! इसे “155223” पर भेज देना है ! इसके कुछ ही समय बाद आपका Caller Tune Deactivate हो जाएगा !