Gpay Limit Kya है ! Google Pay Limit Per Day

हम जानने वाले है ! की Gpay Limit Kya है। दोस्तों आज के बढ़ते हुए Online Transaction के चलते ! हर कोई आज कल Online Payment कर रहा है। भारत में Online Transaction को बढ़ावा देने के लिए ! ( National Payments Corporation Of India ) के द्वारा ! Unified Payments Interface को शुरू किया गया था। जिसे यूपीआई(Upi) के नाम से भी जाना जाता हैं। एसे मे Google Pay Limit जानना हमारे लिए जरूरी हो जाता है।

Google Pay Kya है? | Gpay Kya है?

Google Pay जिसे Gpay के नाम से भी जाना जाता है। एक डिजिटल Payment Platform है ! जहा आप Online Transaction कर सकते है। Google Pay Google द्वारा तैयार किया गया Platform है। इसे ज्यादातर Upi Payment के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसे आप मोबाइल, टेबलेट और Smartwatch मैं Payment के लिए इस्तेमाल कर सकते है। Upi के मदद से आप Google Pay के द्वारा सीधे अपने बैंक से किसी को भी Payment कर सकते है। लेकिन इस पर Google Pay द्वारा कुछ Limit लगाई गई है। Gpay के साथ आप भुगतान, लेन-देन, फ़ंड ट्रान्सफर, रीचार्ज आदि कर सकते है। यह सभी Upi के तहत किए जाते है। दोस्तों बहुत सारे लोगो को Gpay Limit के बारे में सवाल रहता है। यदि आप Google Pay User है ! तो आपको यह पता होना चाहिए ! ताकि आपको Transaction करने में कोई दिक्कत ना आए।

Google Pay Daily Limit | Google Pay की लिमिट Kya है

  • जैसा की दोस्तों आप जानते है ! की Google Pay Upi Based ऐप है। जिसके कारण आप इसमें एक दिन में अधिक से अधिक 100000 तक का Transaction कर सकते है।
  • आप इसमें एक दिन में 10 Transaction अधिक नहीं कर पाते है। इन दोनों में से जो भी Limit आपकी पहले पूरी हो जाएगी ! उसके बाद आप उस दिन Google Pay का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
  • Google Pay में एक बार में आप सिर्फ 100000 तक की Transaction कर सकते है।

इन तीनों में से यदि कोई एक Limit आपको लगती है ! तो आप उस दिन Transaction नहीं कर सकते। दोस्तों यह Limit लगाना ही ऐसा कारण है ! जिसकी वजह से आप के बैंक में पैसे होते हुए ! आप Google Pay पर Transaction नहीं कर सकते। दोस्तों यह Gpay Daily Limit हर एक बैंक के लिए अलग अलग होती है। यह Upi कि Limit होती है।
ऊपर दिए गए ! 3 Limit को Npci ( National Payments Corporation Of India ) के द्वारा सेट किया गया है। लेकिन बैंक को अपनी अपनी Limit Set करने का अधिकार है।

Google Pay Bank Limit Kya Hai:

जैसे यदि कोई यूजर Axis Bank का इस्तेमाल करता है ! तो वह दिन में 100000 रुपये तक का Transaction कर सकता है। वहीं यदि कोई यूजर Bank Of Maharashtra का इस्तेमाल Google Play के लिए करता है ! तो वह केवल 25000 रुपये तक की Transaction कर सकता है। इसलिए हर एक बैंक की Limit अलग अलग होती है। कोनसे बैंक की Upi Limit कितनी है ! यह जानने के लिए निचे दिए गए Link पर Click करें। यहाँ पर आपको भारत के सरे बैंक की Upi Limit पता चल जाएगी।

Https://Support.Google.Com/Pay/India/Answer/9616021
तो दोस्तों आपको Google Pay की Limit देखने से पहले आपको उस बैंक की Limit चेक कर लेनी चाइये ! जिस बैंक में आपका Account है। इसी लिए आपको अपने बैंक की Upi Limit चेक कर लेनी चाइये।

Google Pay Request Limit Kya Hai:

दोस्तों यह तो हो गई यूजर के द्वारा किये जाने वाले ! Transaction की Limit लेकिन Gpay ने सामने वाले व्यक्ति से Money Request के लिए !  2000 रुपये की Limit लगाई है। यानी कि आप एक दिन में सामने वाले व्यक्ति से आप केवल 2000 रुपये तक की Request कर सकते है।

दोस्तों यह Limit केवल Google Pay के लागू नहीं होते ! जो भी Upi Based Application है। उन सब पर यह Limit लागू होती है ! जैसे की Phonepe, Paytm पर भी लागू होती है। यह ऐप भी Upi का इस्तेमाल करते है इसी कारण इनपर भी Upi कि Limit लागू होती है।

Conclusion :

दोस्तों मुझे आशा है ! की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। जिसकी मदद से आपको भी Gpay Limit का पता चला होगा। आपको केवल Gpay की नहीं ! बल्कि आपको अपने Bank की Upi Limit भी चेक करनी होती है।

दोस्तों यदि किसी और को भी Google Pay Limit के बारे में जानना है। उस व्यक्ति के साथ यह आर्टिकल जरूर शेयर करे। ताकि उसे भी Google Play इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत ना आये।

Leave a Reply

%d bloggers like this: