How To Apply For Duplicate Pan Card | Duplicate Pan Card Apply Online

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है ! हम आपको बताने वाले है, की आप ऑनलाइन अपने पैन कार्ड की कॉपी को कैसे Download कर सकते है ! दोस्तों आप तो जानते है की आजकल के ज़माने में पैन कार्ड कितना जरुरी Document है. आज के आर्टिकल में आपको दो तरीके बताने वाला हु ! जिससे आप अपना पैन कार्ड फिर से हासिल कर सकेंगे ! वह दो तरीके पहला UTIITSL के लिए होगा और दूसरा NSDL के लिए. तो चलिए आज के हमारे आर्टिकल How To Apply For Duplicate Pan Card | ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे? को शुरू करते है !

How To Apply For Duplicate Pan Card

दोस्तों आपको तो पता ही है पैन कार्ड कितना जरूरी Document है ! आये दिन हमें इसकी जरुरत पड़ती ही है. जैसे यदि हमें आयकर विभाग का कोई कम हो. याफिर कही Identity के तौर पर देना हो तो हमें इसकी जरुरत तो पड़ती ही है ! ऐसे में यदि हमारा पैन कार्ड खो जाये याफिर टूट जाये तो हम मुसीबत में पड़ सकते है ! इसी मुसीबत का इलाज में आपको आज बताने वाला हु. जिसके लिए आपको सिर्फ यह पता लगाना होगा ! कि आपका पैन कार्ड(Pan Card) कौन सी कंपनी द्वारा दिया गया है !

भारत में NSDL और UTIITSL पैन कार्ड वितरित करते है ! आप यह आसानी से अपने पैन कार्ड के कवर के पीछे देख सकते है ! यदि आपके पास यह नहीं है तो आप आराम से जब आपका पैन कार्ड आपको डिलीवर किया गया था ! तो उसके साथ मिले लेटर पर मिल जायेगा ! यह आपको इसलिए पता करना है  ! क्योकि इसके हिसाब से आपको निचे गए Process को Follow करना होगा ! यदि आपके कवर के पीछे UTIITSL है, तो आपको पहली प्रोसेस को Follow करना होगा ! और यदि कंपनी NSDL है तो आपको दूसरा तरीका Follow करना होगा ! तो चलिए दोनों तरीके जान लेते है. दोनों ही तरीके बेहद ही असं है आपको केवल उसके लिए निचे दिए गए Steps को Follow करना है !

How To Apply For Duplicate Pan Card Online On UTIITSL| UTIITSL ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे? :

दोस्तों आपको जैसे नीचे Steps दिए गए ! उन्हें Follow करके आप अपना पैन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते है. ध्यान रहे यह सिर्फ UTIITSL वालो के लिए है !
सबसे पहले आपको अपने Device का Browser ओपन कर लेना है ! Google Chrome में करेंगे तो आसानी होगी !
सर्च बॉक्स में आपको Myuti टाइप करके सर्च कर लेना है ! या फिर आप सीधे अगले Step में दिए गए Site पर जा सकते हो !
आपको पहले ही वेबसाइट याने www.utiitsl.com पार आपको क्लिक करना है !

अगले पेज पर आप UTIITSL के Home पेज पर आ जाएंगे !
इसके आगे आपको Pan Card Services Tab पर क्लिक करना है !
Pan Card Services का पेज ओपन होते ही आपको Download E-Pan के Option पर क्लिक करना है ! ताकि आप पैन कार्ड को Apply कर सके !
आगे EPan का पेज ओपन होगा यहां पर आपसे पूछी जाने वाली जानकारी आपको भरनी है ! यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर डालना है ! अगली फील्ड में आपको अपनी Date Of Birth के महीने और साल को डालना है. यदि आपके पास Gstin नंबर है तो उसे डाले यदि नहीं है ! तो आप उसे खाली छोड़ सकते है. इसके आगे Captcha भरकर Submit कर देना है !

Submit पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Otp आ जाएगा ! उसे डालकर आपको Otp Verified कर लेना है !
आपको यहां पर EPan मिल जायेगा !
यदि आपको एक Physical Pan चाहिए ! तो आप Payment करके एक पैन कार्ड मगवा सकते है !
तो दोस्तों आप इस तरह से अपना पैन फिर से हासिल कर सकते है ! लेकिन यह तरीका केवल UTIITSL वालो के लिए है ! अब हम NSDL वालो के लिए क्या करना होगा यह देखने वाले है !

How To Apply For Duplicate Pan Card Online On NSDL | NSDL ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे? :

NSDL से पैन कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन हासिल करने के लिए निचे दिए गए Steps को ध्यान से Follow करे !
सबसे पहले आपको Browser के सर्च बॉक्स में Pan Reprint NSDL टाइप करके सर्च करना है !

पहले आने वाले Site Https://Www.Onlineservices.Nsdl.Com/Paam/Reprintepan.Html पर क्लिक करना है ! आप सीधे Request For Reprint Of Pan Card पेज पर आ जाएंगे !
यहापर आपसे पूछे जाने वाली Information को आपको डालना है. जैसे कि अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अपने Date Of Birth का Month और Year को डालना है.
अगली फिल्ड में यदि आपके पास Gstin होगा तो डाल सकते है ! या फिर उसे खाली भी छोड़ सकते है !

इसके नीचे दिए गए Tick बॉक्स में Tick करके आपको Captcha Fill करना है ! और नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना है !
अगले पेज पर आपको ईमेल या फिर मोबाइल नंबर के बॉक्स पर Tick करना है ! जिस पर आपको Otp भेजा जायेगा. निचे दिए गए बॉक्स पर Tick करके Generate Otp के Button पर क्लिक करे !
क्लिक करते ही आपके पास Otp आ जायेगा. Otp को फील्ड में डालकर Verify कर लेना है !

Otp Verify होते ही आप Payment के पेज पर आ जाएंगे ! यहाँ पर आपको Payment ऑप्शन का सिलेक्शन करके 50 रुपये का Payment कर देना है !
Payment होते ही आपके रजिस्टर पते पर आपका पैन कार्ड Post के माध्यम से आ जायेगा !
दोस्तों आप इस प्रकार से NSDL की Site पर अपना खोया हुआ ! या फिर टूटा हुआ पैन कार्ड(Pan Card) फिर से हासिल कर सकते हो. यह एक बेहद ही आसान तरीका है ! अपना पैन कार्ड वापस हासिल करने का !

Conclusion :

दोस्तों हमें आशा है की आप अपना पैन कार्ड फिर से हासिल कर चुके होगे ! क्योंकि आज के How To Apply For Duplicate Pan Card Online | ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे ! इस आर्टिकल में हमने आपको दोनों तरीको से अपने पैन कार्ड को Apply करने के तरीकों के बारे मे बताया है !

पढ़े- Bsnl Caller tune कैसे लगाएँ

जिसमे पहला How To Apply For Duplicate Pan Card Online On UTIITSL | UTIITSL ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे ! और दूसरा तरीका How To Apply For Duplicate Pan Card Online On NSDL | NSDL ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे ! आशा है की आपको दोनों ही तरीके समज आये होंगे !

Leave a Reply

%d bloggers like this: