Hindi Typing Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है ! हमारे एक और नए आर्टिकल में, जिसका टाइटल Hindi Typing Kaise Kare | फ़ोन में हिंदी टाइप कैसे करे यह है। इस आर्टिकल में हम देखने वाले है ! की आप अपने फ़ोन में हिंदी Keyboard का इस्तेमाल कैसे कर सकते है। हम Google की एक Application देखने वाले है ! जिसकी मदत से आप अपने फ़ोन में हिंदी टाइप कर सकते है। तो चलिए फिर आर्टिकल की शुरुआत करते है।

Hindi Typing Kaise Kare | फ़ोन में हिंदी टाइप कैसे करे :

दोस्तों आजकल के ज़माने में हमें हिंदी टाइप करना बेहद ही आवश्यक हो चूका है। आपको कई जगह पर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हिंदी में लिखने के लिए कहा जाता है ! पर हमारे फ़ोन में हिंदी Keyboard ना होने के कारन हम Hindi Typing हिंदी में नहीं लिख पाते। इसके साथ ही हम आजकल Social Media का भी इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा कर रहे है। वहा पर भी हमें हिंदी में पोस्ट लिखने के लिए ! और अपने दोस्तों से हिंदी में Online Chat करने के लिए हिंदी भाषा की जरुरत होती है।

हमारे कुछ ऐसे रिश्तेदार होते है ! जिन्हें अंग्रेजी समज में नहीं आती है, तो हमें उनसे हिंदी में Online Chat करना पड़ता है ! तो उसके लिए हमें हमारे फ़ोन में हिंदी Keyboard की जरुरत होती है। इसी जरूरतों के लिए में आपको ऐसे Keyboard के बारे में बताने वाला हु ! जो की खुद Google कंपनी का है। तो आप इसे बिना जिजक के इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ इस Keyboard की एक और खास बात है ! आप इस Keyboard की मदद से English में टाइप करके हिंदी में लिख सकते है। तो चलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Google Indic Keyboard को डाउनलोड कर लेते है।

Google Indic Keyboard App Download Steps :

1- सबसे पहले आपको अपने Android phone में Google Play Store ओपन कर लेना है।
2- ओपन करने के बाद Search बॉक्स को ओपन करना है। Search बॉक्स में Google Indic Keyboard को टाइप करके सर्च कर लेना है।
3- यह Application Google की होने के कारण आपको पहले ही नंबर पर दिखाई देगी आपको ऐप पर क्लिक करना है।
4- App पर Click करने के बाद आपको Install Button पर क्लिक करना है।
5- इसके बाद ऐप्प आपके फ़ोन में डाउनलोड होना शुरु हो जायेगा। डाउनलोड होने के बाद प्ले store ऐप्प को अपने आप इंस्टॉल कर देगा।
6- फ़ोन में App सफलतापूर्वक Install हो चूका है आप App का इस्तेमाल कर सकते हो।

दोस्तों आपने ऐप्प डाउनलोड तो कर लिया है ! आगे हम इसके मदद से मोबाइल में Hindi Typing कैसे करते है यह देखना है।

Google Indic Keyboard से हिंदी टाइप कैसे करे?

दोस्तों Google Indic Keyboard Application ओपन करने के बाद आप को कुछ सेटिंग करनी होगी ! जैसे की आपको अपना Keyboard बदल कर Google Indic Keyboard को रखना होगा ! जिससे की आप इस keyboard का इस्तेमाल कर सके।

Google Indic Keyboard हिंदी टाइपिंग steps :

1-  एप्प ओपन करने के बाद पहले पेज पर आपको keyboard enable करने के लिए कहा जायेगा ! आपको keyboard को enable कर लेना है।
2- दुसरे पेज पर आपको keyboard default के रूप में सेट करने के लिए कहा जायेगा ! आपको इसे default के रूप में सेट कर देना है ! ताकि आप जब भी keyboard का इस्तेमाल करे तब default स्वरूप Google Indic Keyboard ही शुरू हो।

3- अगले पेज पर जाते ही Application आपसे कुछ Permission देने के लिए कहेगा ! आपको सब Permission देने होंगे ताकि आप बिना दिक्कत के Application का इस्तेमाल कर सके।

4- इसके आगे वाले पेज पर आपको पुछा जायेगा की आपको यूजर रिपोर्ट google को भेजना है कि नहीं। यदि आप भेजना चाहते है तो Accept पर टिक करके अगले पेज पर जा सकते है ! यदि नहीं तो आप बिना टिक किये भी अगले पेज पर जा सकते है।

5- दोस्तों अब हम हमारे जरूरी पेज पर आ चुके है ! जहां से हम हमारे फ़ोन के लिए हिंदी भाषा को चुनने वाले है।

6- आपको Additional Languages पर क्लिक करना है।

7- Use system languages को बंद कर देना है ! ताकि हम हमारी मनचाही भाषा का इस्तेमाल कर सके।

8- आपको अब Hindi & English को सेलेक्ट कर लेना है ! दोस्तों आप अब हिंदी टाइप कर सकते है।

9- इसके अगले पेज पर आपको Theme सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। दोस्तों आपको जो भी Theme पसंद आएगा वह आप सेलेक्ट कर लेना। यदि आप चाहें तो कोई फोटो भी आप Keyboard के Background में सेट कर सकते है।

10- बधाई हो दोस्तों आपने सफलतापूर्वक Application का सेटअप कर लिया है। दोस्तों आपने अब Keyboard सेट कर लिया है अब आपको सिर्फ एक Step दूर है हिंदी टाइप करने से।

11- आपको जहा भी हिंदी टाइप करना है वह application ओपन कर ले। जैसे यदि आपको Massage करना है ! या फिर Whatsapp ओपन कर ले और वहां पर Keyboard ओपन कर ले।

12- Keyboard ओपन करते ही आपको हिंदी टाइप करने वाला आइकन दिखेगा ! उसे टच करते ही आपके सामने २ ऑप्शन आएंगे की आप हिंदी कैसे लिखना चाहते है। पहले आपको पूर्ण रूप से हिंदी वर्णमाला Keyboard दिया जायेगा ! और दूसरा ऑप्शन में आपको English से Hindi टाइप करने का दिया जाएगा ! आपको जो ठीक लगे वह आप चुन सकते है और अपनी हिंदी टाइपिंग शुरू कर सकते है।

13- यदि आपको फिर से english में टाइप करना हो तो बस फिर से “अ” करके वापस english टाइप करना शुरू कर सकते है।

Google Indic Keyboard Features :

1. Google Indic Keyboard भारत की बहुत सारी भाषाओं को सपोर्ट करता है। नीचे दी गई भाषा को सपोर्ट करता है।
1. English keyboard : [अंग्रेजी कीबोर्ड]
2.  Assamese keyboard (অসমীয়া) : [असमिया कीबोर्ड]
3.  Bengali keyboard (বাংলা) : [बंगाली कीबोर्ड]
4.  Gujarati keyboard (ગુજરાતી) : [गुजराती कीबोर्ड]
5. Hindi keyboard (हिंदी) : [हिंदी कीबोर्ड]
6.  Kannada keyboard (ಕನ್ನಡ) : [कन्नड़ कीबोर्ड]
7.  Malayalam keyboard (മലയാളം) : [मलयालम कीबोर्ड]
8.  Marathi keyboard (मराठी) : [मराठी कीबोर्ड]
9. Odia keyboard (ଓଡ଼ିଆ) : [उड़िया कीबोर्ड]
10.  Punjabi keyboard (ਪੰਜਾਬੀ) : [पंजाबी कीबोर्ड]
11. Tamil keyboard (தமிழ்) : [तमिल कीबोर्ड]
12. Telugu keyboard (తెలుగు) : [तेलुगु कीबोर्ड]

2- हस्तलेखन मोड : आप इस मोड़ की सहायता से अपने हाथ से keyboard पर लिख सकते है। आपको टाइप करने की जरुरत नहीं है। फिलहाल यह मोड़ सिर्फ हिंदी भाषा के लिए उपलब्ध है।

3- Transliteration mode [हिंग्लिश मोड] : इस मोड की सहायता से यदि आप english में हिंदी लिखना चाहते है ! तो आप लिख सकते है। उदाहरण के तौर पर यदि मैं लिखता हूँ ! तो वह कुछ इस प्रकार होगा Namaste => नमस्ते।

यह पढ़ें – Whatsapp से पैसे कैसे कमाएँ

दोस्तों हमें आशा है की आपको हमारी Google Indic Keyboard review की पोस्ट अच्छी लगी होगी। जिसमे हमने आपको मोबाइल में Hindi Typing कैसे करे? इसके बारे में बड़ी ही सरलता से इस application की मदद से करना सिखाया। आप अब बिना दिक्कत के किसी को भी हिंदी में message भेज सकते हो। चाहे वह पोस्ट लिखना हो या फिर कोई और काम आप वह भी बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: