Hike App Download , कैसे करें? Hike Messenger

Hike App Download दोस्तों जब भी सोशल मीडिया के बाद आती है ! तो हमारे मन में Instagram, Facebook, Whatsapp, Twitter, और snapchat एवं आदि जैसे प्लेटफार्म याद आते हैं ! और आप में से कई सारे लोग इस प्लेटफार्म को अपने मोबाइल फोन के अंदर चलाते भी होंगे।

शायद आप में से किसी ने Hike Messenger के बारे में सुना होगा ! या फिर हो सकता है कि आपने कभी यह एप्लीकेशन को चलाई होगी। अभी के समय में तो यह प्लेटफार्म कोई भी नहीं चलाता ! और ना ही यह एप्लीकेशन अब प्ले स्टोर पर मौजूद है।

सोशल मीडिया की बात करें तो भारत में अभी के समय में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बेहद ज्यादा यूज किया जाता है ! इसके चलते शायद और किसी एप्लीकेशन का मार्केट में आके इन सब को पीछे छोड़ने का दम नहीं होगा। लेकिन हम बात करें Hike Messenger तो यह व्हाट्सएप मैसेंजर की तरह ही काम करता है ! जिसके अंदर व्हाट्सएप जैसे सारे फीचर्स मौजूद हैं।

तो चलिए जानते है Hike Messenger के बारे में और Hike app download करने के प्रोसेस के बारे में ,और किस तरीके से इस एप्लीकेशन को चलाया जाता है ! उसके बारे में हम डिटेल में जानकारी देगे।

Hike Messenger एप्लीकेशन क्या है?

Hike Messenger एप्लीकेशन फ्री वीडियो कॉल, मैसेज और वॉइस कॉल करने के लिए सबसे आसान तरीकों में से एक है ! और इस एप्लीकेशन के अंदर आपको इतना ही नहीं बल्कि और भी सारे एडीशनल फीचर्स मिल जाते हैं।

इसके अंदर आपको पेमेंट एप भी है ! जहां से आप किसी को ऑनलाइन पैसे दे सकते हैं ! जिसका इस्तेमाल आप पैसे ट्रांसफर करने या पैसे रिसीव करने के लिए कर सकते हैं। जिस तरीके से हम Whatsapp को यूज करके एक दूसरे को इमोजी भेजते हैं ! उस प्रकार से इस एप्लीकेशन के अंदर हमें बहुत सारे स्टीकर मिल जाते हैं ! जिसकी मदद से हम chat कर सकते हैं।

Whatsapp की तरह इस एप्लीकेशन में भी आप ग्रुप बना सकते हैं ! और chat कर सकते हैं जिसकी लिमिट 1000 मेंबर है। Hike Messenger के अंदर आप अन्य मैसेंजर की तरह अपना फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, ऑडियो और लाइव लोकेशन एवं आदि चीजें एक दूसरे को share कर सकते हैं।

अगर आपने Hike Messenger को यूज किया होगा तो आपको पता ही होगा ! कि यह कोई फ्रॉड ऐप नहीं है ! और अगर आपने इसको कभी यूज़ नहीं किया तो आपको बता दूं ! कि यह एकदम सिक्योर एप्लीकेशन है जिसके हाल ही में तकरीबन 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है।

इस एप्लीकेशन के अंदर सिक्योरिटी से लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होती है ! जिसके अंदर आपका प्रोफाइल फोटो, टाइमलाइन स्टोरीज, और लास्ट सीन कौन देख रहा है यह जिस पर आप पूरी तरीके से कंट्रोल पा सकते हैं। इस एप्लीकेशन की अभी तक 4.4 स्टार की रेटिंग है ! इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं ! कि इसमें सिक्योरिटीज की कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Hike Messenger डाउनलोड कैसे करें?

Hike Messenger एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है ! जिसे चाहे तो आप अपने प्ले स्टोर में जाकर Hike news and content सर्च कर सकते हैं  और वहां पर जाकर आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन यूज करते हैं ! तो अपने ऐप स्टोर में जाकर भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप हमारा ब्लॉग पढ़ रहे हैं

तो यहां पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Hike app download करने के लिए आप चाहे तो अन्य वेबसाइट पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! और अपने मोबाइल फोन के अंदर चला सकते हैं।

Hike Messenger मैं अकाउंट कैसे बनाएं?

Hike Messenger को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन के अंदर अकाउंट बनाना होगा ! और अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है। आप अपनी ईमेल आईडी डाल कर बेहद आसानी से इसके अंदर अकाउंट बना सकते हैं।

अपनी ईमेल आईडी डाल देने के बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए अपना फोन नंबर डाला होगा ! और फोन नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दाखिल करने के बाद आप सक्सेसफुली एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन कर लेंगे।

इतनी आसानी से आप इस एप्लीकेशन के अंदर अपना अकाउंट बना सकते हैं ! और इसको यूज़ कर सकते हैं।

Hike Messenger को यूज कैसे करें?

जैसे कि मैंने बताया Whatsapp की तरह यह एप्लीकेशन है ! और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। Hike Messenger के अंदर आप अगर किसी भी अपने फ्रेंड के साथ कोई भी चीज share करना चाहते हैं ! तो वहां पर आपको create post वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके कोई भी चीज को लिखकर share कर सकते हैं।

यह सब के अलावा वहां पर आपको अन्य बहुत से ऑप्शन भी आपके डिस्प्ले पर देख रहे होंगे ! जिनमें share id, privacy, और friends जैसे ऑप्शन आपके डिस्प्ले पर दिख रहे होंगे। जिनमें से आप प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर जाकर आप अपनी प्राइवेसी को सेट कर सकते हैं ! जैसे कि आपका प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन, और बर्थ डेट एवं आदि प्राइवेसी को आप सेट कर सकते हैं।

फ्रेंड्स वाले ऑप्शन पर जाकर आप अपने दोस्तों को देख सकते हैं ! और शेयर id वाले ऑप्शन पर जाकर आप अपनी hike id को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है ! और ईस तरीके से आप Hike app download करके यूज कर सकते है।

Hike app के अंदर chat कैसे करें और ग्रुप कैसे बनाएं?

दोस्तों Hike app के अंदर ग्रुप बनाने का प्रोसेस और किसी व्यक्ति के साथ chat करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। आप जैसे ही Hike app download कर लेंगे उसके बाद वहां पर आपको होम स्क्रीन के राइट साइड chat बॉक्स का ऑप्शन मिल जाएगा ! वहां पर Click करना है ! और वहां पर आपके सारे फ्रेंड्स की प्रोफाइल दिखने लगेगी ! और अब जिसके साथ बात करना चाहे उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं।

आप उस व्यक्ति से बात करने के साथ-साथ स्टीकर भी भेज सकते हैं ! इसके अलावा आप Whatsapp जैसे सारे फीचर्स मिल जाएंगे। Hike app मैं जाकर आपको ऊपर chat का बॉक्स देखने को मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना है ! और ऊपर create new group के ऑप्शन पर क्लिक करना है ! और आप  Group बना सकते हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: