Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye | दोस्तों क्या आपके मोबाइल से फोटो या वीडियो डिलीट हो गया है | आप लोग वापस लाना चाहते हैं तो एक तरीका है | उसके जरिए आप लोग डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते हैं |
Delete Photo Recovery App
आपके मोबाइल में कोई भी फोटो यह वीडियो है | आप लोग डाउनलोड किए हैं या किसी ने आपके पास भेजा है या आप लोग कैमरे से फोटो को कैप्चर किए हैं | वह फोटो आपके मोबाइल से डिलीट हो गई है | जैसे कोई मोबाइल आपका लिया है या आप के गलती से मोबाइल की फोटो डिलीट हो गई है | अब आप लोग वापस लाना चाहते हैं | आप लोगों ने बहुत सारी वीडियो भी देखें आर्टिकल भी पढ़ें हैं | लेकिन आपके मोबाइल की डिलीट हुई फोटो वापस नहीं आ रही है |
तो दोस्तों आज मैं आपको एक बहुत बेहतरीन तरीका बताऊंगा | इस तरीके के थ्रू आप लोग अपने मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते हैं |
Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye
आज के टाइम में ज्यादातर सभी मोबाइल में Google Photos एप्लीकेशन रहती है | इस एप्लीकेशन के थ्रू आप लोग अपने मोबाइल से डिलीट हुई फोटो को बहुत आसानी से वापस ला सकते हैं | बस आपको कुछ सेटिंग करना होगा | वह सेटिंग को आप लोग एक्टिवेट कर लेंगे | तो डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर पाएंगे |
Google Photos App Download
अगर आपके मोबाइल में Google Photos एप्लीकेशन नहीं है | तो आप लोग सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है | और आपको यहां भी डाउनलोड लिंक मिल जाएगा | लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं |
फिर आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है |
गूगल फोटो से डिलीट हुई फोटो को कैसे रिकवर करें?
जब आप लोग मोबाइल लेते हैं | या आप लोग अभी Google Photos एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है | दोस्तों जो सेटिंग मैं आपको बताने जा रहा हूं | उसको आपको अपनी फोटो डिलीट होने का पहले करके रखना होगा | यहां पर आपको अपने gmail-login कर लेना है | और फिर आपको यहां पर बैकअप का ऑप्शन मिलेगा बैकअप ऑप्शन को ऑन कर देना है | दोस्तों आप लोग इतना कर देंगे तो आपका Daily बैकअप होता रहेगा और जैसे आप का बैकअप रहता है |
फिर आपके मोबाइल से फोटो डिलीट हो जाती है | तो आप लोग इस बैकअप को रिस्टोर करके | अपने मोबाइल की डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर सकते हैं | और जैसे आप लोग बैकअप नहीं लेकर रखते हैं और आपके मोबाइल से फोटो वीडियो डिलीट हो जाती है | तो Recover करने का कोई भी ऑप्शन नहीं रहता है |
तो दोस्तों इसी तरह आप लोग बहुत आसानी से अपने मोबाइल से गूगल फोटो से डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते हैं |
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | और यह आपको जानकारी ठीक लगी है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए | जिससे और लोगों को मदद मिल सके |
1 GB Data Only 8 Rs In Any Sim
धन्यवाद