Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye ! Animation Video Kaise Banaye

Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye ! दोस्तों आप लोग ऐसी Video बनाना चाहते हैं ! आप लोगों ने इस टॉपिक पर बहुत रिसर्च किए ! लेकिन हाथ से लिखने वाली Free वीडियो बनाने का तरीका आपको कहीं भी नहीं मिला है ! और जो कुछ आप देखे भी हैं वह ट्रिक Work भी नहीं करती है !

Whiteboard Animation क्या है

 

दोस्तों आप लोग Video क्रिएटर हैं ! आप वीडियो बनाकर कहीं न कहीं सोशल साइट पर Upload करते रहते हैं ! और आपकी काफी रिक्वायरमेंट रहती है ! कि हाथ से लिखने वाला वीडियो बना सकूं ! लेकिन आपने काफी प्रयास कर लिए कोई ऐसी Application ,Website आपको नहीं मिली !

अगर आप लोग नहीं जानते हैं ! Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye और यह वाइटबोर्ड एनीमेशन क्या है चलिए बता देता हूं ! दोस्तों आप लोगों ने काफी सारी Videos देखी होंगी ! जैसे वीडियो चलती रहती है कुछ वहां लिखकर Show करता है ! और हाथ भी साथ में चलता रहता है ! और कोई फोटो भी आप ऐसी देखे होंगे जो Draw करते हुए दिखाता है !

 

इसे ही वाइटबोर्ड एनीमेशन कहते हैं ! इस कैटेगरी पर आपको काफी सारी Application मिल जाएंगी ! लेकिन ज्यादातर Application वर्क नहीं करती हैं ! आप मोबाइल में Install करते हैं तो Install भी नहीं होता है ! और कोई एप्लीकेशन ऐसी होती हैं जो सब्सक्रिप्शन आपको पहले लेना होता है !

मैं जो तरीका बताऊंगा इसके माध्यम से Free में ऐसी Video बना सकते हैं ! और ज्यादा इफेक्ट लेना है तो पैसे Pay करने होंगे !

 

Whiteboard Animation Video Kaise Banaye

 

Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye आपने बहुत Search कर लिया है ! लेकिन आपकी जरूरत के हिसाब से कोई भी अच्छी जानकारी आपको नहीं मिल पाई है ! जिस Application के बारे में आज मैं आपको बताऊंगा ! यह Application प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड के लिए मिल जाएगा ! और इस आर्टिकल पर भी डाउनलोड Link मिल जाएगा Install कर सकते हैं !

Benime Whiteboard Animation डाउनलोड करने के बाद Open कर लेना है ! ऐसा Show करता है देख सकते हैं !

Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye ! Animation Video Kaise Banaye

अगर प्रो वर्जन लेना चाहे तो Buy कर सकते हैं ! अगर आप Free में यूज़ करना चाहते हैं ! तो प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ऐसा Show करेगा देख सकते हैं !

Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye ! Animation Video Kaise Banaye

जो Tital देना चाहते हैं वह लिख देना है ! फिर आप किसके लिए Video बनाना चाहते हैं ! कहां पर Upload करेंगे वह कैटेगरी सिलेक्ट करना है ! Instagram,Facebook,Youtube,जहां पर Upload करना चाहते हैं ! वह कैटेगरी को Choose करना है Create Movie पर क्लिक कर देना है !

फिर आपको अपने Mobile की परमिशन को Allow कर देना ऐसा Option दिखेगा !

Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye ! Animation Video Kaise Banaye

यहां पर 5 ऑप्शन Show करेंगे

  • Sticker
  • Text
  • BG
  • Hand
  • Music

Sticker

इमोजी के Icon में Sticker शो करेगा ! जैसे आप कुछ लिखने के साथ कोई फोटो या स्टीकर कुछ ऐसा ऐड करना चाहते हैं ! तो Sticker पर क्लिक करना है !

आपके मोबाइल में कोई Photo पहले से है ! उस को ऐड करना चाहते हैं तो उसको भी कर सकते हैं ! और यहां पर

  • Pick Your Own
  • Drawing
  • People
  • School
  • Bulldings
  • Electronics
  • Kitchen
  • Furniture
  • Shapes
  • Lottie Art
  • Weather
  • Social Media
  • Character

यह सभी कैटेगरी Show करेंगे ! जिस से रिलेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं ! वह कैटेगरी को Select करना है और कुछ Sticker फ्री रहेंगे ! और कुछ Sticker ऐसे भी रहेंगे जब आप इस एप्लीकेशन को Buy करेंगे ! तभी यूज़ कर पाएंगे !जो आप सेट करना चाहे तो उसको Select कर सकते हैं !

Text

जैसे आप हाथ से लिखने वाला वीडियो बनाना चाहते हैं कुछ Text मैसेज लिखना चाहते हैं ! Text पर क्लिक करना है ! जो आप लिखना चाहते हैं वह लिख देना Insert पर क्लिक करना है !
टेक्स्ट का साइज आफ घटाना बढ़ाना चाहते हैं वह कर सकते हैं ! ड्यूरेशन बढ़ाना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं और Text का Font भी चेंज कर सकते हैं !

BG

अगर Background का कलर चेंज करना चाहते हैं ! BG पर क्लिक करना है जो कलर ऐड करना चाहते हैं ! उसको Select कर लेना है ! फिर Ok कर देना है कलर चेंज हो जाएगा !

Hand

दोस्तों जैसे आप लोग ऐसी वीडियो बनाते हैं ! और इसमें आप लिखने वाला वीडियो बनाते हैं जो हाथ चलता रहता है ! वह हाथ को आप चेंज करना चाहते हैं ! या Hand के जगह कुछ और ऐड करना चाहते हैं ! तो Hand पर क्लिक करना है !

Choose Hand का ऑप्शन मिल जाएगा !

 

जो आपको Hand पसंद हो उस पर क्लिक कर देना है ! पेंसिल वगैरह को ऐड करना चाहते हैं उसको भी सेट कर सकते है !

 

Music

आपने स्टिकर भी ऐड कर दिया ! टेक्स्ट मैसेज भी लिख दिए हैं ! बैकग्राउंड कलर भी चेंज कर दिए ! हैंड भी चेंज कर लिए आपकी वीडियो क्रिएट हो गई है ! अब वीडियो में आप Music ऐड करना चाहते हैं ! तो आपको Music वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !

Music Track
Voice Over

यह 2 ऑप्शन मिल जाएंगे ! अगर आप तुरंत बोलकर Voice देना चाहते हैं ! Voice Over पर क्लिक करना है ! अगर आपके Mobile में Music पहले से है ! तो Music Track पर क्लिक करना है ! आपके मोबाइल का फाइल मैनेजर Open हो जाएगा !

जिस भी फोल्डर पर Music हो उसको Select करना है ! आपकी वीडियो में Music ऐड हो जाएगा ! जैसे आप का वीडियो कंप्लीट हो गया ! अब उसको आप प्ले करके देखना चाहते हैं तो प्ले पर क्लिक करना है ! वीडियो Start हो जाएगा अगर कुछ चेंज करना तो कर भी सकते हैं !

इसे पढ़ें –Instagram से पैसे कैसे कमाएं 

 

अगर आप का वीडियो कंप्लीट हो गया है ! तो ऊपर Share का ऑप्शन मिल जाएगा ! और Save ऑप्शन मिल जाएगा ऊपर क्लिक करके वीडियो को Save कर लेना है ! यह वीडियो आपके Gallery में सेव हो जाएगा !

Leave a Reply

%d bloggers like this: