How To Change Username On Snapchat ! Snapchat Username Change
How To Change Username On Snapchat। दोस्तों आज के ज़माने में Snapchat बहुत पॉपुलर Social Media ऐप है। Snapchat पर आप बाकी Social Media की तरह Message और पोस्ट शेयर तो शेयर कर ही सकते है। इसके अलावा Snapchat उसके Camera Filter के लिए जाना जाता है।
Snapchat एक कैमरा ऐप के तौर पर ही जादा इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे आपको बहुत सारे Camera Filter देखने को मिलते है। जिसकी मदद से कई सारे अच्छे अच्छे शॉर्ट Video बना सकते है।
दोस्तों पहले Snapchat पर Username बदलने के लिए ! आपको दूसरा Account बनाना बढता था ! इसमें आप अपना Username बदल नहीं सकते थे। लेकिन Snapchat के नए Update में आप Username Change कर सकते है। तो चलिए देखते है !
How To Change Username On Snapchat
दोस्तों पहले तो Snapchat का Username Change करने का आपको कोई भी Option नहीं था। लेकिन Snapchat के इस नए Update में आपको Snapchat का Username Change करने का Option मिलता है। लेकिन एक बात है ! दोस्तों आप Username Change तो कर सकते है ! लेकिन एक साल में केवल एक बार ही। तो अपना नया Username ध्यान से चुनिए ! क्योंकि आपको अगले पुरे एक साल तक Username Change करने का Option नहीं मिलेगा। Username Change करने के लिए निचे दिए गए ! Steps को Follow करे।
Change Username On Snapchat:
- Snapchat ऐप को ओपन कर ले। ओपन होते ही ऐप में कैमरा ओपन हो जायेगा।
- आपको उपर दिए गए प्रोफाइल Icon पर Click करके प्रोफाइल ओपन कर लेनी है।
- यहाँ पर आपको सेटिंग वाले Icon पर Click कर सेटिंग को ओपन कर लेना है।
- सेटिंग में आपको Username का Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है।
- Username के नीचे आपको Change Username का Option दिखाई देगा ! Username Change करने के लिए आपको उस पर Click करना है।
- यहाँ आपको Warning दिखाई देगी ! Warning: आप एक साल में सिर्फ एक बार अपना Username Change कर सकते है। आपको Continue पर Click करना है।
- Box में आपको अपना नया Username डालना है। यदि वह Available है तो आपको नया Username मिल जायेगा।
- Username डालते ही आपको Next बटन पर Click करना है। और Confirmed कर लेना है।
इन सभी Steps को Follow कर के आप आप बड़ी ही आसानी से अपना Snapchat का Username बदल सकते है।
दोस्तों इससे जुड़ी एक और बात है यदि आप अपना Username बदल भी देते है ! तब भी आपका पुराना Username किसी दूसरे यूजर को नहीं दिया जायेगा। यानी यदि आप अपना Username Change भी कर ले ! और आपको लगे की आपका पुराना Username ही अच्छा था ! तो आप उसे एक साल बाद फिर से बदल कर के ! वही पुराना Username Set कर सकते है। इसमे आपको Username खोने का डर नहीं होगा।
Conclusion:
दोस्तों मुझे आशा है ! की आज की इस पोस्ट के मदद से आपको सवाल का जवाब मिल चुका होगा ! और अपने सफलतापूर्वक अपने Snapchat का Username भी Change किया ही होगा।
इस पोस्ट में आपको Username से जुडी कुछ और जानकारी भी दी है। उसे भी अपना Snapchat Username Change करने से पहले जरूर देख ले।